50 वी शादी की सालगिरह
*प* द चाप कहाँ सुनी
कब वर्ष बीत गए वर्षों में
*चा* चाहत के रंग औऱ खिले
उत्तरोत्तर मधु मासों में
*स* संयुक्ताक्षर से जिंदगी में
भर दिये सुमधुर सबंधो के छंद
*वी* विश्वास ,वचन बद्धता
वरियता इक दूजे के प्रति हर हाल में सदारहे सँग
*सा* साझेदारी समझदारी से जो संजोया घर परिवार
*ल* लबालब प्रेम का स्त्रोत
बहता जाए युगो तक स्नेह से सरोबार
*********
उत्खनित स्वर्ण से कुंदन बनाना
एक षोडशीऔऱ युवान से स्वर्ण जयंती की यात्रा
औऱ इस रूप मे निखर आना
कुछ आसान नहीं होता
कई परीक्षा से गुजरा आज कुंदन बन निखरा है
50 सिर्फ एक नंबर नहीं है बल्कि यह ढेर सारी यादों, मुश्किलों और प्यार का जखीरा है।
नाजुक-सी रिश्ते की डोर,
एक दूजे की थामे हाथ,
हुए पूरे कुछ सपने, रह गए कुछ अधूरे,
कम न हुआ जो आप दोनों का प्यार,
आती रहे यूं ही आपके जीवन में बहार
नीले गगन से दिनकर भी पूछे कैसी हैं फ़िज़ा
नीले गगन में मेंघों की गर्जन खुशियाँ बिखेरे तबस्सुम मुर्तजा (उत्तम, अनुकूल, मनभावन, लोकप्रिय, रोचक, मनोवांछित, पसंदीदा)
यही शुभकामनाएंआज इस मुबारक दिन पर है
जीवन की नौका मचलती रहे प्रेम की माँझी में नित संवरती रहे।।
जीवन में भी मुस्कान बिखेरे,सिक्त जज्बात के फूल खिले।
रिमझिम सावन स्नेह नीर मिले ।।
युगों -युगों तक ये प्यार पलता रहे।
अंजू गोलछा
*******
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही गहराता रहे
जीवन के दूसरे पड़ाव में
विश्वास की डगर मे
,बंधन के प्यार में
बंधे
आप लोगों का औऱ जिया
तिल-तिल जमा करके दोनों ने जो ख्वाबों का महल हैं बनाया,
आपके
स्नेह और प्रेम का जहां जलता रहे सदा दीया।
एक दूसरे के पूरक बन सब सुख दुख सहे ,
आपकी 50 वी स्वर्णिम शादी की प्यारी गिरहों पर
अब रब से यही दुआ
सदा सुख की बहार रहे।
खिलते रहो एक दूजे की आँखों में..
महकते रहो एक दूजे के दिल में..
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में..
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में..
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि, आप दोनों रहो सदा साथ एक दूसरे के पूरक बन
थामे रखो हाथ
खत्म ना हो, दुआओ का सिलसिला
मिलती रहे नित नूतन सौगात
सालगिरह मुबारक हो
प्रभास में ही दीप्त है प्रभा की पूर्णज्योति
जीवन में और अधिक हो
खुशियाँ, आश्चर्य, औऱ निर्लिप्ति
संवार दिए कईभविष्य ऐसे
आप अग्रणी बने
प्रेरणा स्त्रोत बने
औऱ दृढ़ से दृढ़तर बने
तिल-तिल जमा करके ख्वाबों का महल हैआपने बनाया
स्नेह और प्रेम का जहां जलता रहे सदा दीया।
उपकारों का मोल नहीं चुका सकते हम उम्र भर
आप के संस्कारों की पूंजी समेट कर रखेंगे जिंदगी भर
आज जन्मदिन पर
प्रभु चरणों में करते हैं यही प्रार्थना
स्वस्थ चिरायू आयुष्य मिले यही है मंगल कामना।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
1.जीवन के उसअल्हड़ वय में शादी के स्वर्णिम पल का
कितना बेसब्र इंतज़ार किया होगा।
2.परिणाय सूत्र में बंधके स्नेही युगल ने शनै : शनै : स्मृतियों को धरोहर बनाया होगा ।
3.यादों के गुजरते कारवाँ में, वादों
का जखीरा सजाया होगा
टूटते ,
4.निखरते उन जज्बातों को कितने प्रेम से संजोया होगा
5.सुख दुःख के सहचर बन
पत्थर में भी फूल उगाया होगा
1. एक दूजे को दिए उपहार को कितने यत्न से सँजोया होगा
2.आज एक एक पल बीता कल ही वो लम्हा लगता होगा
3.बीती हर बात आंखों में सुहाने स्वप्न सा गुजरता होगा
4.कितने अविस्मरणीय पलों को साथ जिया होगा
5. कठिनाई के पलो को भी स्मित रेख से सह लिया होगा
1.आपका एक एक पल अनुभवों की थाति हैं
2.आप जीवन डगर पर एक दूजे काहाथ गह चलते रहे सच आप आदर्श दंपति है
3.साथ आपका प्रेरणा हमें देता है,
4.आशीर्वाद आपका जीवन की राह दिखाता है,
5.विश्वास और प्यार से यूं चलतीरहे जिंदगानी
1.हर पल यही आपका साथ सिखाता है
2.आपके प्रेम वृक्ष को ईश्वर ने कितने प्यार से सींचा हैं ....
3.इसलिये तो प्यार ही प्यार
से लबालब भरा है
कहाँ कब रीता है।
4.रब हमारी दुआ को कबूल फरमाना
5.ताऊजी ताईजी की जिंदगी
को खुशियों का ताज पहनाना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें