जैन की राष्ट्रीयता(पहचान)
1 जैनियों का राष्ट्रीय सूत्र कौन
🅰️1 अहिंसा परमो धर्म |
2 जैनियों का राष्ट्रीय पर्व कौनसा हैं ?
A2 पर्युषण
3 जैनियों राष्ट्रीय पक्षी कौनसा है ?
🅰️शुक्पक्षी
D 4 जैनियों के राष्ट्रीय देव कौनसे ?
A 4 अरिहन्त, सिध्द ।
5 जैनियों का राष्ट्रीय फल क्या है ?
A 5 मोक्ष।
6 जैनियों के राष्ट्रीय गुरु कौनसे है ?
6 @ पंच महाव्रतधारी साधु-साध्वी ।
7जैनियों का राष्ट्रीय नारा क्या ?
A 7जीओ और जिने दो।
DB जैनियों का राष्ट्र गीत क्या है ?
A A 8 मांगलिक सूत्र
P 9 जैनियों की राष्ट्रीयता क्या है ?
जैनत्व |
10 जैनियों का लक्ष्य कौनसा है ? ।
🅰️मोक्ष, सिध्दपद ।
11 जैनियों की राष्ट्रीय मिठाई ?
Aपच्चक्खाण के लड्डू।
12जैनियों का राष्ट्रीय धर्म कौन सा हैं ?
केवलीप्ररुपित
13जैनियों का राष्ट्रीय शास्त्र कौनसा हैं ?
Aआगम सूत्र ।
14 जैनियों की राष्ट्रीय भाषा कौन सी हैं ?
@ प्राकृत।
15 जैनियों की राष्ट्रीयभक्ति कौनसी हैं ?
साधर्मिक भक्ति
16 जैनियों का राष्ट्रीय ध्वज कौनसा हैं ?
Aरजोहरण, मुहपत्ति।
17 जैनियों की राष्ट्रीय लिपि कौन सी हैं ?
A देवनागरी
18 जैनियों का राष्ट्रीय पंचांग कौनसा हैं ?
A 18 वीर संवत ।
19 जैनियों की राष्ट्रीय नदियाँ कौन सी हैं ? 409
A, गंगा, सिन्धु ।
20 जैन परस्पर मिलने पर क्या कहते हैं ?
A 20जय जिनेंद्र
21 जैनियों का राष्ट्रीय महामंत्र कौनसा हैं
A नवकार महामंत्र
22 जैनियों का राष्ट्रीय त्योहार कौनसा हैं ?
A संवत्सरी ।
23 जैनियों को उभय का उपयोगी क्या हैं ?
A 23@ आवश्यक सूत्र या प्रतिक्रमण।
24 जैनियों की राष्ट्रीय कुलदेवी कौनसी हैं
A जतना-यतना
25 जैनियों का राष्ट्रीय कॅलेंडर का प्रथम महिनाकौनसा होता हैं ?
A 25 @कार्तिक माह ।
26 जैनियों की राष्ट्रीय बालपोथी कौनसी हैं
A 26 @ सामायिक सूत्र ।
27जैनियों के राष्ट्रीय कँलेंडर में कितने दिन का वर्ष
?
A 360 दिन का ।
28 जैनियों की राष्ट्र पहचान कौनसी हैं
A कंदमूल एवं रात्र भोजन त्याग ।
29 जैनियों की विशेषता कौनसी हैं ?
A पच्चक्खाण/प्रतिज्ञा / व्रत नियम
P 30 जन से क्या बनने का मार्ग भगवान ने बतलाया
A 30जिन / जैन।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें