गर्भ
1⃣लोक में सबसे कम कोन से जीव हैं
🅰️गर्भज मनुष्य
2⃣दो दण्डकों के जीवों का जन्म गर्भ से होता है-१. मनुष्य औरदूसरा कौन
🅰️तिर्यंच
3⃣तिर्य॑च का गर्भ(गर्भगत जीव) उत्कृष्टकितने वर्ष रह सकता हैं
🅰️आठ वर्ष
4⃣मनुष्य का गर्भ उत्कृष्ट कितने वर्ष रह सकता हैं
🅰️मनुप्य का गर्भ उत्कृष्ट १२ वर्ष गर्भ रूप से रह सकता हैं ।
5⃣मरने वाला जीव पुनः: उसी गर्भ में आकर फिर से कितने वर्ष रह सकता हैं
🅰️उत्कृष्ट १२ वर्ष रह सकता है।
6⃣उदक गर्भ उत्कृष्ट कितने माह रहता हैं
🅰️६ महीना रहता है।
7⃣कौन सा जीव, प्रमादवश बारम्बार गर्भ में आता रहता है।
🅰️मायावी जीव
8⃣ग़ज़सुकुमाल के जीव गर्भ में आया तब माता ने किसका स्वप्न देखा
🅰️सिंह का स्वप्न देखा ।
9⃣जन्म से पूर्व गर्भस्थ शिशु में पूर्वजन्म की स्मृति होती है लेकिन जन्म के समय उसे किस से गुजरना पड़ता हैं कि उसकी स्मरण शक्ति लुप्त हो जाती है।
🅰️कष्टों के दौर से
समय उसे इतने भयंकर कष्टों के दौर से गुजरना पड़ता है जिसमें उसकी स्मरण शक्ति लुप्त हो जाती है।
1⃣0⃣श्रेणिक की परीक्षा के लिए कौन से देव ने युवा साध्वी का रूप किया, जिसके पांवों में अलता का रस लगा हुआ था, आँखों में काजल और मुंह में पान था और साथ में गर्भवती भी थी।
🅰️दर्दुरांक देव
1⃣1⃣"अरे पापी ! तुने अपनी रक्षा के लिए अपनी ही बहिन के गर्भ की हत्या करवाई और कितने अधर्म कार्य किये
यह किसने कहा
🅰️कृष्ण ने
1⃣2⃣वीर के गर्भ का हरण श्री देवानंदा माताजी की कुक्षी से कितने दिन बाद त्रिशला माताजी की कुक्षी में किया था
🅰️(८२.५ दिन के बाद)
1⃣3⃣चाणक्य ने ही किस को बचाने हेतु जहर से व्याप्त गर्भीणी रानी का पेट चीरकर पुत्र को बचाया था।
🅰️बिन्दुसार
1⃣4⃣गर्भ काल पूरा होते ही नवजात
पुत्र को वस्त्राभूषण पहना कर पेटी में रखकर नदी में बहा दिया।वह कौन सी कुँवारी माँ थी औऱ बेटा कौन था
🅰️माँ कुंती बेटा कर्ण
1⃣5⃣ गर्भवती सीता को भयंकर जंगल में छोड़ दिया गया महासती सीता पर ऐसी विपत्ति कौन से पूर्व भव के कर्म के कारण आई
🅰️मुनि पर लगाने से
पूर्व भव में निर्दोष मुनि पर व्यभिचार का आरोप लगाया था। मुनि पर कलंक लगाने से
1⃣6⃣“कंस ने बड़ी भारी भूल की । उसे देवकी के गर्भ को मारने की क्या आवश्यकता थी ? यदि वह एक देवकी को ही मार डालता, तो उसके गर्भ से उत्पन्न होने वाले पुत्र का आधार हो नष्ट हो जाता। यह किसने कहा
🅰️जरासंध ने
1⃣7⃣किनकी सभी स्त्रियाँ भी दीक्षा के लिए तैयार हो गई। एक गर्भवती स्त्री को छोड़कर
🅰️अवंतिसुकुमाल
1⃣8⃣पंचेन्द्रिय गर्भज चतुष्पद - उत्कृष्ट कितनी पल्योपम हैं
🅰️तीन पल्योपम
1⃣9⃣राजा श्रेणिक की कौन सी साध्वी बेटी गर्भवती हुई थी
🅰️साध्वी सुजेष्ठा जी
2⃣0⃣गर्भवती स्त्री को गर्भ के प्रभाव से उत्पन्न होती इच्छा को क्या कहते है
🅰️दोहद
2⃣1⃣मैं जब गर्भ में था तभी मेरे पिता ने दीक्षा अंगीकार की थी। अतः उनकी शोध के लिए मैं घर छोड़कर यहाँ आया हूँ। क्या आप मेरे पिता को पहिचानते हो? यह बालक कौन हैं
🅰️ मनक जी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें