आवाज
💐💐मेरे क्लास के प्रश्न
टॉपिक:आवाज💐💐
1️⃣मेघ की आवाज सुनकर *कौन सी भूमि रत्नों से अंकुरित होती है ।वि से
🅰️विदुरपर्वत की भूमि
2⃣लकड़ी के भारे के गिरने की आवाज से मुर्गे ने बींट कर दी। बींट में *स्वर्णमय जौ* ज्यों के त्यों निकल आये।इससे किसे पश्चताप हुआ सु से
🅰️सुनार/स्वर्णकार को
3⃣पवनजंय जी ने किसकी आवाज सुनकर अंजना जी को अपनाया*❓ च्
🅰️ *चकवा चकवी*
4⃣कक्ष से हँसने की आवाजों के साथ उसके हृदय को छलनी करने वाला वागबाण उसे सुनाई दिया। अंधे की संतान भी अंधी ही होती है। किसने कहा-द्रो से
🅰️द्रोपदी जी
5️⃣ कृष्ण जी की भेरी की आवाज कितनी दूर तक सुनाई देती हैं बा से
🅰️12 योजन तक
6⃣कंगन की आवाज सुनकर अणगार कौन बने*❓
🅰️ *नमिराजर्षि जी*
7⃣किस के उदय से जीव का स्वर श्रोताओं को प्रिय लगे वैसा हो सु से
🅰️सुस्वर नामकर्म
,8⃣पवनंजय आग में कूदने की तैयारी कर ही रहा था कि, तभी पवन जी को किन की आवाज सुनाई दी- "रुको ! रुको पवनंजय प्र से
🅰️मित्र प्रहसित
9️⃣दो घडी़ देव दुंदुभी की आवाज नहीं सुनते तो केवल ज्ञान हो जाता*❓
🅰️ *जिरण सेठजी*
1⃣0⃣परदेशी राजा ने चित्र सारथी से कहा कि- "अरे ! जरा देख तो ! यह जोर-जोर से क्यों चिल्ला रहा है ? ? इसकी आवाज से मुझे भी विघ्न हो रहा है ।" किसकी। आवाज से राजा भी विघ्न हो रहा है ।के से
🅰️केशी श्रमण(गणधर)
1⃣1⃣ बरतन की आवाज के साथ ही शय्या से पुरुष वेषधारी पुष्पचूला एकदम जाग गई और बोली "अरे! यह क्या क्या कर रहे हो बड़े भैया?बड़े भैया? कौन थे
🅰️वंकचुल जी/पुष्पचुल जी
1⃣2⃣यह आवाज सिंहगर्जना है या मेघनाद ?'* इस प्रकार का संदेह युक्त कौन सा ज्ञान कहलाता है। सँ से
🅰️संदिग्धग्राही कहलाता है।
1⃣3⃣कृष्ण जी की भेरी की आवाज कैसी होती हैं स् से
🅰️सजल मेघ जैसी
1⃣4⃣कौन सा वृक्ष क्रोध से हुंकार की आवाज़ करता है ।*
को से
🅰️कोकनद का वृक्ष
1⃣5⃣जीजाजी की आवाज सुनकर संयम किसने लिया*❓
🅰️ *शालीभद्र जी*
1⃣6⃣नेमिकुमार। पांचजन्य शंख को फूंका तो उस फूंक से इतनी जोरदार आवाज हुई कि उस भयंकर आवाज को सुनकर पशु भी क्या करने लगें ।बं से
,🅰️बंधन को तोड़कर भागने लगे...
1⃣7⃣ माँ कीआवाज सुनकर संथारा किसने लिया*❓अ से
🅰️ *अरणिक मुनि जी*
1⃣8⃣अमारी घोषणा की आवाज चारों औऱ फैल गई यह घोषणा किसने करवाई थी। कु से
🅰️राजा कुमार पाल जी ने
1⃣9⃣आचार्य हरिभद्रसूरी ने आवाज उठाई और कहा, “ओह! तुम एक जीवित प्राणी की परवाह नहीं कर सकते थे! आपको इसके लिए प्रायश्चित करना चाहिए। यह हरिभद्रसूरी जी नेकिससे कहा-या से
🅰️ ”याकिनी महातारा जी
2⃣0⃣जोर की आवाज करने वाले युद्ध को क्या कहते हैं
🅰️वाग्युद्ध
2⃣1⃣कौनसे परमाधामी देव नारकी जीवों को अलग अलग आवाज कर गगनभेदी आवाजो में डराते है*❓म से
🅰️ *महाघोष जी*
*काश हाथ में होता तो* *आसमान देने को मन करता है*
*सिर झुक झुक कर जाता है* *इतना मान देने को मन करता है*
*आपने तो बंजर जमीन में चंदन उगा दिए*🌹🌹
*आपकी इस अदा पर दिलो जान देने का मन करता है*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें