कुंडलपुर तीर्थ

1⃣कुंडलपुर तीर्थ  में वीर जी के कितने चातुर्मास हुए

🅰️3,पहला, सातवां और नौवां चातुर्मास किया


2⃣कुण्डलपुर जैन तीर्थ स्थल किस जिला में है

🅰️नालन्दा जिला में


3⃣कुण्डलपुर का प्राचीन नाम क्या था


🅰️गुरूवर (गुब्बर) ग्राम था


4⃣ किस चातुर्मास  के समय में भगवान महावीर ने इस गाँव की परिक्रमा की थी।


🅰️प्रथम चातुर्मास



5⃣आज कितने  जिनालय ही प्रसिद्ध हैं

🅰️दो, नया पुराना

6⃣संवत् 1964 ई. में यहाँ कुल छोटे-छोटे कितने   जिनालय थे, 

🅰️16


7⃣पहाड़ और तलहटी में लगभग 500 वर्ष पूर्व के कितने जिन मंदिर हैं


🅰️73/63 जिन मंदिर हैं


8⃣यहां एक सरोवर हैं ,जिसका नाम क्या है

🅰️वर्धमान


9⃣यहां के इस नये मंदिर में मूलनायक किस प्रतिमा स्थापित है।


🅰️भगवान ऋषभदेवस्थ

यह प्रतिमा करीब दो हजार वर्ष पुरानी प्रतिमा में ऋषभदेव के माथे पर इनकी माता मरुदेवी तथा जटा प्रदर्शित है।


1⃣0⃣ऋषभदेव की मूर्ति कितनी ऊंची हैं

🅰️15 फिट



1⃣1⃣यहां पुराने जिनालय की पावन भूमि पर  किस का जन्म हुआ

🅰️गणधर गौतम स्वामी का जन्म हुआ


1⃣2⃣चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन कुण्डलपुर नगर में राजा सिद्धार्थ और रानी त्रिशला के पुत्ररत्न के रूप मे  किसनेजन्म लिया


🅰️बालक महावीर ने जन्म लिया

1⃣3⃣कुण्डलपुर जैन धर्मावलंबियों का करीब कितने साल पुराना ऐतिहासिक तीर्थ स्थल है।

🅰️2500



1⃣4⃣इस स्थान को किस के नाम से भी जाना जाता है।


🅰️सिद्धक्षेत्र


1⃣5⃣एक बार कौन अपनी सेना सहित बड़े बाबा की मूर्ति तोड़ने आया था

🅰️औरंगजेब

1⃣6⃣औरंगजेब ने जब आदिश्वर बाबा के अंगूठे पर प्रहार किया तो क्या निकला

🅰️दूध की धार


1⃣7⃣औरंगजेब सेना के साथ दोबारा मूर्ति तोड़ने के लिए आया तो    किस  ने उन पर हमला कर दिया।

🅰️मधुमक्खियों


  1⃣8⃣ यह किस केवली की निर्वाण भूमि होना

श्रीधर


1⃣9⃣इस इलाके की पहाडियां कुंडली आकार में होने के कारण पहले इसका नाम क्या था


🅰️कुंडलगिरी


2⃣0⃣यह किस  राज्य में है

🅰️मध्यप्रदेश

,2⃣1⃣ यहां  वीर के किस रिश्ते दार ने सर्व प्रथम दीक्षा ली

🅰️जमाली जी ने














टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16