बैर

 🤬*Topic:-बैर*😡

1⃣किसी से लड़ाई होने पर बैर भाव बाँध लिया ६ माह तक क्षमा याचना नहीं हुई तो वह कौन सी कषाय बन जाती है


🅰️अनंतानुबंधी कषाय बन जाती है


2⃣बैर मिटाने का सरल उपाय

🅰️प्रेम


3⃣एक पहेली तुमसे पूछुं जल्दी से बतलाना

 पशु भी सारा बैर भुलाते

स्थान कौन जहां देव भी आते


🅰️समवशरण


4⃣बैरी+ विजय =एक तीर्थ क् नाम

🅰️शत्रुंजय


5⃣उदाई राजा के साथ पुत्र ने  बैर बांधा 

पुत्र का नाम

🅰️अभिचिकुमार


6⃣जिसके  वैर को क्षमा करने वालीउत्तमक्षमा होती है, उसका किन दोनों गतियों  में गमन नहीं होता है।*

🅰️नरक - तिर्यंच,  


7⃣दशहरा में ---,----,-------- पुतलों के दहन की जगह__अपने मन के भीतर के बैर भाव, अज्ञान भाव, और अनाचार के भाव का त्याग करे और उसका दहन करे।

🅰️रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के


 8⃣दो स्नेहियों के बीच में बैर-भाव उत्पन्न नहीं कराना। सभी से हित-मित-प्रिय वचन बोलना आदि।इससे किस कर्म-बन्ध से बचा जा सकता है।

🅰️*अशुभ नाम*


 9⃣16 सुख में कौन से नम्बर  का सुख न बैर विरोध स्वजन में

🅰️दसवाँ


1⃣0⃣सभी जीव, मुझे क्षमा करें, क्योंकि मैं सभी जीव को खमाता हूं। मेरी आत्मा अब शांत है। मेरा किसी से कोई बैर विरोध नहीं हैयह कौन सी आराधना*

🅰️अंतिम आराधना*


1⃣1⃣नारकी जीव पूर्व भव के पापोंको, बैर विरोध  को कैसे जान लेते हैं

🅰️ अवधि ज्ञान प्रकट होते ही

1⃣2⃣अग्नि शर्मा औऱ गुण सेन के बैर में एक बार माँ बनकर बेटे को मारा उस माँ का नाम क्या था

🅰️जालिनी


1⃣3⃣किनसे बैर औऱ प्रीति  दोनो अहितकर हैं

🅰️दुर्जन से


 1⃣4⃣कौन भी कभी-कभी अपने पूर्व जन्म के मित्र और बैरी नारको के पास उन्हें दुःख से मुक्त करने व दुख देने के उद्देश्य से भी वहां जाया करते हैं।

🅰️देव


1⃣5⃣किन बीमारियों के पीछे " बैर " का ही इतिहास छुपा है।

🅰️Depression/ हताशा 


1⃣6⃣अमरीका के किसलेखक  ने ˈरैडिक्‌ल्‌ फोरगिवनेस,

(RADICAL FORGIVENESS) नाम की एक पुस्तक लिखी है ।

🅰️कॉलिन टिपिंग   (COLIN TIPPING)


1⃣7⃣किससे बैर की परंपरा बढ़ती है

🅰️क्रोध से

1⃣8⃣बैर  की ज्वाला किस जल से बुझती है

🅰️क्षमा के जल से

1⃣9⃣एक फूल ------,------दोनों से हीन होता है। जैसे बैर का फूल, धतूरे का फूल 

🅰️गन्ध और रूप 

2⃣0⃣सबसे बड़ा  बैरी कौन

🅰️दुराचार


19

*सुन गीत पंछियो का संग गुनगुनाती हैं फिजा रंग-बिरंगे फूलों से होता प्रतीत खूबसूरत ये समां*

*उत्तर आपके पाकर पाठशाला  का रँग जमा*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16