समणी स्वागत गीत
महाश्रमण जी बने हम पर बहुत करुणा निधान की आप लोगों को भेजाहैं, ज्ञानके हैंस्त्रोत आप सभी महान स्वागत करते आज आपका समणी निर्देशिका कमल प्रज्ञा जी का। पंक लिप्त जग में आप साक्षात पावन कमल स्वरूप है मंगल स्वागत है आपका॥ आपने पूर्व वर्ष में जो अलख जगाई, उसकी गूंज आज भी जहन में स्थित हैं, स्वागत करते आज आपका समणीकरुणा प्रज्ञा जी, निर्दय जग में आप अनुकंपा का प्रसाद है आपकी मधुर आवाज हृदय में मिठास का साद है स्वागत है आपका॥ स्वागत करते आज आपका समणीसुमन प्रज्ञा जी कंटकाकीर्ण इस बियावन में आप सुवासित मंजरी हैं आपकी स्वर लहरी में भक्ति रस में विभोर हो जाता समस्त जैन समाज मंगल स्वागत है आपका॥ स्वागत करते आज आपका मंगल स्वागत है आपका॥ आप सभी केचरणों मेंशत शत वंदन है आपका अभिनन्दन हैं स्वागत है निर्मल परिणति में, मंगलमय चेतन ज्ञायक का सुप्रवचन औऱ ज्ञान दायक का शुद्धात्म को लक्ष्य बनाये, रत्नत्रय निधियां प्रगटायें, जन-जन का हो कल्याण, मंगल स्वागत है त्याग- तितिक्षा, तप- सेवा के, आपअद्भुत रंग हों अहो करुणा भरे हृदय का वैभव हो,...