जिनका संकल्प ,सबल है उनका जीवन सार्थक है
उसी का जीना जीना है जिसे लक्ष्य साधना से प्रीत है
बढ़ते ही रहे जो आगे ,मार्ग चाहे अवरोधों से पूर्ण हो
असमंजस से उबरे वही विचार जिसके दृढ हो
सफलता चूमती है कदम ,उन्ही के
जिनमे चरम पे पंहुचने का उन्माद हो
कहते है ना ------
पागलपन बहुत मुश्किल से आताहै , पर जब आता है, तो आदमी मंजिल तक पंहुँच जाता है !
उसी का जीना जीना है जिसे लक्ष्य साधना से प्रीत है
बढ़ते ही रहे जो आगे ,मार्ग चाहे अवरोधों से पूर्ण हो
असमंजस से उबरे वही विचार जिसके दृढ हो
सफलता चूमती है कदम ,उन्ही के
जिनमे चरम पे पंहुचने का उन्माद हो
कहते है ना ------
पागलपन बहुत मुश्किल से आताहै , पर जब आता है, तो आदमी मंजिल तक पंहुँच जाता है !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें