अब कश्मीर हमारा है

आज मेरे दिल ने उकेरे हैं शब्द,

आज दिवास्वप्न साकार हो गया,
खीर और चीर देंने की बात
का मोदी द्वारा अमल हो गया,
सरदार वल्लभ भाईपाकिस्तान का आँचल झीना2 हो गया
सोचता है दूर मुझ से कितना पश्मीना हो गया
अंजु गोलछा आज स्वर्ग से फूल बरसा रहे होंगें,या कभी 2 तो लगता हैं
मोदी के रुप में उनका पुन:र्वतार हो गया
कश्मीर ले के रहेंगे ,और आज जब वो मिलगया ,तो च्यूंटी काट के विश्वास दिला रहे हैं, खुद को, की वो
हमारा हो गया।
इतना बड़ा मसला ,यूँ चुटकी में सुलझा
ये तो क़माल हो गया,
मोदी है तो मुमकिन हैं ,देश  फतह की गाथा हो गया,
15 अगस्त को तिरँगा जब लहराएगा
कश्मीर की धरती पे ,
सब भारतीयों की शान होगा
मत घबराना,आर्थिक मंदी से
चंद दिनों की मेहमान हैं,
हर मुद्दे ,को हल किया तो इसका
भी समाधान होगा, मोदी हमारा निगेहबान है,
मोदी चिरायु हो और भारत का विकास हो


दिवास्वप्न अब साकार हो गया कश्मीर हमारा  मुल्क हो गया ,
मोदी को झूठा , लबार बताने वालों के
मुंह पर ताला जड़ गया
और हमारा विश्वास, विजय गान हो गया,
मरने के बाद पता नहीं कहाँ जायेगें
पर धरती का स्वर्ग अब हमारा हो गया ,
अब केसर की क्यांरिया खून नहीं
खुशबू उड़ेलेगी, और
सुजलाम, सुफलाम ,मलयज का गान गुनगुनएगी,
शत 2 बधाईयां


पाकिस्तान का आँचल झीना2 हो गया
सोचता है
दूर मुझ से कितना पश्मीना हो गया

By अंजु गोलछा


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16