मेरी क्लास में हो चुके प्रश्न २
,🌻पार्श्व नाथ कुछ नए कुछ पुराने प्रसंग🌻
: 🌺हे भगवान्! आपके इस विषहर मन्त्र की बात तो दूर रहे, मात्र आपको प्रणाम करना भी बहुत फल देने वाला होता है ! 🌺
1️⃣अभयदेव सूरि ने स्तंभन पार्श्व*
*प्रकट करने के लिये मेरी रचना *
*की।*
🅰️ जयतिहुयण स्त्रोत्र
2️⃣शंखेश्वर पार्श्व प्रभु की उपासना द्वारा किस राजा को कोढ रोग से मुक्त किया, उसी राजा ने शंखेश्वर तीर्थ का उद्धार कराया !
🅰️दुर्जनशल्य राजा
3️⃣किस के साथ पार्श्व नाथ जी का युद्ध हुआ
🅰️यवनराज
4️⃣यह घी व्यवसायी के नाम से पार्श्वनाथ को "क्या कहा जाने लगा। 108 पारस नाथ में से एक
🅰️घिया पार्श्वनाथ"
5️⃣अष्टांगिक मार्ग का आविष्कार किया, उसमें किस का समावेश किया गया है।'
🅰️चातुर्याम
6️⃣पार्श्वनाथ जी परिनिर्वाण को प्राप्त किया | इनके कितने वर्ष पश्चात् भगवान महावीर का जन्म हुआ।
🅰️१७८/178
7️⃣पार्श्व प्रभु के जीवन चरित्र के आधार पर एक ऐसे व्यक्ति का नाम बताइये जिसके नाम में हिन्दू साधुओं के लिए बने एक स्थान का नाम आता हैं ⁉️
🅰️कमठ
8️⃣शाक्य प्रदेश में पार्श्व प्रभु का विहार हुआ था आज यह शाक्य प्रदेश कँहा हैं
🅰️शाक्य भूमि नेपाल की उपत्यका में है।
9️⃣किसने केशी मुनि को आचार्यपद पर नियुक्त किया
🅰️भगवान पार्श्वनाथ के तीसरे पट्टधर आर्य समुद्रसूरि जी ने
🔟भगवान पार्श्वनाथ के दूसरे गणधर कौन थे
🅰️आर्य घोष जी
1️⃣1️⃣चौथे भव में पार्श्वनाथ जी के माता का नाम क्या था
🅰️कनकतालिका जी
1️⃣2️⃣किरण वेग जी किन गुफाओं मे ध्यान कर रहे थे
🅰️हिमगिरि गुफा में
1️⃣3️⃣वज्रनाभ जी के भव मेँ किन मुनि के पास दीक्षा अंगीकार की।
🅰️मुनि क्षेमंकर
1️⃣4️⃣किस भव मे पार्श्वनाथ जी चक्रवर्ती बने
🅰️8 वे भव में सुवर्ण बाहु/कनक बाहु जी
1️⃣5️⃣पार्श्वनाथ जी किस नगरी में पधारे।जँहा 'कमठ' तापस के जीव का उपद्रव हुआ
🅰️शिवपुरी नगरी में
1️⃣6️⃣मरुभूति जी की पत्नी का नाम क्या था
🅰️वसुंधरा जी
1️⃣7️⃣शिलाघात से मरते समय क्या आ जाने से मरुभूति पशु योनि में चला गया
🅰️आर्त ध्यान से
1️⃣8️⃣किरण वेग के भव में उनकी नगरी का नाम क्या था
🅰️तिलक नगरी
1️⃣9️⃣किरण वेग के भव में उनके पास कौन सी विद्या थी
🅰️आकाश गामिनी
2️⃣0️⃣दो तीर्थंकर जी के 6 भव के मिलते जुलते नाम थे
पहले दो अक्षर जो एक से थे वो क्या थे
🅰️वज्र (आदी नाथ जी ,और पार्श्व नाथ जी)
2️⃣1️⃣वज्रनाभ के समय कमठ का जीव किस रूप में पैदा हुआ था
🅰️कुरंग नाम का भील
(आशा है आपको क्लास पसंद आई होगी)
*सुन गीत पंछियो का संग गुनगुनाती हैं फिजा रंग-बिरंगे फूलों से होता प्रतीत खूबसूरत ये समां*
*उत्तर आपके पाकर आता हैं प्रश्नोत्तरी का मजा*
*आपका यूँ प्रफुल्लित मन से से हिस्सा लेना देता है पाठशाला का रँग जमा*
स्त्री तीर्थंकर*
*आये हो आप क्लास में ,स्वागत श्रीमती श्रीमान*
* *ज्ञान के हो आप आगार*
*प्रतिभा छुपी हुई है सबमें, करो उजागर,*
*अथाह ज्ञान, गुण, शौर्य समाहित, तुम हो सागर।*
🌹🌹🌹🌹🌹
*स्त्री तीर्थंकर*
1️⃣स्त्री आदि से कितने सिद्ध होते हैं
🅰️20
2️⃣. स्त्री तीर्थकर होना एक क्या है ।
🅰️आश्चर्य
3️⃣ कितनीअवसर्पिणी उत्सर्पिणी काल बीतने पर यह आश्चर्य होता है।
,🅰️अनन्त
4️⃣. स्त्री तीर्थकर भरत एरावत में ही होते हैं, किस क्षेत्र में नहीं होती।
🅰️महाविदेह
,5️⃣. स्त्री तीर्थंकर क्या ही रहते हैं ।
🅰️अविवाहित बाल ब्रह्मचारी
6️⃣. जिस समय भरत क्षेत्र में मल्लीनाथजी 19 तीर्थकर हुए थे, उसी समय एरावत क्षेत्र में किस नाम के 19वें तीर्थकर हुए थे।
🅰️मरुदेवाजी
7️⃣. स्त्री तीर्थंकर रात्रि में साध्वियों के साथ चले जाते हैं, दिन में किन के साथ रहते हैं
,🅰️गणधरों जी
8️⃣. स्त्री तीर्थंकर का कौन सा वस्त्र जीवनपर्यन्त रहता है।
🅰️देव दुष्य
,9️⃣. स्त्री तीर्थंकर एक समय मे कितने से अधिक नहीं होते हैं।
🅰️दो
🔟. स्त्री तीर्थकर पिछले भव में नियमा क्या होने से स्त्री वेद बनता है।
🅰️मायाकृत
1️⃣1️⃣. स्त्री तीर्थंकर का छद्मस्थ काल थोड़ा अधिक क्या रहता है।
🅰️केवलज्ञान काल
1️⃣2️⃣. स्त्री तीर्थंकर अवसर्पिणी काल में ही होते हैं,------ में नहीं ।
🅰️उत्सर्पिणी
1️⃣3️⃣स्त्री तीर्थंकर निरंतर दो समय तक क्या हो सकते हैं, अधिक नहीं।
🅰️सिद्ध
1️⃣4️⃣मल्लि नाथ जी के शासन में क्या आश्चर्य घटित हुआ
🅰️असंयत की पूजा
1️⃣5️⃣. स्त्री तीर्थंकर अभी तक कितनी हो चुके है। और भविष्य में भी कितनीहोंगे ।
,,🅰️अनन्त
1️⃣6️⃣. स्त्री तीर्थंकर की आगत 33 की होती है, यह हमेशा कँहा से ही आते हैं। -
🅰️वैमानिक देव
1️⃣7️⃣. स्त्री तीर्थंकर में 5 समुद्घात होते हैं किस को छोड़कर
🅰️आहारक और केवली समुद्घात को छोड़कर) ।
,,1️⃣8️⃣63, श्लाघनीय पुरुषो में से मात्र एक तीर्थकर ही क्या पा सकती है।
🅰️स्त्री पदवी
.1️⃣9️⃣ स्त्री तीर्थंकर का गृहस्थ पर्याय में कम और कौन सी पर्याय ज्यादा होती है।
🅰️संयम
,2️⃣0️⃣. स्त्री तीर्थंकर का उपदेश क्या प्रधान होता है ।
🅰️पुरुष
18. स्त्री तीर्थकर को दीक्षा लेते, उसी दिन या एक-दो दिन में केवलज्ञान हो जाता है।
2️⃣1️⃣स्त्री तीर्थंकर का मुक्तिप्राप्ति का उत्कृष्ट कितना है।
🅰️अनंत काल
2️⃣2️⃣स्त्री तीर्थंकर नहीं होती यह किस की मान्यता हैं
🅰️दिगम्बर
2️⃣2️⃣तीर्थंकर में स्त्री तीर्थंकर के अगले भगवान कौन हे❓
🅰️देवकी जी 11 वे तीर्थंकर
**काश हाथ में होता तो* *आसमान देने को मन करता है*
*सिर झुक झुक कर जाता है* *इतना मान देने को मन करता है*
*आपने तो बंजर जमीन में चंदन उगा दिए*🌹🌹
*आपकी इस अदा पर दिलो जान देने का मन करता है*
किसी औऱ को भी आये है पसंद सवाल जबाब तो निसंकोच बता दीजिए,
ऐसे ही स्नेह अपना जता दीजिए
वृषभ
1️⃣शरीर की एक शुभ संरचनाकिसी औऱ को भी आये है पसंद सवाल जबाब तो निसंकोच बता दीजिए,
ऐसे ही स्नेह अपना जता दीजिए
वृषभ
1️⃣शरीर की एक शुभ संरचना
🅰️ऋषभ नाराच
2️⃣वृषभ का रूप धारण कर परमात्मा का अभिषेक कौन करते हैं
🅰️. इंद्र महाराजा।
🅰️ऋषभ नाराच
2️⃣वृषभ का रूप धारण कर परमात्मा का अभिषेक कौन करते हैं
🅰️. इंद्र महाराजा।
3️⃣जहाँ ऋषभदेव का नाम है, वहां महादेव का नाम रख दो, जहां विनीता का नाम है, वहां अवंति का और जहां भरत का नाम है वहां मेरा नाम रख दो किसने किससे कहा
🅰️राजा भोज ने। धनपाल कवि जी से
4️⃣भरत जी ने ऋषभकूट के किस भाग पर अपना नाम लिखा
🅰️मध्य भाग
5️⃣ब्राह्मण ऋषभदत्त की भार्या किस गोत्रीया ब्राह्मणी देवानन्दा जी थी
🅰️जालन्धर
6️⃣भगवान श्री ऋषभदेव ने वज्रनाभ के भव में (महाविदेह में ) कितने बोल की आराधना करके तीर्थंकर नाम गोत्र का उपार्जन किया
🅰️20
7️⃣कवि ऋषभ दास जी ने किस मन्दिर की स्तुति गायी
🅰️रणक पुर
8️⃣किनके उपदेश से सेठ मेघजी आदि ने मेवाड़ के देलवाडा में ऋषभदेव का मंदिर बनवाया था।
🅰️आचार्य ज्ञानसागरसूरिजी
9️⃣ऋषभदेवजी की जो आठ वंश परम्परा मोक्ष में गयी, उनमें से छट्ठी परम्परा में कौन मोक्ष में गये?*
🅰️तेजवीर्य
1️⃣0️⃣चक्रवर्ती किस रत्न से ऋषभदत्त पर्वत पर अपना नाम अंकित करते हैं?*
🅰️कांकिणी रत्न से
1️⃣1️⃣कितने विहरमानो के लाँछन ऋषभ है
🅰️4, सीमंधर स्वामी, वज्र धर स्वामी, चन्द्रानन स्वामी
और ,वीर सेन स्वामी जी
1️⃣2️⃣एक बैल का नाम +एक सूत्र
🅰️नन्दी सूत्र
1️⃣3️⃣ उत्तराध्ययन का सत्ताईसवां अध्ययन 'खलुंकीय' (दुष्ट बैल) में "खलुंक" शब्द से किसे उपमित किया गया है??
🅰️ अविनित और उद्दंड शिष्य को ।
1️⃣4️⃣एक वर्षभ का बल कितने सुभटों के तुल्य होता हैं
🅰️12
,1️⃣5️⃣वृषभ का नाम क्या है ~????
🅰️. जंगम काय।
1️⃣6️⃣वृषभ को कितने ज्ञान हो सकते हैं~????
🅰️. तीन ~ मती , श्रुत अवधि
1️⃣7️⃣ऋषभानन विहरमान की मां का नाम
🅰️वीरसेना जी
1️⃣8️⃣कम्बल और संबल किसके बैल थे
🅰️ जिनदास सेठ जी के।
1️⃣9️⃣धवल बैल किसके पुर्व भव का नाम था
🅰️शुलपाणी यक्ष जी का पूर्व भव में नाम था
,2️⃣0️⃣ वृषभ पुर किस देश की राजधानी रही
,🅰️मगध
2️⃣1️⃣तीस शुभ स्वप्न में वृषभ कौन से नंबर का स्वप्न हैं
🅰️13
🕉अंजू से इस अंजुमन(आप जैसे सितारों की महफिल ) में
किंचित भी गर गुस्ताखी हो हुई।
अल्प ज्ञानी हूँ मै, कि अज्ञान से ज्ञान की विराधना हो हुई ।।,
करबद्ध🙏🏻 माफ़ी चाहती हूं ।
माफ करेंगे अवश्य ये विश्वास रखती हूँ।।
माफ करना प्रबुद्ध जन,
माफ करना सभी सुधि जन।
निकाल सकते हो त्रुटि बुरा नहीं मानूँगी
अबोध हूँ इस क्षेत्र में
ऐसे ही तो सीख पाऊँ गी
औऱ आप लोगों जैसी गुणी बन पाऊँगी
चक्रवर्ती के चौदह रत्न
1️⃣चक्रवर्ती के चौदह रत्नों में कितने एकेन्द्रिय रत्न है
🅰️प्रथम सात एकेन्द्रिय
2️⃣हस्तरेखा आदि(सामुद्रिक) , ज्ञान किस रत्न के पास होता हैं
🅰️पुरोहितरत्न
3️⃣स्त्री रत्न वैताढ्य पर्वत की किस श्रेणी के स्वामी विद्याधर की पुत्री होती है।
🅰️उत्तर श्रेणी के स्वामी विद्याधर की पुत्री होती है
5️⃣चक्रवर्ती के चौदह रत्नों में कितने पंचेन्द्रिय रत्न है
🅰️ अन्तिम सात पंचेन्द्रिय
6️⃣कौन सा रत्न चर्मरत्न को पृथ्वी के आकार का बना देता हैं
🅰️गाथापति रत्न
7️⃣स्त्री रत्न देहमान चक्रवर्ती के देहमान से कितना कम होता हैं
🅰️इनका देहमान चक्रवर्ती के देहमान से चार अंगुल कम होता है।
