प्रश्न सामान्य 23
*प्रश्न* *288 1️⃣ कौन सी दिशा के सम्मुख बैठकर तीर्थंकर भगवंत देशना देते हैं 🅰️ पूर्व 2️⃣ कौन सी गति में युगलिक मृत्यु पाकर जाते हैं 🅰️ देव गति 3️⃣ कौन सा कर्म अज्ञानी नहीं बांधते पर ज्ञानी बांधते हैं 🅰️ तीर्थंकर नाम कर्म 4️⃣ कौन से राजा के पुत्र की सुवर्ण के जिनालय बनाने की भावना थी 🅰️ कुमार पाल जी 5️⃣ कौन सी विद्या वृक्षों की शाखाएं झुका सकती है 🅰️ अवनामिनी 6️⃣ कौन सी गति के जीव हाथ होते हुए भी कवल आहार नहीं करते 🅰️ देव गति 7️⃣ कौन से समुद्रघात में निर्जरा होती है परन्तु बंध नहीं होता 🅰️ केवली समुद्रघात 8️⃣ कौन सा गुणस्थानक विहरमान श्री युगमन्धर स्वामी जी का है 🅰️ सयोगी केवली 9️⃣ कौन ,पिताजी की मृत्यु के अवसर पर वैरागी बने 🅰️ स्थूलीभद्र जी 🔟 कौन से पंचेन्द्रिय जीव तीर्थंकरों के हाथों से दान प्राप्त नहीं कर सकते 🅰️ अभवी 1️⃣1️⃣ कौन से काल के चौथे आरे में 62 शलाका पुरूष होते हैं 🅰️ अवसर्पिणी काल 1️⃣2️⃣ कौन सी काया सर्वभक्षी होती है 🅰️ अग्निकाय 1️⃣3️⃣ कौन सा पाप किसी पर मिथ्या आरोप लगाने से लगता है 🅰️ अभ्याख्यान 1️⃣4️⃣ कौन सी तिथि से सुपात्रदान की शुरुआत हुई थी 🅰️ अक्षय तृत