संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भ की बारहखड़ी

 *🌞श्री जैन स्वाध्याय संघ अहमदाबाद-रतलाम🌞* •~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~• *🌞जिज्ञासा के मोती समाधान की चमक🌞* 🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞 *🌞क्रमांक- 311* *🌞भ उत्तरावली🌞* *1. शुभचंद्रजी ने किसे संयम में दृढ़ करने के लिये ज्ञानार्णव ग्रंथ की रचना की?* ➡️भर्तृहरि को *2. प्रवर्त्तमान अवसर्पिणी में अंतिम श्रुतकेवली अर्थात् चौदह पूर्वधर कौन हुए?* ➡️भद्रबाहु स्वामी *3. जिनदत्त श्रावक के मित्र का नाम क्या था?* ➡️भवदत्त *4. चार अथवा तीन प्रकार के आहार का जीवन पर्यन्त त्याग कौन-सा मरण कहलाता है?* ➡️भक्त परिज्ञा *5. भयभीत होकर दोष का सेवन करना कौन-सी प्रतिसेवना है?* ➡️भय प्रतिसेवना *6. सीताफल, इक्षुखण्ड आदि खाने से किस व्रत में अतिचार लगता है?* ➡️भोगोपभोग व्रत *7. परमात्मा आदिनाथ जी ने बहत्तर कलाएँ किसे सिखायी?* ➡️भरत को *8. आदिनाथ जी के काल में मंत्री का कार्य करने वाले किस कुल के कहलाते थे?* ➡️भोगकुल के *9. उग्रसेन राजा का अपर नाम क्या था?* ➡️भोजराज *10. जीव के आयुष्य को शास्त्रों में क्या कहा गया है?* ➡️भव स्थिति *11. कर्मभूमि का एक पर्यायवाची ?* ➡️भोगभूमि *12. मोदक प्रिय सुरुप कुमार के पिता का नाम ...