पहेलियां
         ता:-. 29 - 01 - 2020 Anju Ji Golchha 1⃣मुझे कभी स्वप्न नहीं आते नींद ही नही आती  तो स्वप्न कैसे आते? 🅰अरिहंत भगवान 2⃣हम सदा साथ रहते पर नहीं किसी से झगड़ते लड़ते नहीं? 🅰सिद्ध 3⃣हम पांच है  ,पर चार बोलते है एक  कौन  है मौन ? 🅰नमस्कार महा मन्त्र में सिद्ध 4⃣मैं गया माँ के पास गौचरी लेने  पर माँ ने तो पहचाGना ही नहीं? 🅰शालिभद्र जी 5⃣मां के आँसू के कारण मैं वैरागी बना? 🅰गोपीचंद्र 6⃣पद्मावती नाम हैं मेरा किस तीर्थंकर की प्रथम शिष्या थीं? 🅰अनन्त नाथ जी 7️⃣सृजन औऱ विसर्जनहैं  हम दो विरोधा भाषी है। जीवन मे लगे रहते दोनों का नाम बताओ? 🅰जनम मरण 8⃣मैंने कामवासनाओं मे  हो लिप्त  किया सदाचारी को  कलंकित? 🅰अभया रानी 9⃣मैं रूप लावण्य में खो गया  रिश्ते की मर्यादा भूल गया  भाभी ने जाग्रत किया तो संभल गया? 🅰रथनेमि 1⃣0⃣मैंने प्रजा के हित के लिये पत्नी का त्याग किया? राम 1⃣1⃣एक पक्षी रहे बिना शिर के, पंख रहे हजार। उड़ न सके ओ फिर भी ,लगा रहे बाजार।। किताब 1⃣2⃣देखा तो पहना नही,पहना है तो देखा नहीं क़फ़न 1⃣3⃣नौ दुवा...