वाद्य यंत्र
.
Topic -::- वाद्य यंत्र
🥁🪘🎷🎺🪗🎸
नंदिघोसेणं - नन्दिघोष दो अर्थ-चार प्रकार के वाद्यों की एक साथ होने वाली ध्वनिया
1️⃣ ऊँची और गंभीर ध्वनि वाला एक वाद्य जो कल्पवासी और ज्योतिष्क, व्यंतर और भवनवासी देव भी इसे मांगलिक अवसरों पर बजाते हैं ..!!!
🆗 घंट / घंटा ।
कौशाम्बीपति संगीतज्ञ महाराज उदयन वे क्या बजातेथे
वीणा
महाराज उदयन की दिव्य वीणा ‘मंजुघोषा’ थी व
2️⃣ एक ठोस वाद्य यंत्र जो लकड़ी का बना होता है और गुजरात के रास नृत्य में प्रमुख भूमिका निभाता है..!!
🆗 डांडिया ।
3️⃣ ____ _____ ताल बजावत, वलिया जिन करधारी। जननी घर माता ने सोंपी, एणि परे वचन उच्चारी ...!!!
(स्नात्र पूजा)
🆗 भेरी भूगल ।
4️⃣ बंदर नचाने वाले अक्सर इसका उपयोग करते हैं..!!!
🆗 डमरू अथवा डुगडुगी।
5️⃣ वागे छे ______ ख़ुशी नी, सिद्धार्थ ने आंगणिये...!!!
🆗 शहनाई ।
6️⃣ नारदजी के गले में यह वाद्य यंत्र सदा रहता है..!!
🆗 एकतारा ।
7️⃣ हिन्दू परम्परा की मान्यताओं के हिसाब से लंका के राजा श्री रावण ने इसका आविष्कार किया था..!!!
🆗 रावण हत्था ।
8️⃣ माता सरस्वती जी के हाथों में होती है..!!
🆗 वीणा ।
9️⃣ ऊर्ध्वलोक का आकार किस वाद्य यंत्र के आकार जैसा बताया गया है..!!!
🆗 मृदंग ।
🔟 _____ के भीतर पोल..!!
(एक मुहावरा)
🆗 ढोल ।
1️⃣1️⃣ भारतीय संगीत में प्रयोग होने वाला एक तालवाद्य जिसके अंतिम दो अक्षर *बला* है..!!!
🆗 तबला ।
1️⃣2️⃣ तीर्थंकर आदि महान् पुण्याधिकारी मुनियों को आहार देने के समय होने वाले पाँच आश्चर्य में से एक..!!
🆗 देव दुंदुभी ।
1️⃣3️⃣ जीत के विलोम शब्द से शुरु एक वाद्य यंत्र..!!
🆗 हारमोनियम ।
1️⃣4️⃣ इसकी प्रचण्ड ध्वनि से पद्मनाभ राजा की सेना का एक तिहाई भाग हतोत्साहित व त्रस्त होकर चारों दिशाओं में पलायन हो गया..!!!
🆗 शंख ।
1️⃣5️⃣ मुख्यतः भक्ति गायन में प्रयुक्त होता है। उत्तर भारत मे इसे करताल और खरताल के नाम से भी जाना जाता है..!!!
🆗 मंजीरा ।
1️⃣6️⃣ रंगीन नहीं है पर अंतिम दो अक्षर *रंगी* है..!!!
🆗 सारंगी ।
1️⃣7️⃣ जो कूकर में भी बजती है,खेल के मैदान में भी बजती है...!!!
🆗 सीटी ।
1️⃣8️⃣ गुण सुंदरी जी (श्रीपाल रास) किस वाद्य यंत्र से जुड़ी हुई थी..!!!
🆗 वीणा ।
1️⃣9️⃣ नटराज देव से जुड़ा एक वाद्य यंत्र..!!!
🆗 डमरू ।
2️⃣0️⃣ यह प्रिय व्यक्ति को पुकारने का वाद्य है...जो श्री कृष्ण जी से जुड़ा है..!!!
🆗 बाँसुरी ।
बांसुरी में तीन गुण है...
पहला-
बांसुरी में गांठ नहीं है,
जो संकेत है कि अपने अंदर किसी भी प्रकार की गांठ मत रखो,
यानि मन में बदले की भावना मत रखो ।
दूसरा गुण-
बिना बजाये ये बजती नहीं है,
मानो ये बता रही है कि जब तक आवश्यक नही हो, ना बोलें ।
और तीसरा-
जब भी बजती है, मधुर ही बजती है ।
अर्थात जब भी बोलो....... मीठा ही बोलो ।🙏🏻
श्री कृष्ण ने द्वारिका नगरी में क्या बजवाई, जिससे नगर निवासियों के समस्त रोग दूर हो गए।
भेरी
घर की खिड़की, दरवाजे, सभी छोटे छिद्र तक बंद करवा दिए । अब वह जोर से नगाड़ा बजाये तो उस नगाड़े की ध्वनि बाहर आएगी या नहीं ? किसने किससे कहा
केशीमुनि ने परदेशी राजा से
भगवान की देशना मालकोश (प्रधान राग)में होती हैं
देवो द्वारा साथ में क्या बजाया जाता हैं?
