बीबी पर चुटकी

 इश्क के चर्चे बहुत हैं इश्क में मरते बहुत हैं हमने भी इश्क किया है लेकिन इसमें खर्चे बहुत हैं 

🌹🌹🌹🌹🌹🌹

बागों में फूल खिलते रहेंगे रात में दीप जलते रहेंगे खुदा आपको सारी खुशियां दे बाकी की तकलीफ तो हम देते रहेंगे💐💐💐💐💐


छूना मना है  हाई वोल्टेज करंट हैं

वह बात बात पर हो जाती रॉकेट हैं

इनकम से अधिक टैक्स जो मुझसे वसूलती

 वाइफ मेरी वाइफ नहीं गवर्नमेंट है।

 मेंटेनेंस अधिक इन्वेस्टमेंट हैं

और ब्यूटी पार्लर का धंधा इससे है बरकरार

 जितना है डेंट उससे अधिक स्प्रे पेंट है


💐💐💐💐💐💐

एक सैरेमनी में होती है जूता छिपाई की

 जो शादी का मतलब समझाती है ।

साली चुरा कर ले जाती है 500 के जूते 5000 पर पड़ते हैं महंगे भाव पडते हैं और जिंदगी भर बिना भाव पड़ते है

💐💐💐💐

पत्नी जीने नहीं देती करवा चौथ मरने नहीं देता

,💐💐💐💐💐💐

आसमान में जितने तारे हैं

 समंदर में जितने किनारे हैं

 आंखों में जितने इशारे हैं

 उतने ही स्क्रू ढीले तुम्हारे हैं

💐💐💐💐


शादी के पहले दिन सुनिए जी- चांद कहां है ?

चांद मुझसे खुद पूछ रहा है चांद कहाँ है ?

शादी के 1 महीने बाद -एक वह जो छत पर नजर आ रहा है और एक यहां?

 शादी के 5 साल बाद खुद ही जाकर देख लो तेरे बाप ने ट्यूबलाइट नहीं लगाई है।

💐💐💐💐💐🌹

कितना प्यारा मुस्कुरा लेते हैं

 कितनी आसानी से अपना बना लेते हैं 

इतनी दोस्ती कैसे निभा सकते हो 

किसी से सीखा है या मेरी नकल करते हो

🌹🌹🌹🌹🌹











टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16