क्ष की बारहखड़ी
*🌞श्री जैन स्वाध्याय संघ अहमदाबाद-रतलाम🌞* •~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~• *🌞जिज्ञासा के मोती समाधान की चमक🌞* 🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞 *🌞क्रमांक- 410* *26. प्रतिक्रमण में किस कारण से चार लोगस्स का एक कायोत्सर्ग किया जाता है?* ▶️क्षुद्रोपद्रव निवारणार्थ *27. आहार संज्ञा किस वेदनीय कर्म का प्रतिफल है?* ▶️क्षुधावेदनीय का *28. तैवीस तीर्थंकरों का प्रथम पारणा किस द्रव्य से संपन्न हुआ?* ▶️क्षीर (परमान्न) से *29. वेदनीय कर्म के उदय से होने वाला एक परीषह ?* ▶️क्षुधा *30. धातकी खण्ड पश्चिम ऐरावत चौबीसी के 14 वें भगवान का नाम क्या है?* ▶️क्षेत्राधिप *31. उत्कृष्ट काल में हुए धातकी खण्ड के पूर्वार्ध महाविदेह के एक तीर्थंकर का नाम बताओ?* ▶️क्षेमंकर *32. बारहवें, तेरहवें एवं चौदहवें गुणस्थानक में जीव के कैसे भाव होते हैं?* ▶️क्षायिक *33. कुरगडु मुनि को किस कर्म का तीव्र उदय था?* ▶️क्षुधा वेदनीय का *34. बारहवें गुणस्थानक का क्या नाम है?* ▶️क्षीणमोह *35. पांच प्रकार के ज्ञानों में प्रथम चार ज्ञान क्या कहलाते हैं?* ▶️क्षायोपशमिक *36. पांचवें केवलज्ञान को क्या कहते हैं?* ▶️क्षायिक *37. योगदर्शन के अनुसार च...