वीणा ,बांसुरी आदि विविध वाद्य
मदारी बजाते है
डुगडुगी
आठवे देवलोक में घंटा बजाने वाला.कौन है
लघुपराक्रम देव। है ।
सातवें देवलोक मे घण्टा वादन कौन करते हैं
हरिणगमैषी देव करते है।
होली में बजता हूँ।
चंग
बाजे वाले जो मांगलिक अवसर पर कौन सा वाद्य
बजाते हैं
तुरही
नौबत से कुछ बड़े आकार का इसको युद्ध के वाद्य
यंत्रों के साथ बहुत बजाया जाता है, ढोल का साथी
नगाड़ा
श्री अष्टापद महातीर्थ पर रावण वीणा का तार टूट गया, किन्तु हो रही जिन भक्ति में खलल ना पड़े, इसलिए अपने किससे वीणा का तार जोड़कर
जांघ की नस
एक पांडव का नाम एक वाद्य का नाम
नकुल, नकुली
श्रेणिक ने शस्त्रागार में से 'विजय की भेरी' --- उठाई और बाहर निकला
भंभा
हिंदू पूजा में इसको बजना शुभ माना जाता है
समुंदर से प्राप्त होता है।
शंख
कौन से इन्द्र ऋद्धि-वैभव के साथ तुमुल वाद्यध्वनिपूर्वक भगवान् तीर्थंकर का अभिषेक करते हैं
अच्युतेन्द्र द्वारा अभिषेक
वाद्यध्वनि उत्पन्न करनेवाले कल्पवृक्ष।*
त्रुटितांग
21 प्रकार की भगवान की पूजा में एक
वाद्य यंत्र
विवाह में बजाया जाने वाला वाद्य
शहनाई
वाद्य बजाने वाले को क्या कहते है
वादक
🎼1️⃣ मैं एकदम सीधी हूँ ,ना मेरे अंदर कोई गाँठ है और ना ही कोई मोड़ या घुमाव। मैं अंदर से खोखली हूँ और उसी खोखलेपन से मेरा सारा अहंकार निकल गया है..!!
🥁🆗 बाँसुरी ।
🎼2️⃣ अष्टापद तीर्थ पर श्री रावण क्या बजाकर प्रभु भक्ति करते थे??
🔔🆗 वीणा ।
🎼3️⃣ मैं अपने नाम में *नाई* लेकर बैठी हुं..!!
🎸🆗 शहनाई ।
🎼4️⃣ श्री नाकोड़ा जी में स्थित भैरव दादा के हाथ में कौनसा वाद्य यंत्र है..!!!
🪗🆗 डमरू ।
🎼5️⃣ वाद्य यंत्र नहीं है फिर भी बजती है..!!!
👏🆗 ताली ।
🎼6️⃣ प्रवीणा ने एक ⭐ गिरते हुए देखा..!!
वाद्ययंत्र के नाम लिखिए
🎺🆗 वीणा / एकतारा ।
🎼7️⃣ एक वायु प्रवाह से काम करने वाला वाद्य यन्त्र । सपेरे मुख्यतः इस यन्त्र को बजाते हैं..!!
🪘🆗 बीन अथवा पुंगी।
🎼8️⃣ सरस्वती जी के एक नाम में एक वाद्य यंत्र भी आता है.. दोनों नाम बताएं..!!
🎷🆗 वीणावादिनी / वीणा ।
🎼9️⃣ श्री कृष्ण के धनुष के नाम में एक मात्रा लगाने से एक वाद्य यंत्र का नाम हो जायेगा..!!
🪕🆗 सारंग / सारंगी ।
🎼🔟 मध्यलोक झालर के समान तो ऊर्ध्वलोक किसके समान??
🥁🆗 मृदंग / पखावज ।
🎼1️⃣1️⃣ स्कूल का एक वाद्य यंत्र जो बजते ही बच्चों के चेहर पर मुस्कान आ जाती है..!!
🪗🆗 घंटी / bell.
🎼1️⃣2️⃣ गरबा का पार्टनर..!!
🎹🆗 डांडिया ।
🎼1️⃣3️⃣ एक चिन्ह भी,एक वाद्य यंत्र भी...!!
🐚🆗 शंख ।
🎺1️⃣4️⃣ एक दर्शन का उपकरण भी,एक वाद्य यंत्र भी..!!!
🔔🆗 घंट ।
🪘1️⃣5️⃣ तानसेन जी के प्रथम दो अक्षर से शुरु एक वाद्य यंत्र..!!!
🎷🆗 तानपुरा ।
🎼1️⃣6️⃣ ढोलीडा _____ रे वगाढ मारे प्रभु ना गीत गावा छे...!!!
🥁🆗 ढोल ।
🎼1️⃣7️⃣ एक तार जो *C* से जुड़ गया..!!!
🪗🆗 सितार ।
🎼1️⃣8️⃣ एक दर्शन के उपकरण से तथा एक वाद्ययंत्र से शुरु एक देव का नाम...!!!
🎸🆗 घंटाकर्ण महावीर जी / घंटा ।
🎼1️⃣9️⃣ हरेक पूजा पश्चात मुझे बजाते हो..!!!
🥁🆗 थाली (सत्ताइस बार)
🪘2️⃣0️⃣ *TC* को उल्टा करो और एक वाद्ययंत्र को पाओ..!!!
🪘🆗 सीटी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें