संदेश

नवंबर, 2011 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बीबी का गारंटी कार्ड

बीबी  का गारंटी कार्ड हमारे  यहाँ बीबी का गारंटी कार्ड होता है , मामूली नहीं लाइफ लॉन्ग होता है युरोप या अमेरिका की तरह नहीं  कि जब मन   चाहा हसबैंड का बैंड बना दिया स्कूटर  कि स्टेपनी  कि तरह, एक पति पंचर हो जाने पर दूसरा बदल लिया यंहा तो बाँधती है ऐसे कि हिले तो भी एक कांड होता है जी हाँ -हमारे  यहाँ बीबी का गारंटी कार्ड होता है ,  ------------------------------------------------ बीबियाँ ऊपर वाले को हाज़िर नाजिर जानकर ,सात फेरे लगा कर सात वचन भरकर ,जीवन मरण की कसमें खा कर वैवाहिक जंग में उतर पड़ती है , बिन ढाल तलवार लडती  है ' जीतने का बस उसे ही अधिकार होता है हमारे  यहाँ बीबी का गारंटी कार्ड होता है , है कोई माई का लाल जो पीछा छुड़ाकर  भाग सकता है ससुर महोदय की भी इसमें  भागीदारी अहम् रहती है अपनी लाडली के नट बोल्ट इतने टाईट कर देते है फिर ढीलियाने का कोई काम नहीं होता है ढीले करने की कोशिश में बेचारा पति क्लीन बोर्ड होता है हमारे  यहाँ बीबी का गारंटी कार्ड होता है , मेंटिनेंस इसकी जिम्मेदा...
जिनका संकल्प ,सबल है उनका जीवन सार्थक है उसी का जीना जीना है जिसे लक्ष्य साधना से प्रीत है बढ़ते ही रहे जो आगे ,मार्ग चाहे  अवरोधों से पूर्ण हो असमंजस  से उबरे वही विचार जिसके दृढ  हो सफलता चूमती है कदम ,उन्ही के जिनमे चरम पे पंहुचने का उन्माद हो कहते है ना ------ पागलपन बहुत मुश्किल से आताहै , पर जब आता है, तो आदमी मंजिल तक पंहुँच जाता है !

देश तुझ पर कविता करने को जी चाहता है

देश तुझ  पर कविता करने को जी चाहता है बिखरने को आमादा खड़ा , सीमा हीन सा है पड़ा तुझे ए मेरे वतन कविता में संजो लेने को जी चाहता है कुछ देश पर ,कुछ काल पर  इस बदलते आयाम पर कुछ लिखने को जी चाहता है . बिखरे ऐतिहासिक  तत्व छिटक छहरी सागर बूंदों सरीके इन्हें अंजुली में भरके , भारत माँ को समर्पित करने को जी चाहता है लड़ाइयों को भी नाम दिया इतिहास ने देश प्रेम की जगती ज्वाला को भी क्रांति का नाम दिया इतिहास ने पर आज जो धधक रही है ,अनाम  सी  ज्वाला जन २ के मन में  इतिहास मौन सा दिखता है . आज इन आक्रोशों को एक नाम देने  का जी चाहता है 
मेरी ख्वाहिशों    पे मेरे मीत न जा  ख्वाहिशे  शुरू तुझ से हैं  इनके टूटने पे न जा  तेरे लबों की एक हंसी पे वार दूँ  हजारों ख्वाहिशें  तू मेरे वार देने पे न जा