शादी की बधाई50

 शादी की पवित्र डोर से बंधा है ये प्यार भरा बंधन,

जीवन भर यूं ही रहें साथ-साथ ये कहता है मन,

हमारे इस प्यार को नजर न लगे किसी की,

मेरे हमसफर आपको हैप्पी 18th वेडिंग एनिवर्सरी।


50 सी वी शादी की सालगिरह की बधाई


*प* द चाप  कहाँ सुनी  

कब वर्ष बीत गए वर्षों में


*चा* चाहत के रंग औऱ खिले

उत्तरोत्तर मधु मासों में


*स* संयुक्ताक्षर  से जिंदगी में 

  भर दिये सुमधुर सबंधो के छंद


*वी* विश्वास ,वचन बद्धता

वरियता इक दूजे के प्रति  हर हाल में सदा रही सँग


*सा* साझेदारी  समझदारी से जो संजोया घर परिवार


*ल* लबालब प्रेम का स्त्रोत 

बहता  जाए युगो तक स्नेह से सरोबार

मुबारक आपको यह दिन बार बार


अंजू के भावों को करें स्वीकार





उत्खनित स्वर्ण से कुंदन बनना 

औऱ एक षोडशीऔऱ युवान से स्वर्ण जयंती  की यात्रा 

औऱ इस रूप मे निखर आना


कुछ  आसान नहीं होता

कई परीक्षा से गुजरा आज कुंदन बन निखरा है यह रिश्ता


बच्चों को संस्कार और सम्मान सिखाया है,


जगमगाती रहे चाँद सी रोशनी । नीला गगन संग अम्बार लेकर । रौनक भरे जिंदगी में गजल ख़ुशियाँ लुटाये जग में नवी बन । नीले गगन से दिनकर भी पूछे कैसी फ़िज़ा है मेरे यार की ।। नीले गगन में मेंघों की गर्जन खुशियाँ बिखेरे तबस्सुम के जैसी ।। जीवन की नौका मचलती रहे प्रेम की माँझी में नित संवरती रहे।। जीवन भी मुस्कान बिखेरे फूल खिले। रिमझिम सावन नीर मिले ।।

ये बंधन विश्वास का यूं ही बना रहे,

जीवन में आपके प्रेम का यूं ही सागर बहता रहे,

रब से दुआ है कि खुशियों से जीवन भरा रहे,

शुरू हुआ सात फेरों का यूं साथ,

रहे यूं सात जन्मों तक बरकरार,

50 सालों के इस सुहाने सफर में,

एक दूजे के लिए बढ़ता गया आप दोनों का प्यार।


नाजुक-सी रिश्ते की डोर,

एक दूजे की थामे हाथ,

हुए पूरे कुछ सपने, रह गए कुछ अधूरे,

कम न हुआ जो आप दोनों का प्यार,

आती रहे यूं ही आपके जीवन में बहार


तुम्हारे साथ बीत गये

कितने लम्हे कितने साल

पर सच पूछो तो बतलाऊं

दिल का मेरे वही है हाल

जब भी देखू तुमको मैं

धड़कनें बढ़ जाती है

सामने तुमको पा कर आज भी

मन ही मन मुस्काते है

कितना अच्छा  रहा है देखो

मेरा इस जन्म नसीब

साथ तुम्हारा मिल गया मुझको

तुम हो मेरे सबसे करीब।


शादी की 50 वीं वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई हो! 50 सिर्फ एक नंबर नहीं है बल्कि यह ढेर सारी यादों, मुश्किलों और प्यार का एक सफर है।


✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️


भुआ - फुंफा जी आप हमारी जान हो ।

हमारे परिवार के सिर का ताज हो।

 आप से ही हैं रोशन हमारी दुनिया

  आप पुरे परिवार का अभिमान हो।


कहने को भुआ फुंफा हो, 

पर आपसे स्नेह जो मिला, माँ बाप से कम नहीं 

बुआ जी बाँट लेते है हम सुख-दुख आपसे, आपसे हो छिपा,

 ऐसा हमारा कोई राज नहीं ।

आप  दोनों वट की वोछाँव हो, जिसके साये में महफूज़ पूरा परिवार हैं


मधुरिम सौम्य ममता समता मय दूध में मिश्री सा आपका व्यवहार है


आज आपके 50 वी शादी की वर्ष स्नेही गिरह पर,

 यह ही शुभेच्छा हैं, ---

अन्तरतम से आप दोनों ने जो जी है जिन्दगी, प्रेम की सुर ताल से,

 उस पर बरसों बरस जिंदगी उमंग हर्ष से थिरकती रहे।

 जो भी आपकी हो इच्छा, बस रब आमीन कहता रहे 

जो भी हो इच्छा आपकी हो वो पूरी, आपके आशीष स्नेह का हाथ हम पर यूं ही बरसों बरस बना रहे








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16