SMS
वेलेंटाई डे मुमकिन नहीं आसमान में चमकते तारों को छूना पर जिद में आकर कोशिश तो करूँगा ही, क्या पता मेरी मेहनत रंग लाये और चाँद मेरे दामन में गिर जाये आँखों की ज़बा नहीं फिर भी बोलती , खामोश हसरतो के राज खोलती , दिल के आइने में अक्स हे तुम्हारा . तुम मेरी बंदगी ,और क्या कहे इसके सिवा कि तू ही हे मेरी बंदगी आँखों में आंसू कि लकीर बन गई जो न सोचह था वो तस्वीर बन गई हमने तो यूँ ही रेतपर फिराई थी अंगुलिया गौर से देखा तो तुम्हारी तस्वीर बन गई दो कदम सब चलते है ,पर जिंदगी भर कोई साथ निभाता नहीं अगर रोकर भुलाई जाती यादें ,तो हंसकर कोई गम छुपाता नहीं A good friend like a computer Enter UR life Save U in their heart , Formet UR problems Shift U2 opportunities &Never delete U from memory! I asked god 4 a flower , he gave me a garden. Asked 4 a tree he gave me a forest Asked 4a river ,he gave me an occan , Asked 4 a friend, he gave me U. सायरी एक इबारत...