संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ब की बारहखड़ी

  * 💧ब उत्तरावली💧 * * 1. सोमप्रभ राजा के पिता का क्या नाम था ? * ▶️बाहुबली * 2. भगवान महावीर ने किस स्वप्न के द्वारा बताया कि आने वाले साधु शिथिलाचारी होंगे? * ▶️बंदर की चंचलता * 3. सम्मेतशिखर पर कितनी टूँकें विद्यमान हैं? * ▶️बीस * 4. वज्रायुध चक्रवर्ती ने कितने मास तक चौविहार उपवास किये ? * ▶️बारह * 5. पांडवों ने पालीताणा का कौनसा उद्धार करवाया ? * ▶️बारहवां * 6. चरवला कितने अंगुल प्रमाण कहा गया है? * ▶️बत्तीस * 7. अशकट पिता ने पूर्व भव में जो ज्ञानावरणीय कर्म निकाचित किया था, वह कितने वर्षों के अनवरत श्रम से नष्ट हुआ? * ▶️बारह * 8. वादिराज ने पार्श्वनाथ चरित्र में पार्श्व प्रभु की माता का क्या नाम लिखा है? * ▶️ब्रह्मदत्ता * 9. सुधर्मास्वामी बिना केवली अवस्था में कितने वर्षों तक संघ नायक के पद पर रहे? * ▶️बारह * 10. दीक्षा के कितने वर्षों के बाद जम्बू स्वामी केवली बने ? * ▶️बीस * 11. धन-परिजन में मूर्च्छित होकर मरना कौनसा मरण है? * ▶️बालमरण * 12. गणधर प्रवर कितने गुणों से शोभित होते हैं? * ▶️बावन * 13. मृगापुत्र का मूल नाम क्या था? * ▶️बलश्री *🌞श्री ज...