शिव भोले है इसी लिए दंण्ड कमंडल वाले है

शिव भोले है इसी लिए दंण्ड कमंडल वाले है

शिव सत्य है ,   कल्याणकारी है ,और  सुन्दर है , जल्दी मान जाते है ,जल्दी सबकी इच्छा  पूरी कर देते  है ,पर 
खुद भगवान्  होकर भी ,एक छोटा सा घर भी नहीं बनाये,  ना  आभूषणों से सज्जित  है ,बस  मृगछाला लपेट  कैलाश  में धुनी रमाते रहे , शायद इसी के कारण उन्हें भोले ,कहते है , और सभी  अपना काम उनसे सहज  ही  करवा  लेते है , आज उन्ही जैसे सरलचित्त जो शिव सदृश्य होते है उनको इस्तेमाल करते है ,काम होता है तो याद करते हैं ,औऱ फिर यूँ व्यवहार करते जैसे वे कुछ है ही नहीं
उन्हें  बेचारगी नजर से भी देखते है ,बस डरते है, तो केवल उनके तांडव से . जो ऐसे लोग  करते भी तो कम है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16