8️⃣वैताढ्य पर्वत की दोनों गुफाओं के द्वार खुले करता है।
🅰️दण्डरत्न
9️⃣बीच के दोनों खण्डों को कौन जीतता है
🅰️चक्रवर्ती स्वयं
🔟चक्रवर्ती जब छह खण्ड की विजय यात्रा पर होते हैं तब उनके लिए और उनके परिवार आदि की व्यवस्था कौन करता हैं
🅰️वर्धकिरत्न
1️⃣2️⃣स्त्री रत्न किस का प्रसव नहीं करती
🅰️पुत्र
1️⃣3️⃣कौन सा रत्न चक्रवर्ती से दुगुना ऊँचा होता है।
🅰️गजरत्न
1️⃣4️⃣चक्रवर्ती की आयुधशाला में कितने रत्न उत्पन्न होते हैं*
🅰️चार-चक्ररत्न,छत्ररत्न दण्डरत्न खड्गरत्न
1️⃣5️⃣मणिरत्न कितने योजन तकतक चन्द्रमा के समान प्रकाश करता है
🅰️8 कोस
1️⃣6️⃣वैताढ्य पर्वत की गुफाओं में एक-एक योजन के अन्तर पर 500धनुष के गोलाकार 49मंडल किस रत्न से किए जाते हैं।
🅰️काकिणीरत्न
1️⃣7️⃣चर्मरत्न किस रूप में परिवर्तित हो जाता है।
🅰️12योजन लम्बी और 9योजन चौड़ी नौका रूप हो जाता है।
1️⃣8️⃣चक्रवर्ती के यहाँ घोड़ा किस किस्म का होता है नाम बताये
🅰️कमलापति
1️⃣9️⃣चक्रवर्ती के लक्ष्मी भंडार में कितने उत्पन्न होते हैं।*
3, (5,6,7)
2️⃣0️⃣वैताढ्य पर्वत की गुफाओं के द्वार दंड का प्रहार करके खोलता है कौन सा रत्न
🅰️सेनापति रत्न
2️⃣1️⃣तिमिस्रगुफा के कपाट का उद्धाटन करते समय बारह योजन तक छलांग लगाता है।
🅰️अश्व रत्न
Topic:-नदी
1⃣अप्पा गई वेयरणी अप्पा मे कूडसामली।*
*अप्पा कामदुहाधेणू अप्पा मे नंदणं वणं ॥*
इसमें वैतरणी नदीकिसे कहा है
🅰️मेरी आत्मा कोही
, 2⃣"गंगा नदी को पार करते समय आपको केवलज्ञान होगा।" किस ने किससे कहा
🅰️पुष्पचुला जी ने आचार्य अर्निकापुत्र जी को
3⃣एक तीर्थ जिसका नाम् नदी से ही आरंभ होता हैं
🅰️श्री नदीवर्द्धनपुर तीर्थ
4⃣महाविदेह क्षेत्र में आनेवाली दो प्रसिद्ध नदियां..!!
🅰️ सीता और सितोदा
5⃣घी की नदी बहाने वाला कौन ? (गुजरात से मालवा तक)
🅰️भैसासेठ जी
6⃣उस नदी का नाम बताईये सजीव या निर्जीव वस्तु के गिरने पर तीन बार घुमा फिराकर बाहर फेंक देती हैं ❓
🅰️उमगजला नदी
7⃣नदी के किनारे तपती रेत में संथारा किसने किया❓
🅰️अंबड़ संन्यासी जी के 700 शिष्यों ने
8⃣नदियों में कौन सी नदी श्रेष्ठ है जिसकी उपमा बहुश्रुतजी को दी गई हैं?
🅰️सीता नदी
9⃣चक्रवर्ती जब दिग्विजय कर लौटता है और गंगा नदी के पश्चिम तट पर कौन सा तप करता है,
🅰️अट्ठम तप
1⃣0⃣भारत पाकिस्तान मे बहती है
उस नदी का नाम है *.......*
🅰️ *झेलम नदी*
1⃣1⃣श्रीपाल रास में आनेवाली एक नदी का नाम,
क्षिप्रा नदी ।
1⃣2⃣शत्रुजंय जी के पास कोनसी नदी बहती है ⁉*
🅰️शत्रुंजय नदी ( शिप्रा जी)
1⃣3⃣किस ने अपने पुत्र को पेटी में बंध कर के नदी में प्रवाहित किया ?
🅰️कुंती माता ने अपने पुत्र कर्ण को
1⃣4⃣किस देव ने श्रेणिक की परीक्षा के लिए *'नदी में जाल फेंककर मछली पकड़ते हुए मुनि को दिखलाया ।'*
🅰️दर्दुरांक
1⃣5⃣कर्ण किसको को गंगा नदी के तट पर मिला ।
🅰️विश्वकर्मा
1⃣6⃣तालाब नदी में या नल के नीचे बैठकर स्नान करना पानी का अपव्यय करना आदि। कौन सी हिंसा हैं
🅰️अनुबन्ध हिंसा
1⃣7⃣भारत की सभ्यता इस नदी के किनारे फली फूली
🅰️उस नदी का नाम तो बताओ
सिंधु
1⃣8⃣आसाम की गौरव लाल नदी का उपनाम भी मिला बोलो नाम पुर्लिंग होती स्त्री लिंग
🅰️ब्रह्मपुत्र नदी
1⃣9⃣एक देवी, एक साध्वी औऱ एक नदी नाम
🅰️सरस्वती
2⃣0⃣---------–के संत तूने करदिया कमाल
साबरमति
2⃣1⃣छठे आरे में गंगा नदी की चौड़ाई कितनी होगी ?
🅰️रथ के मार्ग जितनी
प्रश्नोत्तरी
प्रेषिता अंजुगोलछा
टोपिक;-वाद्ययंत्र
1️⃣वाद्य बजाने वाले को क्या कहते है
🅰️वादक
2️⃣गरबे इस बिन अधूरा है ,दो लकड़ी ,काम करे अदभुत
🅰️डांडिया
3️⃣मदारी का साथी बजाता भरपूर
इसकी ध्वनि पर नाचे बंदर नाचे
खूब जोर।
🅰️डमरू अथवा डुगडुगी।
4️⃣कौशाम्बीपति संगीतज्ञ महाराज उदयन वे क्या बजाते थे ।
🅰️वीणा
5️⃣महाराज उदयन की दिव्य वीणा का नाम क्या
🅰️‘मंजुघोषा’
6️⃣मुंह मे नारायण नारायण
हाथ में------
यही नारद जी की पहचान।
🅰️वीणा/क़ोई कहते हैं एक तारा
पर मान्यता है कि वीणा का आविष्कार नारद जी ने ही किया था।
7️⃣ऊर्ध्वलोक का आकार किस वाद्य यंत्र के आकार जैसा बताया गया है..!!!
🅰️ मृदंग ।
8️⃣श्री कृष्ण ने द्वारिका नगरी में क्या बजवाई, जिससे नगर निवासियों के समस्त रोग दूर हो गए।
🅰️भेरी
9️⃣घर की खिड़की, दरवाजे, सभी छोटे छिद्र तक बंद करवा दिए । अब वह जोर से नगाड़ा बजाये तो उस नगाड़े की ध्वनि बाहर आएगी या नहीं ? किसने किससे कहा
🅰️केशीमुनि ने परदेशी राजा से
🔟भगवान की देशना मालकोश (प्रधान राग)में होती हैंदेवो द्वारा साथ में क्या बजाया जाता हैं?
🅰️विविध वाद्य(वीणा ,बांसुरी आदि)
1️⃣1️⃣आठवे देवलोक में घंटा बजाने वाला.कौन है
🅰️लघुपराक्रम देव। है ।
1️⃣2️⃣सातवें देवलोक मे घण्टा वादन कौन करते हैं
🅰️हरिणगमैषी देव करते है।
1️⃣3️⃣होली में बजता हूँ। च से
🅰️चंग
1️⃣4️⃣श्री अष्टापद महातीर्थ पर रावण वीणा का तार टूट गया, किन्तु हो रही जिन भक्ति में खलल ना पड़े, इसलिए अपने किससे वीणा का तार जोड़कर
🅰️जांघ की नस
1️⃣5️⃣श्रेणिक ने शस्त्रागार में से 'विजय की भेरी' -------- उठाई और बाहर निकले
🪔भंभा
1️⃣6️⃣बैंडबाजे वाले जो मांगलिक अवसर पर कौन सा वाद्य बजाते हैं
🅰️तुरही
1️⃣7️⃣नौबत से कुछ बड़े आकार का इसको युद्ध के वाद्ययंत्रों के साथ बहुत बजाया जाता है, ढोल का साथी न से
🅰️नगाड़ा
1️⃣8️⃣वाद्यध्वनि उत्पन्न करनेवाले कल्पवृक्ष।*
🅰️त्रुटितांग
1️⃣9️⃣विवाह में बजाया जाने वाला वाद्य
🅰️शहनाई
2️⃣0️⃣हिंदू पूजा में इसको बजना शुभ माना जाता हैसमुंदर से प्राप्त होता है।
🅰️शंख
मेरे क्लास के प्रश्न
*टॉपिक: एंटरटेनमेंट* *-एंटरटेनमेंट*
*एंटरटेनमेंट*
1️⃣🎼कौनसी दिशा की 8 दिक्ककुमारियाँ प्रभु जन्म पर
गीत गाती है।
🅰️💃पूर्व दिशा की रुचक पर्वत
पर रहने वाली
2️⃣🎼किसके राग रँग में गुफा निवासी मुनि ने अपना मुनित्व
खो दिया
🅰️💃कोशा गणिका
3️⃣🎼किस काल के ऋजु मुनि पुरूष नट नृत्य का मना कर दिया तो
नटनी का नृत्य देखने लगे
🅰️💃आदिनाथ भगवान के
4️⃣🎼विश्वामित्र की किसने नृत्य के द्वारा तपस्या भंग की
🅰️💃मेनका ने
5️⃣🎼ऋषभदेव जी के दरबार मे कौन सी नर्तकी नृत्य करते 2 मृत्यु को प्राप्त हुई
🅰️💃नीलांजना
6️⃣🎼देवलोक में ढोल बजाना का काम कौन करते हैं ॽ
🅰️🎻किल्विषी देव
7️⃣🎼महावीर स्वामी के समवशरण में सूर्याभ देव / इन्द्र ने कितने नाटक दिखाए
🅰️💃32
8️⃣🎼नारदजी के हाथ में कौन सा वाद्य यंत्र होता है
🅰️🎻वीणा
9️⃣🎼आषाढ भुति जी ने किसका नाटक किया
🅰️💃भरत चक्रवर्तीजी का
🔟🎼वासुदेव की कौन सी सभा चल रही थी जिसमें, त्रिपृष्ठजी को नींद आने लगी,
🅰️💃संगीत
1️⃣1️⃣🎼किसने शिवजी की तपस्या भंग करने के लिए मधुमास का कृत्रिम दृश्य उपस्थित कर नाच
गान किया
🅰️💃रति काम देव
1️⃣2️⃣🎼विष्णु जी ने भस्मासुर को मारने
के लिए एक नृत्यांगना का रूप
बनाया उनका नाम क्या था
🅰️💃मोहिनी
1️⃣3️⃣🎼अभय कुमार ने किसके लिए
इन्द्र दरबार का रँग मंच बनवाया था
🅰️💃रोहिनिया चोर के लिये
1️⃣4️⃣🎼किसने नटनी पर मोहित होकर
अपना पथ भृष्ट किया
🅰️💃इलायची कुमार/आषाढ भुति
1️⃣5️⃣🎼चित्रा उर्वशी ,मेनका ये कँहा नृत्य करती थी।
🅰️ 💃इन्द्र सभा में
1️⃣6️⃣🎼बंक चूल की बहन नाटक में क्या बनी थी।
🅰️💃पुरूष
1️⃣7️⃣🎼राजा उदयन (मृगावती का पुत्र) किस वादन में निपुर्ण था
🅰️🎻वीणा वादन
1️⃣8️⃣🎼राजा उदयन (मृगावती का पुत्र)
उन्हे किसे वीणा वादन सीखने के लिए नियुक्त किया।
🅰️🎻चंड़प्रद्योत ने अपनी पुत्री वासवदत्ता के लिये
1️⃣9️⃣🎼किसकी बहन राज कुमारी से नर्तकी बनी
🅰️🎻मैना सुंदरी की बहन सुर सुन्दरी
2️⃣0️⃣🎼 तानसेन जी को संगीत स्पर्धा में किसने हराया
🅰️🎻बैजू बावरा ने
2️⃣1️⃣🎼 तानसेन कोकिसके दरबार
में संगीत सम्राट की उपाधि मिली
🅰️ 🎼अकबर राजा के
अंजुगोलछा
https://www.facebook.com/groups/1020406731722749/?ref=share
आज मेरी class
*गाने आज के किरदार पुराने*
1️⃣झूठ बोले कव्वा काटे ,य से
🅰️युधिष्ठिर
2️⃣बचना ए हसीनों लो में आ गया
हुस्न का आशिक हुस्न का दुश्मन।
व से
🅰️वासुदेव जी
3️⃣ तुम्हारी नज़र क्यो खफ़ा हो गयी , खता बक्श दो गर खता हो गयी।
यह गीत किसने किसे कहा❓
च से
🅰️चन्दनबाला जी , वीर जी
4️⃣यारा तेरी यारी को मैने तो खुदा माना
याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना
यह गीत किसने किसके लिए कहा जा सकता क से
🅰️कृष्ण सुदामा
5️⃣हम बेवफा हरगिज ना थे पर हम
वफ़ा कर ना सके।
न से
🅰️नेमजी ने राजुल जी
6️⃣नाच मेरी बुलबुल की तुझे पैसा
मिलेगा
इ से
🅰️इलायची कुमार
7️⃣छूकर मेरे मन को किया क्या तूने इशारा , बदला ये मौसम बदला ये
जग सारा
स से
🅰️सम्भूति जी रानी का स्पर्श
8️⃣तड़प तड़प के इस दिल से आह
निकलती रही कि ऐसा क्या गुनाह किया कि लूट गई-//
अ से
🅰️अंजना जी पवन कुमार
9️⃣बने चाहे दुश्मन ज़माना हमारा
सलामत रहे दोस्ताना हमारा
आ से
🅰️आद्र कुमार अभय कुमार
1️⃣0️⃣सुन बाल ब्रह्मचारी में हूं कन्या कुमारी
म से
🅰️मेनका ,वाल्मीकि
1️⃣1️⃣: मुड़ मुड़ कर न देख मुड़ मुड़ कर
ध सड़
🅰️धन्ना जी शालिभद्र
1️⃣2️⃣ये गलियां ये चौबारा यहां आना
ना दुबारा ,अब हम तो भए परदेशी
S से
🅰️सिद्ध भगवान
1️⃣3️⃣नगरी नगरी द्वारे 2 ढूंढूं रे साँवरिया
द से
दमयंती ,नल
1️⃣4️⃣लुका छुपी बहुत हुई सामने आ जा ना।।ढूंढा तुझे कहाँ कहाँ थक गयी अब तेरी माँ,
अ से
🅰️अरणिक जीको उनकी माँ ढूंढती है
1️⃣5️⃣दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा
एक भले मानुष को अमानुष बना के छोड़ा
यह गीत जैन धर्म मे किस पर फिट होता❓
अ से
🅰️अर्जुन माली
1️⃣6️⃣दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
ग से
🅰️ग़ांधी जी
1️⃣7️⃣न चाहूँ सोना चांदी, न चाहूँ हीरा मोती
ये मेरे किस काम के
न मांगूँ बंगला बाड़ी, न मांगूँ घोड़ा-गाड़ी
ये तो हैं बस नाम के
क से
🅰️कपिल मुनि
1️⃣8️⃣जब अंधेरा होता है, आधी रात के बाद
एक चोर...
भू: पा पर पा...
आ: ... निकलता है, काली सी सड़क पे
ये आवाज़, आती है
दोनो: चोर-चोर, चोर-चोर, चोर-चोर, चोर-
र से
🅰️रोहिणीया चोर
1️⃣9️⃣मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है
वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है।
स से
🅰️श्रीमती
2️⃣0️⃣दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाये जाने कहाँ कब किसी को किसी से प्यार हो जाये।
स से
🅰️श्रेणीक जी चेलना जी
2️⃣1️⃣पर्दा है पर्दा
पर्दा है पर्दा
परदे के पीछे पर्दानशीं है
पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो (बेपर्दा)
पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो
उदयन मेरा नाम नही
उ से
🅰️उदयन जी
वासवदत्ता
देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान
प से
🅰️5️⃣ वां आरा
अंजु गोलछा
दो अक्षर में उत्तर दो
2 oct 2020
मैंने class ली
1️⃣नागश्री ने कड़वा बहराया❓
🅰 तुंबा
2️⃣अम्बर का बल्ब
🅰️शशि
3️⃣हथेली में नहीं हैं
🅰️केश
4️⃣सर्वोत्तम तप
🅰️शील
5️⃣दीपकका भोजन
🅰️तम
6️⃣ उत्कृष्ट नारियां
🅰️सती
7️⃣छल कपट वाले को नही मिलता
🅰️यश
8️⃣बिना काया रूप के सुंदर है
🅰️देव
9️⃣जम्बू द्वीप में सुरज चन्दा कितने है
🅰️चार
1️⃣0️⃣चारों काषायों पर नियंत्रण पाना
🅰️शम
1️⃣1️⃣उड़ती है पर दिखती नहीं❓
🅰 नींद
1⃣2⃣ किस जानवर के शरीर पर बाल नही होते❓
🅰 साँप
1️⃣3️⃣सबसे बडी़ अग्नि❓
🅰 चिंता
1️⃣4️⃣कमलावती पर उसके साथ पति को क्या हुआ था
🅰️शक
1️⃣5️⃣इच्छा का पर्यायवाची ❓
🅰कांक्षा
1️⃣6️⃣ प्रदेश का सखा
🅰️विद्या
1️⃣7️⃣मन वचन काया की प्रवृत्ति क्या कहलाती है
🅰️योग
1️⃣8️⃣एक भवा़वतारी देव❓
🅰 चंद्र
1️⃣9️⃣दोष दृष्टि आत्मा के गुण के ऊपर क्या डालती है
🅰️पर्दा
2️⃣0️⃣ दुख दावागनी में जलते हुए भी धैर्यवंत कौन
🅰️ज्ञानी
2️⃣1️⃣दवा से उत्तम क्या
🅰️दुआ
2️⃣2️⃣नागश्री ने कल्पवृक्ष उखाड़ कर बोए ❓
🅰 कांटे
2️⃣3️⃣फाल्गुनी नक्षत्र में श्री सुधर्मा स्वामी जी का क्या हुआ था
🅰️जन्म
2️⃣4️⃣श्री जंबू कुमार जी ने सुधर्मा स्वामी के पास कौन से वीर निर्वाण संवत में संयम ग्रहण किया था
🅰️एक
2️⃣5️⃣श्रीपाल को बनाया गया ❓
🅰 भांड
🇬🇺2️⃣6️⃣श्री तीर्थंकर देव के बिहार पथ
में चारों और एक एक योजन तक देव कृत शीतल सुगंधित नीर वर्षा से क्या दब जाता है
🅰️रज
2️⃣7️⃣शिवजी के बैल का नाम❓
🅰 नंदी
2️⃣8️⃣केंद्रीय से पंच इंद्रिय पर्यंत के जीव क्या कहलाते हैं
🅰️त्रस
2️⃣9️⃣संपूर्ण लोक में घनोदधि धनवात आदि कितने वलयों से घिरा हुआ है
🅰️तीन
3️⃣0️⃣प्रतिमा को सजाना❓
🅰 आंगी
अंजु गोलछा
*मेरी class के प्रश्न*
🦚 *टॉपिक -: मुहावरों का योग किसके साथ प्रयोग*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
मुहावरों का योग
किसके साथ प्रयोग?
