संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ध की बारहखड़ी

*🔹ध उत्तरावली🔹* *1. श्रेणिक राजा की रानी दुर्गंधा का पूर्व भव में क्या नाम था ?* ▶️धनश्री *2. शोभनमुनि के भ्राता का क्या नाम था?* ▶️धनपाल *3. सिद्धर्षि गणि ने गृहस्थावस्था में किस सेठ के घर नौकरी की थी?* ▶️धनसेठ के *4. चिलाती पुत्र ने किस सेठ के घर पर डाका डाला था?* ▶️धन श्रेष्ठि के *5. भुवनतिलक राजकुमार के पिता का क्या नाम था ?* ▶️धनद राजा *6. अच्वंकारीभट्टा किसकी पुत्री थी?* ▶️धन्ना सेठ की *7. आर्द्रकुमार की सास का क्या नाम था?* ▶️धनवती *8. किस आचार्य से प्रतिबोध प्राप्त कर सुव्रत सेठ ने ग्यारह व्रत स्वीकार किये?* ▶️धर्मघोष आचार्य से *9. हरितिलक राजा के पुत्र विक्रमपुर ने रोग को उपशांत करने के लिये किस यक्ष को सौ भैंसों का बलिदान करने की मानता मानी?* ▶️धनंजय को *10. किस कवि को परमार्हत् की उपाधि प्राप्त हुई?* ▶️धनपाल *11. द्वारिका नगरी का कौनसा वैद्य मृत्यु को प्राप्त कर अप्रतिष्ठान नरकावास में उत्पन्न हुआ?* ▶️धनवंतरी *12. शालिभद्र की पूर्व भव की माता का क्या नाम था ?* ▶️धन्या *🌞श्री जैन स्वाध्याय संघ अहमदाबाद-रतलाम🌞* •~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~• *🌞जिज्ञासा के मोती समाधान की चमक🌞*

विहरमान

आयारो न मोत्तव्वो' शब्द साधु  जी कब बोलते है ? - जैन धर्म में विहरमान तीर्थंकर कि संख्या 20 मानी गई है। ये वर्तमान अरिहंत है, जब भी हम नवकार महामंत्र बोलते है, तब हम सबसे पहले इन्ही विरहमान तीर्थंकरो को नमस्कार करते है। जब हम कहते है,णमो अरिहंताणं तब हम अरिहंत भगवान को नमस्कार करते है, क्योकि भगवान महावीर तो निवार्ण प्राप्त कर सिद्ध हो गये है, और वह णमो सिद्धाणं में ध्याये जाते है। श्री सिंमधर स्वामी जी विहरमान का अर्थ होता है विराजमान अर्थात्‌ जो वर्तमान में मौजूद है, जैन धर्म के 20 विहरमान तीर्थंकर इस समय महाविदेह क्षेत्र में विचरण कर रहे है, सीमंधर स्वामी जी जंबूद्वीप के इस महाविदेह क्षेत्र में प्रथम तीर्थंकर है। जब भी हम कोई उपवास करते है, तब हम 'श्री सिंमधर स्वामी' जी कि आज्ञा लेते है, क्यो? क्योकि वह अरिहंत भगवान है, जो इस समय महाविदेह क्षेत्र में विचरण कर रहे है । क्योकि इस संसार में धर्म का लोप कभी भी नही होता । इसलिए महाविदेह क्षेत्र में सदा चौथे आरे के समय जैसी व्यवस्था रहती है और सदैव यहाँ पर तीर्थंकर महाप्रभु विराजमान होते है । अतः अरिहंत प्रभु सदैव महाविदेह क्ष

त की बारहखड़ी

 *🌞श्री जैन स्वाध्याय संघ अहमदाबाद-रतलाम🌞* •~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~• *🌞जिज्ञासा के मोती समाधान की चमक🌞* 🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞 *🌞क्रमांक- 249* *🌞त उत्तरावली🌞* *1. गलत नाप/तोल करने वाला जीव प्रायः किस आयुष्य का बंध करता है?* ▶️तिर्यंच आयुष्य का *2. किसकी पालखी को शिबिका कहा जाता है?* ▶️तीर्थंकर की *3. बाहुबली किस राज्य का अधिपति था?* ▶️तक्षशिला का *4. वह कौनसी गति है जिसमें एकेन्द्रिय, द्वीन्द्रिय, त्रीन्द्रिय, चतुरिन्द्रिय एवं पंचेन्द्रिय, ये पांच प्रकार के जीव पाये जाते हैं?* ▶️तिर्यंच गति *5. अक्षर श्रुतज्ञान कितने प्रकार का कहा गया है?* ▶️तीन *6. वसु आचार्य के एक शिष्य का नाम बताओ जो निन्हव कहलाया ?* ▶️तिष्यगुप्त *7. सुभुम चक्रवर्ती की माता का क्या नाम था?* ▶️तारा *8. किस ज्योतिष्क देव का उत्कृष्ट आयुष्य पल्योपम का चौथा भाग है?* ▶️तारा *9. देवर्द्धिगणि क्षमाश्रमण ने जिनवाणी को किन पत्रों में लिपिबद्ध करवाया?* ▶️ताडपत्रों में *10. तामली तापस किस नगर का निवासी था?* ▶️ताम्रलिप्ति *11. श्रेणिक की मृत्यु किस विष से हुई?* ▶️तालपुट *12. च वर्ग का उच्चारण स्थान कौनसा है?* ▶️तालु *13. जिसका