धर्म पहेली



1⃣मुझे कभी स्वप्न नहीं आते
नींद ही नही आती
तो स्वप्न कैसे आते?
🅰अरिहंत भगवान
2⃣हम सदा साथ रहते पर नहीं किसी से झगड़ते लड़ते नहीं?
🅰सिद्ध
3⃣हम पांच है  ,पर चार बोलते है एक  कौन  है मौन ?

🅰नमस्कार महा मन्त्र में सिद्ध

4⃣मैं गया माँ के पास गौचरी लेने
पर माँ ने तो पहचाGना ही नहीं?

🅰शालिभद्र जी

5⃣मां के आँसू के कारण मैं वैरागी बना?
🅰गोपीचंद्र

6⃣पद्मावती नाम हैं मेरा किस तीर्थंकर की प्रथम शिष्या थीं?

🅰अनन्त नाथ जी

7️⃣सृजन औऱ विसर्जनहैं
हम दो विरोधा भाषी है।
जीवन मे लगे रहते दोनों का नाम बताओ?
🅰जनम मरण
8⃣मैंने कामवासनाओं मे  हो लिप्त
किया सदाचारी को  कलंकित?
🅰अभया रानी
9⃣मैं रूप लावण्य में खो गया
रिश्ते की मर्यादा भूल गया
भाभी ने जाग्रत किया तो संभल गया?
🅰रथनेमि
1⃣0⃣मैंने प्रजा के हित के लिये पत्नी का त्याग किया?
राम
1⃣1⃣एक पक्षी रहे बिना शिर के, पंख रहे हजार।
उड़ न सके ओ फिर भी ,लगा रहे बाजार।।
किताब
1⃣2⃣देखा तो पहना नही,पहना है तो देखा नहीं
क़फ़न
1⃣3⃣नौ दुवार का पिंजरा
जिसमें पक्षी रहता है द्वारा खुले हैं
फिर भी नहीं उड़ ता
उड़ जाता तो अचरज नहीं था

जीव /आत्मा
1⃣4⃣कितने तीर्थकर जन्मे
नगर अयोध्या ख्यात है जग में

🅰आदि नाथ जी , अजीत नाथ            अभिनन्दन जी सुमति नाथ जी
औऱ अनन्त नाथ जी
1⃣5⃣1. कौनसें तीर्थंकर परमात्मा को केवलज्ञान शकटमुख उद्यान मे हुआ था  ??
🅰आदि नाथ जी
1⃣6⃣लोगस्स में कितनी बार वंदे औऱ कितनी बार वन्दामि आती हैं
🅰3 बार वंदे औऱ 2 बार वन्दामि
1⃣7️⃣दो दण्डक के जीव ही कर सकते हैं
🅰सामयिक
1⃣8⃣प्रश्नः3. जैन धर्म का प्रथम अधिवेशन कहां तथा किसकी अध्यक्षता में हुआ?

🅰पाटलिपुत्र में तथा स्थूलभद्र की अध्यक्षता में।
1⃣9⃣ जैन धर्म के आध्यात्मिक विचार किससे प्रेरित है ?

🅰. सांख्य दर्शन

2⃣0⃣. जैन धर्म को दक्षिण भारत ले जाने का श्रेय किसे दिया जाता है?

🅰भद्रबाहु को।
2⃣1⃣. किस ग्रंथ में महावीर स्वामी के ज्ञान प्राप्त का सविस्तार वर्णन मिलता है?
🅰 कल्पसूत्र
2⃣2⃣राम रावण किस तीर्थकर के समकालीन थे

🅰 मुनि सुव्रत नाथ

👉�💲जैन पहेली 1⃣

🍃मुनिसंघ का मैं हूँ प्रमुख ।

🍃मुझमे ढूंढता हूँ, मैं सदैव सुख ।

🍃कभी देता हूँ, साधुओं को दीक्षा,

🍃कभी देता हूँ, गलतियों की शिक्षा ।
_______________________
 🍂🍂 उत्तर - आचार्य
 👉🏼💲जैन पहेली 2⃣

