बीबी का गारंटी कार्ड

बीबी  का गारंटी कार्ड

हमारे  यहाँ बीबी का गारंटी कार्ड होता है ,
मामूली नहीं लाइफ लॉन्ग होता है
युरोप या अमेरिका की तरह नहीं
 कि जब मन   चाहा हसबैंड का बैंड बना दिया
स्कूटर  कि स्टेपनी  कि तरह, एक पति पंचर हो जाने पर दूसरा बदल लिया
यंहा तो बाँधती है ऐसे कि हिले तो भी एक कांड होता है
जी हाँ -हमारे  यहाँ बीबी का गारंटी कार्ड होता है ,  ------------------------------------------------

बीबियाँ ऊपर वाले को हाज़िर नाजिर जानकर ,सात फेरे लगा कर
सात वचन भरकर ,जीवन मरण की कसमें खा कर
वैवाहिक जंग में उतर पड़ती है ,
बिन ढाल तलवार लडती  है '
जीतने का बस उसे ही अधिकार होता है
हमारे  यहाँ बीबी का गारंटी कार्ड होता है ,

है कोई माई का लाल जो पीछा छुड़ाकर  भाग सकता है
ससुर महोदय की भी इसमें  भागीदारी अहम् रहती है
अपनी लाडली के नट बोल्ट इतने टाईट कर देते है
फिर ढीलियाने का कोई काम नहीं होता है
ढीले करने की कोशिश में बेचारा पति क्लीन बोर्ड होता है
हमारे  यहाँ बीबी का गारंटी कार्ड होता है ,

मेंटिनेंस इसकी जिम्मेदारी आपके मत्थे होगी ,
इसमें भूल  चूक नहीं करनी होगी
नहीं तो कलरफुल भी ब्लैक एंड व्हाइट नजर आएगी
बीबियों के कपड़ों का का कलर मेचिंग ढीक बैढ़ा तो
पिक्चर  ट्यूब  की रंगीन हो उढेगी
नहीं तो बेडा गर्क होता है
हमारे  यहाँ बीबी का गारंटी कार्ड होता है ,

पति महोदय चाहे तो ,बीबी को हर दम कलरफुल और ब्राईट रख सकते है
दांपत्य जीवन में कंट्रास्ट लेन से बच सकते है
बीबी अपना स्टेबिलाइज़र की तरह अपना पावरकंट्रोल  कर सकती है
वह चाहे तो बूस्टर की तरह अतिरिक्त डोज़ देकर जिन्दगी में बहार  ला सकती है
इसका सारा दमोदार पति का होता है
हमारे  यहाँ बीबी का गारंटी कार्ड होता है ,



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16