बारहखड़ी ए
*🌞जिज्ञासा के मोती समाधान की चमक🌞* 🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞 *🌞क्रमांक- 186* *🌞ए उत्तरावली🌞* *1. छप्पन अन्तर्दीपों में से एक ?* ▶️एकोरुक *2. प्रवर्त्तमान अवसर्पिणी में किस क्षेत्र के बीस तीर्थंकर सुप्रतिष्ठ पर्वत पर मोक्ष में गये ?* ▶️ऐरावत *3. आहार में श्रमण एवं श्रावक, दोनों के द्वारा लगने वाले दोष क्या कहलाते हैं ?* ▶️एषणा दोष *4. साधु के लिये आहार लेने योग्य बारह कुलों में से एक ?* ▶️एष्युकुल (गोपाला) *5. इन्द्र की आज्ञा से कितने वेलंधर देव जंबूद्वीप को डूबने से बचाते हैं ?* ▶️एक लाख अस्सी हजार *6. मृगापुत्र को कितने समय का संथारा आया ?* ▶️एक मास का *7. अरिष्टनेमि जी के साथ कितने पुरुषों ने संयम लिया ?* ▶️एक हजार *8. धर्म, अधर्म और आकाश, ये तीनों द्रव्य कितने-कितने हैं ?* ▶️एक-एक *9. मेरु पर्वत धरती से कितने योजन गहरा (ऊंडा) है ?* ▶️एक हजार योजन *10. समस्त स्थावर जीवों को अन्य एक शब्द में क्या कहा जा सकता है ?* ▶️एकेन्द्रिय *11. प्रथम तीर्थंकर के काल में श्रेणी तप उत्कृष्ट रुप से कितने काल का कहा गया है ?* ▶️एक वर्ष का *12. द्रौणाचार्य की प्रतिमा के सामने किसने धनुर्विद्या सिद्ध...