🍃मोक्ष गए है दीपावली भोर,

🍃इनके जैसा नही कोई और,

🍃स्म्रति चिन्ह इनका बड़ा भारी

🍃ये हैं अनंत चतुष्टयधारि ।
_______________________🍂🍂 उत्तर - महावीर स्वामी
👉🏼 💲जैन धर्म पहेली 3⃣

🍃मेरा चिन्ह है नागसर्प,

🍃कमठ का मैंने निकाला दर्भ

🍃क्षमा की मैंने उसको मन से

🍃मुक्त हुआ मैं तभी तन से
_______________________
🍂🍂 उत्तर - भगवान् पार्श्वनाथ
👉🏼💲 जैन धर्म पहेली 4⃣

🍃उसी भव् में था मैं राजकुमार ।

🍃प्राप्त की थी काजल की चाल

🍃बचने किया नवकार मंत्र को सिध्द

🍃पार किया भव भव का जाल ।
_______________________
 🍂🍂 उत्तर - अंजन चोर
👉🏼💲 जैन धर्म पहेली 5⃣

🍃पंचम काल में जन्म लिया था ।

🍃मानव जीवन सफल किया था

🍃मथुरा जी से मोक्ष को पाये

🍃नाम बताने आओ सारे ।।
_______________________
🍂🍂 उत्तर - जम्बूस्वामी
👉🏼💲 जैन धर्म पहेली 6⃣

🍃मेरु सुदर्शन से बने रहे अचल

🍃रानी ने इनसे किया था छल

🍃मोक्ष पाकर पाया केवल ज्ञान

🍃पटना शहर में बना सिद्धिधाम
_______________________
🍂🍂 उत्तर - सेठ सुदर्शन जी
 👉🏼💲 जैन धर्म पहेली 7⃣

🍃राज्य में मृतयदंड देने का था काम ।

🍃दूर दूर तक इनका था नाम ।

🍃केवल किया एक व्रत का पालन

🍃भव भव से छूटे इनके प्राण ।
_______________________
 🍂🍂 उत्तर-यमपाल चांडाल
👉🏼💲 जैन धर्म पहेली 8⃣

🍃तीन तीर्थकर की है ये जन्मभूमि ।

🍃खड़गासन प्रतिमाये बनी है महान ।

🍃बाणगंगा के तट पर बसा ।

🍃ज्ञानमती माता की कृतियां महान ।।
_______________________
🍂🍂 उत्तर - हस्तिनापुर
👉🏼💲 जैन धर्म पहेली 9⃣



1. अष्टकर्म को किया है नाश
रही न जिनको कुछ भी आश
परमेष्ठी वे कौन कहाते
बीच हमारे कभी न आते।।

उत्तरःश्री सिद्ध परमेष्ठी

2.
नरक है जिसको निश्चित जाना
 भव्य जीव क्षुल्लक का बाना।
महापुरुष का नाम बताओ
 नाम बताकर इनाम पाओ।।

उत्तर: नारायण महापुरुष

3. मिथिला नगरी में हैं जनमें
 देव ले गया भाई को वन में ।
भाई—बहन का नाम बताना
युगल जन्म है जिनका जाना।।

उत्तर: सीता एवं भामण्डल।

4. दृढ़ श्रद्धा धर शीश नवाया
 पिण्डी से प्रभु को प्रगटाया।
चन्द्रप्रभु को शीश झुकाओं
उन मुनिवर का नाम बताओं।।

उत्तर: आचार्य समन्तभद्र स्वामी जी


5. कृष्ण वर्ण पर सुन्दर काया
देखो अद्भुत पुण्य की माया।
तीर्थंकर के नाम बताओं
पुण्य कमाकर सुर सुख पाओ।।

उत्तर: १ मुनिसुव्रतनाथ २ नेमीनाथ भगवान श्याम वर्ण अथवा कृष्ण वर्ण के थे।

6. तीर्थंकर की जय—जय गाएं
मुनियों के नायक कहलाएं।
वीर प्रभु के कितने गणधर
कौन बताए संयम धरकर।।

उत्तरः कुल ११ (ग्यारह ) गणधर

7. जन्मभूमि है पूज्य कहाती
तीर्थंकर सम ख्याति पाती।
कितने तीर्थंकर है जन्में
नगर अयोध्या ख्यात है जग में।।

