विद्याधर
*🚣♀️नवकार करे भव पार 📚📚*
*आज के पाठ्शाला के गुरूजी*
*Date : 26/11/2022*
*🕰️ समय 8.45 से 9.15 बजे*
*▬▭▭▭❖▭▭▭▭❖▭▭▭▬*
*🔮👉😊अंजु जी गोलछा,बिलासपुर*
*▬▭▭▭❖▭▭▭▭❖▭▭▭▬*
*🙏🏻 आज का टोपीक 🙏🏻*विद्याधर*
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
*🦚 टॉपिक:- विद्याधर 🦜*
••─━━━✿✿━━━───••
🦚🌼🌻🌹🦚🌼🌻🌹🦚
1⃣कन्याविशालवती(,विद्याधर पुत्री )ने किस राजा से विवाह किया
*श्रे से*
🅰️सम्राट् श्रेणिक
2⃣विशालवती के कारण किन-2 विद्याधर में आपस मेयुद्व हुआ ।
*मृ+र से*
🅰️मृगांक औऱ रत्नचूल में
3⃣किस विद्याधर ने अर्जुन को पहले विद्याप्राप्ति की साधना के लिए समझाया।
*म से*
🅰️विद्याधर मणीचुड़
4⃣किसने गांव गांव घूमते हुए अनुक्रम से बहत्तर हजार विद्याधर आदि की कन्याओं के साथ विवाह किया।
*वा से*
🅰️वासुदेव (कृष्ण जी के पिता)
5⃣धूमकेतु देव ने बालक का छलपूर्वक हरण किया है । अब वह बालक कालसंवर विद्याधर के यहाँ सुखपूर्वक है। यह बालक कौन था
*प्र से*
🅰️प्रद्युम्न
6⃣जम्बूद्वीप के अन्तर्गत विद्याधर- श्रेणियाँ कितनी बतलाई गई है ? *अ----स---*
🅰️गौतम ! जम्बूद्वीप में अड़सठ विद्याधर श्रेणियाँ हैं
7⃣विद्याधर और चारण मुनि कौन से द्वीप तक जा सकतेते हैं । *न से*
🅰️नंदीश्वर द्वीप
8⃣विद्याधरों का वास - कहाँ है
*वै से*
🅰️वैताढ्य पर्वत( वैताढ्य पर्वत पर समभूतला पृथ्वी से 10 योजन ऊपर जाने पर 10 योजन चौड़ी और वैताढ्य पर्वत जितनी लंबी दो मेखला हैं - एक दक्षिण में और एक उत्तर में । दोनों मेखलाओं पर विद्याधरों की श्रेणि है ।
9️⃣इन्द्र , नमि विनामि को कितनी विद्याएं दी
*ह से*
🅰️हजार विद्याएं
🔟सर्वप्रथम विद्याधर श्रेणी कँहा से आरंभ हुई
*न से*
🅰️नमि विनामि से
1⃣1⃣कच्छ आदि पूर्वोक्त विजयों में कितनी विद्याधर- श्रेणियां हैं। *सो से*
🅰️1⃣6⃣
1⃣2⃣आचार्य केशीश्रमण के पट्टधर आचार्यश्री कौन हुए, जो विद्याधर कुल के नायक थे,
*स् से*
🅰️स्वयंप्रभसूरिजी
1⃣3⃣वैताढ्य पर्वत की दीवार पर लिखा है कि जो विद्याधर बलात्कार से किसी कन्या के साथ भोग करता है तो क्यानष्ट हो जाती हैं।"
*वि से*
🅰️उसकी सारी विद्याएँ नष्ट हो जाती हैं।"
1️⃣4️⃣विद्याधरों को वर्षीदान की सूचना कौन देते है ?
*ज्यो से*
ज्योतिष्क देवों द्वारा यह सूचना विद्याधर मनुष्यों तक पंहुचाई जाती है।
1️⃣5️⃣विद्याधरों ने अपनी कितनीकन्याओं का विवाह लक्ष्मणजी के साथ किया ।
*अ--ह*
🅰️अठारह
1️⃣6️⃣चौथे भव में पार्श्वनाथ जी का जन्म किस रूप में हुआ
*कि से*
🅰️किरणवेग नाम का विद्याधर।
1️⃣7️⃣ऋद्धिमान पुरुष के छह प्रकार–उसमें एक
*वि से*
🅰️विद्याधर
1️⃣8️⃣विद्याधर नगरी में रिश्वतखोरों, गिरहकटों, बटमारों, चोरों, खण्डरक्षकों -चुंगी वसूल करने वाले होते है
🅰️इन से रहित,होती हैं।
1⃣9⃣विद्याधर मरकर कौन सी गति में जाते
हैं।।
🅰️चारों गति में
2️⃣0️⃣अंजना भी अपने मामा विद्याधर----- को पहिचान गई ।(मामा का नाम)म से
🅰️मानसवेग
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें