श्मशान



       *🔮👉😊अंजु जी गोलछा,बिलासपुर*

*▬▭▭▭❖▭▭▭▭❖▭▭▭▬​*

        


 *🦚 टॉपिक:-   श्मशान🦜*

••─━━━✿✿━━━───••


🦚🌼🌻🌹🦚🌼🌻🌹🦚


1⃣श्रीकृष्ण  इस भयंकर विनाश-लीला को देख रहे थे।

सारी नगरी जीवित मनुष्यों और पशुओं की श्मशान भूमि बन गई ।

किसने  किया ये तांडव  हाहाकार देख रहे थे


🅰️द्विपायन मुनि


2⃣जब पिता की मृत्यु हुई और उन्हें अर्थी पर लिटा कर श्मशान की ओर ले जाया जा रहा था तब उस दृश्य को देख कर किस को विरक्ति हो गई।

🅰️स्थूलिभद्र


3⃣प्रद्युम्न ने पूछा : - कंहा जाऊ माताश्री?

क्रुद्ध किसने  कहा : - श्मशान में जा।

🅰️सत्यभामा


4⃣कौन ऋषि राजगृही नगरी के बाहर श्मशान भूमि में एक पैर खड़े रहकर सूर्य के सामने अपनी दृष्टि स्थापित कर आतापना ले रहे थे जो पोतनपुर के राजा थे,

🅰️प्रसन्नचंद्र राजर्षि



5⃣एकांत व श्मशान भूमि आदि में कायोत्सर्ग आदि में खड़े रहना आदि कौन सा तप है। 

🅰️संलीनता तप


6⃣शमशान से मृत बालक का मांस बनवाकर खिला दिया। किसने किसके लिये

,🅰️रसोइया ने कलिंग देश मे कांचनपुर नगर के राजा जितशत्रु के पुत्र का नाम सोदास था।सोदास के लिये



7⃣महल में ही बंदी रखा गया।एक दिन एक दासी के मुख से सुनकर किसनेएक शमशान में आये। वहां एक अनाथ शव को चिता में रख दिया।  औऱ आत्महत्या कर रहा हूं ऐसा खत लिखा ऐसा किसने किया


🅰️कृष्ण के पिता वसुदेव जी ने


 8⃣किस कोउनकी माँ ने शमशान में किस  तरह रख दिया कि आने जाने वाले की दृष्टि उस पर पड़ जाय 


🅰️करकण्डु


9⃣श्मशान आदि एकान्त स्थान में स्थिर आसनपूर्वक कायोत्सर्ग में रहना । कौन सा परिषह है


🅰️नैषिधिकी परीषह (निषधा)


1⃣0⃣माँ बेटे की लाश को दाह संस्कार  के लिए लाई। लेकिन,उसने  माँ को कहा कि वह बिना शुल्क चुकाए उसे ऐसा नहीं करने देगा।

🅰️राजाहरिश्चंद्र




1⃣1⃣कौन से आरे  में गाँव श्मशान की भांति शून्य हो जाएंगें। 

पाँचवें आरे में 


1⃣2⃣भय पर विजय प्राप्त करने के लिये साधु जंगल और श्मशान में किसका अभ्यास करता है। 

🅰️कायोत्सर्ग-प्रतिमा का


1⃣3⃣कौन मुनिश्मशान में खड़े।  कौनध्यान करते रहे। इसी समय वह जो पूर्व जन्म में अभयमती रानी  आई औऱ उपसर्ग देने लगी

🅰️सुदर्शन मुनि


1⃣4⃣सोमिल ने महाकाल श्मशान के पास कायोत्सर्ग करके ध्यानस्थ खड़े हुए किस को देखा

🅰️गजसुकुमाल अनगार

1⃣5⃣गुरुणी ने किसे समझाया कि साध्वी के लिए जंगल, श्मशान व एकान्त में कायोत्सर्ग करना, आतापना करना आदि शास्त्र में निषिद्ध है ।

🅰️सुकुमालिका जी


1⃣6⃣श्मशान में ध्यान मेंथे

 बड़ी सिद्दत से जिन्होंने साधपन्ना था पाला

 वहाँ रात्रि में आई

एक सियाल ने मुनि के सुकोमल शरीर को फाड़कर खा डाला, 

अवन्ति सुकुमाल मुनि


1⃣7⃣ श्मशान के पास,के चारों ओर100 -100 हाथ तक क्या करना मना है* 

🅰️स्वाध्याय

अस्वाध्याय के दस प्रकार है * उनमें एक


1⃣8⃣मृत व्यक्ति का पलंग श्मशान से चांडाल के हाथ से

किसने खरीदा

धन्य कुमार ने

1⃣9⃣कहाँ शमशान की भूमि में रहे हड्डी, मांस, दाँत, चमड़े आदि के ढेर की तरह सर्वत्र भयंकर दुर्गंध रही होती है 

🅰️नरक


2⃣0⃣काली चौदस की रात वह त्रिदंडी के साथ श्मशान में कौन गया ।


🅰️शिवकुमार


2⃣1⃣आप मुझे मृत घोषित कर देना। तत्पश्चात आप मेरी शमशान-यात्रा निकालना। किसने कहा

*आचार्य पादलिप्त सूरी*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16