उत्तरः पाँच तीर्थंकर:
श्री आदिनाथ भगवान् जी, श्री अजितनाथ भगवान जी, श्री अभिनंदननाथ भगवान् जी ,श्री सुमतिनाथ भगवान् जी, श्री अनंतनाथ भगवान् जी।

8. अरहनाथ स्वामी जग नामी
रही न उनमें कुछ भी खामी।
पदवी दो कौन सी धारे
मोक्ष कहाँ से हैं वे पधारे।।

उत्तरःअरहनाथ भगवान तीर्थंकर एवं चक्रवर्ती  दो  पद के धारी थे। श्री सम्मेदशिखर जी से मोक्ष गये।

9दुर्गतियों में है ले जाता, सदा—सदा वह दु:ख का दाता।
कर्म कौन सा वह कहलाता, है पदार्थ का भेद कहाता।।
पाप कर्म ✅✅

10. स्वर्गो से भी देव हैं आते
कल्याणक प्रभु का है मनाते।
लौकान्तिक वैराग्य सराहे
कौन सा जिसको योगी चाहे।।

उत्तरः लौकान्तिक देव और  दीक्षा कल्याणक

11. मनवांछित वस्तु का दाता
मांगे से मिलती है साता ।
तीर्थंकर का नाम बताओ
चिन्ह बताकर इनाम पाओ।।

उत्तर:श्री शीतलनाथ भगवान का कल्पवृक्ष का चिह्न

12. बड़ी मस्त है चाल वो चलता
कान है देखो जिसका हिलता।
चिन्ह कौन सा वह कहलाता
तीर्थंकर की याद दिलाता।।

उत्तर: श्री अजितनाथ भगवान् जी का हाथी

13. लाल वर्ण है सुन्दर काया
मन में धरते कभी न माया।
तीर्थंकर का नाम बताओ
उन जैसा तुम पुण्य कमाओ।।

उत्तरः श्री वासुपूज्य स्वामी । श्री पद्मप्रभु स्वामी

14. पार्श्र्व प्रभु हैं सबसे न्यारे
तीर्थंकर की पदवी धारे।
कब औ कहाँ से मुक्ति पाई
सही बताओ मेरे भाई।।

उत्तरः श्रावण शुक्ला आठम  को सम्मेद शिखरजी से

15. पार्श्र्व प्रभु ने ध्यान लगाया
शत्रु ने पत्थर बरसाया।
शत्रु का तुम नाम बताओ
समता से सब कर्म नशाओ।।

उत्तरःशम्बर नामक देव।( कमठ का जीव)
। 


18. गगन में देखो जिनका यान
चमक से होती है पहचान।
देव कौन से वे कहलाते
कभी—कभी वे यहाँ भी आते।।

उत्तर: ज्योतिष्क देव ~ सूर्य चन्द्रमा आदि।


*जैन धर्म पहेली*

Date : 1-12-2016

Path Taken by : *Shobha Gulechha – Chennai .*

1. अष्टकर्म को किया है नाश
रही न जिनको कुछ भी आश
परमेष्ठी वे कौन कहाते
बीच हमारे कभी न आते।।

उत्तरःश्री सिद्ध परमेष्ठी

2. 
नरक है जिसको निश्चित जाना
 भव्य जीव क्षुल्लक का बाना।
महापुरुष का नाम बताओ
 नाम बताकर इनाम पाओ।।

उत्तर: नारायण महापुरुष

3. मिथिला नगरी में हैं जनमें
 देव ले गया भाई को वन में ।
भाई—बहन का नाम बताना
युगल जन्म है जिनका जाना।।

उत्तर: सीता एवं भामण्डल।

4. दृढ़ श्रद्धा धर शीश नवाया
 पिण्डी से प्रभु को प्रगटाया।
चन्द्रप्रभु को शीश झुकाओं
उन मुनिवर का नाम बताओं।।

उत्तर: आचार्य समन्तभद्र स्वामी जी


5. कृष्ण वर्ण पर सुन्दर काया
देखो अद्भुत पुण्य की माया।
तीर्थंकर के नाम बताओं
पुण्य कमाकर सुर सुख पाओ।।

उत्तर: १ मुनिसुव्रतनाथ २ नेमीनाथ भगवान श्याम वर्ण अथवा कृष्ण वर्ण के थे।

6. तीर्थंकर की जय—जय गाएं
मुनियों के नायक कहलाएं।
वीर प्रभु के कितने गणधर
कौन बताए संयम धरकर।।

उत्तरः कुल ११ (ग्यारह ) गणधर

7. जन्मभूमि है पूज्य कहाती
तीर्थंकर सम ख्याति पाती।
कितने तीर्थंकर है जन्में
नगर अयोध्या ख्यात है जग में।।

उत्तरः पाँच तीर्थंकर:
श्री आदिनाथ भगवान् जी, श्री अजितनाथ भगवान जी, श्री अभिनंदननाथ भगवान् जी ,श्री सुमतिनाथ भगवान् जी, श्री अनंतनाथ भगवान् जी।

8. अरहनाथ स्वामी जग नामी
रही न उनमें कुछ भी खामी।
पदवी दो कौन सी धारे
मोक्ष कहाँ से हैं वे पधारे।।

उत्तरःअरहनाथ भगवान तीर्थंकर एवं चक्रवर्ती  दो  पद के धारी थे। श्री सम्मेदशिखर जी से मोक्ष गये।

9. ऋषभदेव की पुत्री प्यारी
सबसे पहले दीक्षा धारी।
उन दोनों का नाम बताओ
मार्ग अहिंसा का अपनाओ।।

उत्तरः सुन्दरी,  ब्राह्मी

10. स्वर्गो से भी देव हैं आते
कल्याणक प्रभु का है मनाते।
लौकान्तिक वैराग्य सराहे
कौन सा जिसको योगी चाहे।।

उत्तरः लौकान्तिक देव और  दीक्षा कल्याणक

11. मनवांछित वस्तु का दाता
मांगे से मिलती है साता ।
तीर्थंकर का नाम बताओ
चिन्ह बताकर इनाम पाओ।।

उत्तर:श्री शीतलनाथ भगवान का कल्पवृक्ष का चिह्न

12. बड़ी मस्त है चाल वो चलता
कान है देखो जिसका हिलता।
चिन्ह कौन सा वह कहलाता
तीर्थंकर की याद दिलाता।।

उत्तर: श्री अजितनाथ भगवान् जी का हाथी

13. लाल वर्ण है सुन्दर काया
मन में धरते कभी न माया।
तीर्थंकर का नाम बताओ
उन जैसा तुम पुण्य कमाओ।।

उत्तरः श्री वासुपूज्य स्वामी । श्री पद्मप्रभु स्वामी

14. पार्श्र्व प्रभु हैं सबसे न्यारे
तीर्थंकर की पदवी धारे।
कब औ कहाँ से मुक्ति पाई
सही बताओ मेरे भाई।।

उत्तरः श्रावण शुक्ला आठम  को सम्मेद शिखरजी से

15. पार्श्र्व प्रभु ने ध्यान लगाया
शत्रु ने पत्थर बरसाया।
शत्रु का तुम नाम बताओ
समता से सब कर्म नशाओ।।

उत्तरःशम्बर नामक देव।( कमठ का जीव)

16. नेमिनाथ ना राजुल ब्याहा
चलना मोक्षमार्ग पर चाहा।
मोक्ष कहाँ से उनने पाया
दूजा नाम भी बताओं भाया।।

उत्तरः श्री नेमिनाथ भगवान श्री गिरनार जी से मोक्ष गये। दूसरा नाम- श्री ऊर्जयन्तगिरि सिद्धक्षेत्र।     

17. बाहुबली की अतिशयकारी
प्रतिमा देखो बड़ी निराली।
किसने कब प्रतिमा बनवाई
दक्षिण प्रान्त में है पधराई।।

उत्तरः बाहुबली की प्रतिमा सेनापति श्री चामुण्डराय ने सन ९८२ में बनवाई थी।

18. गगन में देखो जिनका यान
चमक से होती है पहचान।
देव कौन से वे कहलाते
कभी—कभी वे यहाँ भी आते।।