1️⃣ऊपर वाला जब भी देता ,देता छप्पर फाड़ के
🅰️शालिभद्र जी
2️⃣करें कोई भरे कोई
🅰️मेतराज मुनि
3️⃣घर का भेदी लंका ढाये
🅰️विभीषण
4️⃣आस्तीन का सांप
🅰️गौशालक
5️⃣ मेरी बेटी मेरा अभिमान
🅰️ तिलकमंजरी (कवि धनपाल)
6️⃣आँखों का था क़सूर, छुरी दिल पे चल गई'
हम दिल दे चुके सनम
🅰️श्रेणिक जी ,चेलना जी
7️⃣नौ दो ग्यारह होना
🅰️हलकु किसान
8️⃣अंत भला सो भला
🅰️चण्डकौशिक,
🔟त्रिया चरित ना जानें कोय
पति मार के सती होय
🅰️सूर्यकांता जी
1️⃣1️⃣मन के हारे हार मनके जीते जीत
🅰️प्रसंचन्द्र जीत ऋषि
1️⃣2️⃣जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिये ज्ञान, मोल करो तरवार का, पड़ा रहन दो म्यान।
🅰️हरिभद्र केशी मुनि
1️⃣3️⃣चेले शक्कर हो गए
🅰️गौतम स्वामी जी, उनके चेलो को केवल ज्ञान हो गया
1️⃣4️⃣अक्ल के घोड़े दौड़ना
🅰️अभय कुमार
1️⃣5️⃣अंधे के हाथ बटेर लगना
गौशालक को तेजोलेसिया
1️⃣6️⃣गागर में सागर
🅰️अरिहंत भगवान
1️⃣7️⃣मूसल में फूल उगाना
मुकुंद मुनि
1️⃣8️⃣कान का कच्चा होना
🅰️कैकेई
1️⃣9️⃣कान भरना
🅰️मंथरा
2️⃣0️⃣अंधो के आगे रोना , नैन गमाना
🅰️गर्गाचार्य का उनकेशिष्यों को समझना
2️⃣1️⃣आंख खुलना
🅰️इलायची कुमार
2️⃣2️⃣एक ने कहा दूजे ने मानी
दोनों थे बडे ज्ञानी
🅰️गौतम स्वामी ,औऱ केशी जी
2️⃣3️⃣मैं तिरु म्हारी नाव तिरे
🅰️एवंता मुनि
चांद तारो🌙🌟 की महफ़िल कह दूं💫
आपके आने से चार चांद लग
गए ये कह दूँ🌙🌙🌙🌙
🚣🏼♀️तारीफ़ों के पुल 🌉क्या बाँधु
आप सच मे तारीफे काबिल है
कहावते हजारों है , जो आप लोगों पर वार दू
पर आप सभी असीम गुणों
के पारावार है ,🌊🌊🌊
कहाँ से लाऊं वो कहावत
जो आप लोगों को करे
परिभाषित
अंजुगोलछा का दिल बाग 2
🌹🌹🌹🌹
हुआ पा आपका स्नेह
अपरमित
🙏🙏
मेरी class के प्रश्न
संख्या में उत्तर दो
मेरे प्रश्न
जिसके उत्तर में संख्या हो
जैसे रावण
🅰️दशानन
1️⃣ दामिनी, एक अप्सरा का नाम
🅰️सौदामिनी
2️⃣एक हिंदू पर्व
🅰️दशहरा / नवरात्रि
3️⃣एक जमाई के साथ दुश्मनी
🅰️सौमिल
4️⃣एक भावना
🅰️एकत्व
5️⃣जुल्म ,सितम का पर्याय
🅰️अत्याचार
6️⃣ कीर्ति, यश, प्रतिष्ठा, प्रसिद्धि, का पर्यायवाची
🅰️शोहरत
7️⃣महाराष्ट्र का एक प्रसिद्ध शहर
🅰️ सोला पुर
8️⃣महाभारत के समय का एक देश
🅰️पांचाल
9️⃣ कौरवो की बहन
🅰️ दुशीला
1️⃣0️⃣सुंदर चांद की उपमा कौन से दिन के चाँद से करते हैं
🅰️दूज का /चौदहवीं का चांद
1️⃣1️⃣ एक पुराणा खेल
🅰️ सतोलिया
1️⃣2️⃣ बौद्ध धर्म का एक मार्ग
🅰️ अष्टांगिक मार्ग
1️⃣3️⃣ महावीर भगवान का एक भव
🅰️ त्रिप्रष्ट वासुदेव
1️⃣4️⃣ प्रसिद्ध शिवलिंग कितने हैं
🅰️ बारह शिवलिंग
1️⃣5️⃣ राजा जनक के गुरु
🅰️ अष्टा वक्र जी
1️⃣6️⃣ व्यापार को कहते हैं
🅰️ तिजारत/सौदा
1️⃣7️⃣ तीन बड़े बड़े फाटक जहां हाथी घोड़े आते थे ।जयपुर का प्रसिद्ध जगह।
🅰️ त्रिपोलिया
1️⃣7️⃣ आचार्य शय्यमभव की
कृति
🅰️दशवैकालिक
1️⃣7️⃣ तीन लोकों में बहने वाली गंगा
🅰️त्रिधारा
1️⃣8️⃣ सुंदरता को कहते हैं
🅰️सौंदर्य
1️⃣9️⃣ चन्द्रमा की माता
🅰️सोमा वती जी
2️⃣0️⃣ विवाद निपटने के लिए
एक व्यवस्था
🅰️पंचायत
2️⃣1️⃣ हनुमान जी को( मुखी) कहते है
🅰️पंच मुखी
2️⃣2️⃣इंद्र धनुष को कहते है
🅰️सतरंगी
2️⃣3️⃣एक हिल स्टेशन
🅰️पंचगनी/ पंच मढ़ी
2️⃣4️⃣पुराने जमाने का एक
पुरुष नाम
🅰️चौथ मल जी
2️⃣5️⃣लोगग्स का अपर नाम
🅰️चतुर्विशान्ति स्तव
2️⃣6️⃣एक सेना का नाम
🅰️चतुरंगिणी/नौसेना
2️⃣7️⃣ शिव के पुत्र
🅰️षटानन( कार्तिकेय) जी
2️⃣8️⃣सती मृगावती के पति
🅰️शतानीक जी
*🦚 टॉपिक:-पाटलिपुत्र* *
••─━━━✿✿━━━───••
1⃣किस मुनि की अस्थि में से बीज उगकर पाटलीपुत्र नामक बङा वृक्ष बना,
🅰️आचार्यअर्निका पुत्र जी
देवो ने अर्निका पुत्रजी केवली बनने पर केवलज्ञान का महोत्सव भी किया। एक मान्यतानुसार, पानी में फेंका हुआ उनका हाड़पिंजर तैरता हुआ नदी के किनारे कहीं पर फंस गया। उस हाड़पिंजर की खोपड़ी में कहीं से पाटल वृक्ष का बीज आ के स्थापित हो गया। उस से पाटल वृक्ष बना। उस पेड़ पर बैठे चास पक्षी के मुह में कीड़े आ आ कर गिरते थे, जिस वजह से श्रेणिक राजा के पौत्र उदायि राजा, चम्पानगरी में, जो अपने पिता कोणिक की मृत्यु से उदास थे, उनको विलक्षण निमित्तक ने कहा कि, इस जगह पर जो नगर बसेगा तो समृद्धि जरूर बढ़ेगी। इस बात से प्रभावित हो कर, उस स्थान के पास ही, राजा ने एक नगर बसाया, और उसका नाम "पाटलिपुत्र" रखा।
2⃣वंहा फिर पाटलीपुत्र नगर बना वह नगर किस राजा ने बसाया
🅰️कोणिक राजा ने एक नगर बसाया, और उसका नाम "पाटलिपुत्र" रखा।
3⃣पहली किस वाचना का वीर निर्वाण संवत् १६० में पाटलिपुत्र में आयोजन किया गया
🅰️बृहत् वाचना
4⃣पाटलिपुत्र वाचना किनआचार्य के तत्त्वावधान में सम्पन्न हुई।
🅰️आचार्य स्थूलभद्र मुनि
5⃣कोणिक जी के पश्चात कौन पाटलिपुत्र में राजा बने
🅰️उदायी जी कोणिक जी के पुत्र
6⃣एक बार पादलिप्तसूरिविहार कर पाटलिपुत्र पधारे। पाटलिपुत्र का कौन से शासक जैन धर्म अपना लिया था
🅰️राजामुरंड जी
7⃣*आर्यरक्षित जी पाटलिपुत्र में किन विद्या मेंपारगामी किस नगरी मे हुऐ*❓
🅰️ *14 विद्या*
8⃣पाटलिपुत्र में एक आचार्य जी का जन्म हुआ था
🅰️स्थूली भद्र जी
9⃣किस रानी का(सुदर्शन जी को दुःख देंने वाली )जन्म पाटलिपुत्र में हुआ
🅰️अभया रानी
1⃣0⃣पाटलिपुत्र नगर में आर्य वज्रस्वामी जी का आगमन हुआ तो मोहपूर्ण नयनों को आर्य वज्र का रुप ही नजर में आया और उनके रुप पर कौन निछावर हो गई ।
🅰️रुक्मिणी जी
1⃣1⃣पाटलिपुत्र के 9 वे राजा कौन थेजिनके शकटालजी मुख्यमंत्री थे
🅰️नन्द जी
1⃣2⃣पटना नाम कब कहा जाने लगा।
🅰️ब्रिटिश शासन काल मे पटना कहा जाने लगा।
1⃣3⃣भद्रबाहु स्वामी पांच सौ शिष्यों के साथ पाटलिपुत्र पधारे किस राजा को स्वप्न फल बताये
🅰️राजा चन्द्रगुप्त जी को
1⃣4⃣पाटलिपुत्र में किन उपाध्यायने वँहा के दाहड राजा महादेव का भक्त थे उन्हें चमत्कार दिखाया
🅰️श्री महेन्द्रविजय उपाध्याय
1⃣5⃣श्रीसंघ ने दृष्टिवाद के अभ्यास के लिये किनको पाटलिपुत्र नगर में पधारने का आदेश दिया ।"
🅰️भद्रबाहु स्वामी जी
1⃣6⃣शेरशाह शुरू के समय पाटलिपुत्र को क्या कहा जाने लगा
🅰️पटन/पैठना
1⃣7⃣ पटना(पाटलिपुत्र)किड सूत्रकी रचना किस शहर में हुई
🅰️तत्वार्थ सूत्र
1⃣8⃣पाटलिपुत्र के अन्य नाम पटना को छोड़कर
,कुसुमपुर,पुष्पपुरी और अजिमावाद था।
1⃣9⃣उदयिन ने किन दो नदियों, के संगम पर पाटलिपुत्र शहर की नींव रखी।
🅰️सोन और गंगा
2⃣0⃣यूनानी इतिहासकार मेगस्थनीज के अनुसार, किस साम्राज्य के दौरान पाटलिपुत्र दुनिया के पहले शहरों में से एक था
🅰️मौर्यसाम्राज्य
2⃣1⃣। हिन्दूमान्यता अनुसार महाभारत युद्ध के बाद किसने पाटलिपुत्र पर शासन किया
🅰️जन्मेजय
🌹💧🌊🏵️🧊🌲🌜
*पर्यावरण दिवस स्पेशल*
🌛🌝🌳🏵️🧊🌊💧
💧1️⃣ बंभी थावरकायकिसको कहते है
💧🅰️ अप्काय)
💧2️⃣मटके को *filter* बनाकर, अशुद्ध दुर्गंध मय पानी को शुद्ध और मधुर बनाया और राजा को बोध दिया!!
💧🅰️ सुबुद्धि प्रधान और जितशत्रु राजा।
💧3️⃣ पानी के होते हुए भी आज्ञा के अभाव में किनके 700 शिष्यों ने संथारा किया?
💧🅰️ अंबड परिव्राजक के 700 शिष्य।
💧4️⃣ पानी में जन्म,पानी में मृत्यु!!
💧🅰️ नमक।
💧5️⃣ पौषध में पानी की महत्ता जानी??
💧🅰️ नंद मणियार सेठ।
💧6️⃣ तीन खण्ड के स्वामी थे पर नही मिला मरते पानी
💧🅰️श्री कृष्ण
7️⃣🌲वृक्ष का मूल कौनसा गुण हैं ?
🌳🅰विनय गुण
🌲8️⃣भगवान् ने दाववृक्ष के समान किसे कहा है ?*
🌳🅰 साधु को
🌲9️⃣जम्बुस्वामी के माता ने स्वप्न मैं क्या देखा जिससे उनका नाम जम्बुस्वामी रखा गया ❓ 🌳🅰️--जामुन का वृक्ष.
🌲🔟वस्त्रों की आवश्यकता पूर्ति करने वाले सुंदर सुखद महीन वस्त्र देने वाले होते है।
🌳🅰️अनग्न कल्पवृक्ष
🌲1️⃣1️⃣संसार रूपी वृक्ष का बीज क्या?
🌳🅰️ *मोहनीयकर्म*
🌲1️⃣2️⃣एक तीर्थंकर के केवलज्ञान वृक्ष का नाम जो कॉमिक्स का नाम भी ?
🌳🅰️ *चंपक*मुनिसुव्रतजी
🌲1️⃣3️⃣एक पत्र शिवजी के नाम ?
🌳🅰️ *बेलपत्र*
🌲1️⃣4️⃣किस साध्वी का नाम वनस्पति से जुड़ा हुआ है
🌳🅰️पुष्पचुला
🌲1️⃣5️⃣आग बरसाने वाले पेड़ कहा पर है?
🌳🅰️ *मलेशिया*
🌲1️⃣6️⃣आम वृक्ष को देखकर वैराग्य किसे हुआ
🌳🅰️नग्गतिराजा
🌲1️⃣7️⃣कौनसा पौधा स्वामी भक्त होता है?
🌳🅰️ *सूरजमुखी*
🌲1️⃣8️⃣किस राजा और रानी का नाम वनस्पति में समाया 🏆
🌳🅰️ इक्षुकार राजा: कमलावती रानी
1️⃣9️⃣जम्बु वृक्ष किस का बना हुआ है 🏆
🌳🅰️ रत्नौ का🏵
🌲2️⃣0️⃣वृक्षों के नीचे कौन सा मानव का जन्म होता है🏆
🅰️🌳युगलिया
2️⃣1️⃣🌲समवसरण चौथी भूमि उपवन भूमि है जिसमें कौन सा वृक्ष हैं
🌳🅰️चैत्यवृक्ष हैं
2️⃣2️⃣प्रदूषण से किस लेर (layer) में छेद हो गया हैं
🅰️ओजोन की layer में
अंजुगोलछा ने ली एक पाठशाला
**
🦚🌼🌻🌹🦚🌼🌻🌹🌻🌹🦚
1⃣इसने संन्यास अंगीकार कर लिया तो मेरा आधार छूट जाएगा अतः इसे वेश्या सेकामशास्त्र पढ़ा कर गृहस्थ आश्रम में उलझा देना चाहिए। यह किसने किसके लिये सोचा
🅰️शकडालजी ने पुत्र स्थूलिभद्र के लिये
2⃣कोणिक ने मागधिका वेश्या को बुलाया और किस मुनि को चारित्रभ्रष्ट करने की आज्ञा दी।
🅰️कुलवालक मुनि जी को
3⃣वह आम महारानी, महावत और वेश्या के हाथों में होता हुआ पुनः किसके पास पहुंच गया।
भृत् से
🅰️ राजा भर्तृहरि जी
4⃣सत्यकी विद्याधर किस वैश्या के मोह में पड़ कर
प्राणों से हाथ धो बैठा।
उ से
🅰️उमावैश्या
5⃣वेश्या के वचन से अशुभ भावों का दहन कर वैरागी कौन बने?
