संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

युगलिक

 Topic;युगलिक🌹🌹 1️⃣युगलिक में   कितनी दृष्टि होती हैं 🅰️दो-सम्यक और मिथ्या दृष्टि होती है l 2️⃣उत्तर कुरुक्षेत्र में युगलिक रुप में शांतिनाथ जी ने कितने भव किए  🅰️1 3️⃣उत्तर कुरुक्षेत्र में युगलिक रुप में आदिनाथ जी ने कितने भव किए ? 🅰️दो -दूसरा और सातवां 4️⃣युगलिक मनुष्य मुझे राक्षस समझते थे। 🅰️अग्नि 5️⃣युगलिक का शॉपिंग मॉल कौन सा है? 🅰️कल्पवृक्ष 6️⃣योगलिक में कितनीलेश्या होती है l 🅰️योगलिक में चार-कृष्ण, नील, कापोत और तेजो लेश्या होती है l 7️⃣युगलिक में कितने योग होते है l 🅰️युगलिक में ग्यारह योग होते है l 8️⃣एक काल चक्र में एकांत युगलिक काल के कितने आरे होते हैं ⁉️ 🅰️एक कालचक्र में कुल 4 आरे। *अवसर्पिणी के दो आरे 1,2* *उत्सर्पिणी के भी दो आरे 6,5 9️⃣युगलिक में कौन सा संस्थान होता है l 🅰️युगलिक में समचतुरस्त्र  संस्थान होता है l 🔟563 भेद में युगलिक के कितनेभेद l 🅰️युगलिक के 172भेद l 1️⃣1️⃣युगलिक में कौन सा संहनन  होता हैंl 🅰️युगलिक में वज्ररुषभनाराच संहनन l 1️⃣2️⃣युगलिक कितने-वेदनीय, कषाय  होते हैं  🅰️युगलिक तीन-वेदनीय, कषाय  ...