उत्तर: ज्योतिष्क देव ~ सूर्य चन्द्रमा आदि।

19. नगर बनारस खुशियाँ छाई
घर—घर देखो बजी बधाई।
जनमें कौन से हैं तीर्थंकर
पुण्यशाली वे सर्वहिंतकर।।

उत्तरः १ श्री सुपार्श्र्वनाथ भगवान् जी , २ श्री पार्श्र्वनाथ भगवान जी।

20. बड़े भाई वे नारायण के
युद्ध कला में पारायण वे ।
महापुरुष हैं वे कहलाये
कौन है कितने कुल बतलायें।।

उत्तर: रामचन्द्र जी  संख्या 4 भाई

21. पक्ष जिन्होंने धर्म का रक्खा
विद्याधर था नियम का पक्का।
लंका का था राज्य वो पाया
कौन वीर था बताओ भाया।।

उत्तरः रावण का भाई विभीषण

22. जिन की वाणी है जिनवाणी
पार हुआ है जिसने मानी।
चार भेद हैं आप बताओं
अनुयोगों को उर में लाओ।।

प्रथमनुयोग,करणानुयोग,चरणानुयोग,द्रव्यानुयोग                       

23. ऐसे शास्वत पर्व बताओ
महीने में 2,2,आते
संयम समता भाव जगाते
श्रावक के मन को है भाते                       

अष्टमी.,चतुर्दशी                        

24. काम किसी के कभी न आता
पर अपना अस्तित्व जगाता
उसको हम स्वीकार रहे हैं
पर कर्ता नही मन रहे हैं                       

में आपको थोडा हिंट देती हु यदि आप कोई काम कर रहे हैं और कोई आपकी मदद करे तो वो क्या है उस कार्य में                       
निमित्त                       

25. बुद्धि को है भ्रष्ट बनाता
घर भर में दुख दारिद्र लाता।
भूल इसे तुम कभी न छूना
नाम व्यसन का बताओ जूना ।।

उत्तर: मद्य (मदिरा) पान व्यसन।

26. आँतो को है शीघ्र गलाता
सुन्दर जीवन नाश कराता।
ऐसे पेय का नाम बताओ
बचकर जीवन सफल बनाओ।।

उत्तरः कोल्डड्रिंक्स (पेप्सी, कोको कोला आदि..,

27. पिता पुत्र की देखो जोड़ी
पुत्र ने संग में माया छोड़ी।
ऋषभदेव बाहुबली स्वामी
कितनी ऊँची काया नामी।।

उत्तरः पिता की  ५०० धनुष एवं पुत्र की ५०० धनुष

28. शत इन्द्रों में नाम है आता
तीर्थंकर का चिन्ह कहाता।
नाम प्रभु का है बतलाओ
चिन्ह कौन सा है समझाओ।।

उत्तरः भगवान महावीर का चिह्न :सिंह (शेर)






                 



26. आँतो को है शीघ्र गलाता
सुन्दर जीवन नाश कराता।
ऐसे पेय का नाम बताओ
बचकर जीवन सफल बनाओ।।

उत्तरः कोल्डड्रिंक्स (पेप्सी, कोको कोला आदि..,

27. पिता पुत्र की देखो जोड़ी
पुत्र ने संग में माया छोड़ी।
ऋषभदेव बाहुबली स्वामी
कितनी ऊँची काया नामी।।

उत्तरः पिता की  ५०० धनुष एवं पुत्र की ५०० धनुष




नवकार मंत्र में  4 जाते है और 12 आते है वो क्या है ?

4 घाती कर्म जाते
12 अरिहंत के गुण आते

भूख लगी ज्यादा तो भी कम खाना उस तप का क्या नाम ?

✅🅰️ उनोदरी तप

अनुमोदना

धन से नही भाव से की भक्ति

बैगर दान के मिल गया वीर जी का अवदान

✅🅰️ जिरन सेठजी

अनुमोदना


मैने लोक भावना भाई थी?

शिवराज ऋषि जी✅

जो विशेषताएं सर्वसाधारण में नहीं पाई जाती उसे क्या कहते हैं ?
अतिशय ✅















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16