न जे
🅰️नंदिषेण जी
6⃣द्रोपदी जी को किसने कहा तू तो वेश्या के समान है
क् से
🅰️कर्ण जी ने
7⃣कौन औऱ भी कोशा वैश्या के अद्भुत रूप और लावण्य को देखकर अपने संयम धर्म से विचलित हो गए थे
गु से
🅰️सिंहगुफावासी मुनि जी
8⃣अपर भाषा में वैश्या को क्या कहते है
🅰️अपरिगृहिता जी
9⃣नरक में आग में तपा-तपा का लाल बनाई हुई फौलाद की पुतली का बलात्कार से गाढ़ आलिंगन कराते हैं
🅰️वेश्यागमन और पर-स्त्रीसेवन करने वालों को
1⃣0⃣कुबेरसेना वैश्या कौन से नगर की थी म् से
🅰️मथुरा नगर
1⃣1⃣किसकी बहन वैशया के यहाँ बिकी
करकण्डु भी सही हैं
🅰️मयना सुंदरीजी की बहन सुरसुन्दरीजी
1⃣2⃣अपनी स्त्री में संतोष धारण करना और परस्त्री, वेश्या के साथ भोग का सर्वथा त्याग करना कौन सा व्रत हैं
स्वदार भी
🅰️स्थूल मैथून विरमण व्रत/
1⃣3⃣वेश्यालय आदि का धंधा चलाना । कौन सा
पोषण कर्म हैं
🅰️असती पोषण कर्म
1⃣4⃣उद्यान में एक वेश्या को पांच पुरुषों के साथ आमोद-प्रमोद करते हुए देखकर किसने पाँच पति को प्राप्त करने का निदान किया
सु से
🅰️सुकुमालिका जी
,1⃣5⃣सुदर्शन जी केब्रह्मचर्य व्रत को नष्ट करने के लिए किसने जितनी शक्ति थी, उसने वेश्या-योग्य विकारों के करने में कोई कमी नहीं रखी अ से
🅰️अभयमति रानी ने
1⃣6⃣बुद्धिनिधान अभयकुमार, वेश्या के मायाजाल के कारण उज्जयिनी नगरी में किस के यहाँ नजरकैद रहा हुआ था।
च से
🅰️राजा चंडप्रद्योत
1⃣7⃣पाँचवे आरे मे कौन सी स्त्रियां वैश्या जैसा व्यवहार करेगी
,🅰️कुलीन स्त्रियाँ
1⃣8⃣ वैश्या किसे नजर उठाके नही देखती नि/ग्
🅰️निर्धन /धन हीन को/गरीब
1⃣9⃣ वैश्या ने किसे रानी का हार चुराने के लिए
मजबूर किया अं से
🅰️अंजन चोर जीको
2⃣0⃣कृतपुण्य के विरक्त जीवन को देख माता-पिता ने उन्हें किसके पास भेजा
🅰️अनंगसेना* वेश्या के पास
,2⃣1⃣राजन! मैं तो पादलिप्त आचार्य की ही स्तुति करती हूं, किसने कहा
🅰️भोगवतीवेश्या ने
*🙏🏻 आज का टोपीक 🙏🏻*
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
*🦚 टॉपिक:- श्मशान🦜*
••─━━━✿✿━━━───••
( *एक शाम मैं घूमने निकली दिल में बड़े अरमान थे एक तरफ थी झाड़ियां एक तरफ शमशान थे एक हड्डी जो मेरे पांव को छु गई उसके यही बयान थे ए मुसाफिर जरा संभल कर चल हम भी कभी इंसान थे*)
🦚🌼🌻🌹🦚🌼🌻🌹🦚
1⃣श्रीकृष्ण इस भयंकर विनाश-लीला को देख रहे थे।
सारी नगरी जीवित मनुष्यों और पशुओं की श्मशान भूमि बन गई ।
किसने किया ये तांडव हाहाकार देख रहे थे
🅰️द्विपायन मुनि
2⃣जब पिता की मृत्यु हुई और उन्हें अर्थी पर लिटा कर श्मशान की ओर ले जाया जा रहा था तब उस दृश्य को देख कर किस को विरक्ति हो गई।
🅰️स्थूलिभद्र
3⃣प्रद्युम्न ने पूछा : - कंहा जाऊ माताश्री?
क्रुद्ध किसने कहा : - श्मशान में जा।
🅰️सत्यभामा
4⃣कौन ऋषि राजगृही नगरी के बाहर श्मशान भूमि में एक पैर खड़े रहकर सूर्य के सामने अपनी दृष्टि स्थापित कर आतापना ले रहे थे जो पोतनपुर के राजा थे,
🅰️प्रसन्नचंद्र राजर्षि
5⃣एकांत व श्मशान भूमि आदि में कायोत्सर्ग आदि में खड़े रहना आदि कौन सा तप है।
🅰️संलीनता तप
6⃣शमशान से मृत बालक का मांस बनवाकर खिला दिया। किसने किसके लिये
,🅰️रसोइया ने कलिंग देश मे कांचनपुर नगर के राजा जितशत्रु के पुत्र का नाम सोदास था।सोदास के लिये
7⃣महल में ही बंदी रखा गया।एक दिन एक दासी के मुख से सुनकर किसनेएक शमशान में आये। वहां एक अनाथ शव को चिता में रख दिया। औऱ आत्महत्या कर रहा हूं ऐसा खत लिखा ऐसा किसने किया
🅰️कृष्ण के पिता वसुदेव जी ने
8⃣किस कोउनकी माँ ने शमशान में किस तरह रख दिया कि आने जाने वाले की दृष्टि उस पर पड़ जाय
🅰️करकण्डु
9⃣श्मशान आदि एकान्त स्थान में स्थिर आसनपूर्वक कायोत्सर्ग में रहना । कौन सा परिषह है
🅰️नैषिधिकी परीषह (निषधा)
1⃣0⃣माँ बेटे की लाश को दाह संस्कार के लिए लाई। लेकिन,उसने माँ को कहा कि वह बिना शुल्क चुकाए उसे ऐसा नहीं करने देगा।
🅰️राजाहरिश्चंद्र
1⃣1⃣कौन से आरे में गाँव श्मशान की भांति शून्य हो जाएंगें।
पाँचवें आरे में
1⃣2⃣भय पर विजय प्राप्त करने के लिये साधु जंगल और श्मशान में किसका अभ्यास करता है।
🅰️कायोत्सर्ग-प्रतिमा का
1⃣3⃣कौन मुनिश्मशान में खड़े। कौनध्यान करते रहे। इसी समय वह जो पूर्व जन्म में अभयमती रानी आई औऱ उपसर्ग देने लगी
🅰️सुदर्शन मुनि
1⃣4⃣सोमिल ने महाकाल श्मशान के पास कायोत्सर्ग करके ध्यानस्थ खड़े हुए किस को देखा
🅰️गजसुकुमाल अनगार
1⃣5⃣गुरुणी ने किसे समझाया कि साध्वी के लिए जंगल, श्मशान व एकान्त में कायोत्सर्ग करना, आतापना करना आदि शास्त्र में निषिद्ध है ।
🅰️सुकुमालिका जी
1⃣6⃣श्मशान में ध्यान मेंथे
बड़ी सिद्दत से जिन्होंने साधपन्ना था पाला
वहाँ रात्रि में आई
एक सियाल ने मुनि के सुकोमल शरीर को फाड़कर खा डाला,
अवन्ति सुकुमाल मुनि
1⃣7⃣ श्मशान के पास,के चारों ओर100 -100 हाथ तक क्या करना मना है*
🅰️स्वाध्याय
अस्वाध्याय के दस प्रकार है * उनमें एक
1⃣8⃣मृत व्यक्ति का पलंग श्मशान से चांडाल के हाथ से
किसने खरीदा
धन्य कुमार ने
1⃣9⃣कहाँ शमशान की भूमि में रहे हड्डी, मांस, दाँत, चमड़े आदि के ढेर की तरह सर्वत्र भयंकर दुर्गंध रही होती है
🅰️नरक
2⃣0⃣काली चौदस की रात वह त्रिदंडी के साथ श्मशान में कौन गया ।
🅰️शिवकुमार
2⃣1⃣आप मुझे मृत घोषित कर देना। तत्पश्चात आप मेरी शमशान-यात्रा निकालना। किसने कहा
*आचार्य पादलिप्त सूरी*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें