क्षमा
1️⃣मैं सब जीवों सेक्षमा चाहता हूँ। ये किसने कहा था
🔼भगवान महावीर ने
2️⃣क्षमा को किसकी उपमा दी है ?
🔼- क्षमा को शीतल जल की उपमा दी गई है ।
3️⃣क्षमा धारण करने में सबसे अधिक कौन से तीर्थंकर प्रसिद्ध हुए हैं ?
,🅰️- तेइसवें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ
4️⃣रामायण मेंकपिल ब्राह्मण को किसने क्षमा किया
🅰️रामचंद्र जी ने
5️⃣क्षमा ~~ करता है, मुक्त ~~ लोग होते हैं।
🅰️एक/दो।
6️⃣गुरु से क्षमा मांगने के लिए कौनसा सूत्र है??
🅰️ अब्भुट्ठिओ!!
7️⃣ क्षमा की माता कौन
🅰️अंहिसा
8️⃣पार्श्व नाथ जी ने किस राजा को माफ किया
🅰️यवन राज को
9️⃣देवर्धि गणि क्षमा श्रमण जी का दुसरा नाम क्या है ?*
*🅰️देव वाचक जी
🔟 वैर प्रश्र चिन्ह है तो क्षमा क्या है!!
🅰️पूर्ण विराम।
1️⃣1️⃣श्राप के भय से किस राजा ने क्षमा मांगी❓
🅰 संयति राजा❗
1️⃣2️⃣ श्री ठाणांग सूत्र मैं क्षमा का पर्याय वाची शब्द कौन सा है❓
🅰 खंती❗
1️⃣3️⃣आयरिय उवज्झाए सूत्❗किस लिए है
🅰️सकलसंघ से क्षमापना करने का सूत्र
1️⃣4️⃣क्षमा मांगने आये भाई की हत्या किसने की
🅰️कमठ ने
1️⃣5️⃣ वैर का परिणाम कितना खतरनाक है यह समझने के लिए यह पुस्तक पढ़ना बहुत जरूरी है❓
🅰 समरादित्य❗
1️⃣6️⃣क्षमा रुपी महल मैं प्रवेश पाने का पासपोर्ट कौन सा है❓
🅰 मिच्छामि दुक्कड़म❗
1️⃣7️⃣किस माता ने अपने पांचों पुत्रों के हत्यारे को क्षमा कर दिया था❓
🅰 द्रौपदी जी❗
1️⃣8️⃣इतनी भी गलती कभी न करना की हजार माफी भी काम न आये जैसे भद्र बाहु जी ने किसे माफ नहीं किया औऱ ज्ञान से वंचित रह गए
🅰️स्थुली भद्र जी
1️⃣9️⃣मानो तो क्षमा ना मानो तो सुख दुख वाला सूत्र
🅰️विपाक सूत्र
2️⃣0️⃣चेलना रानी के कहने परश्रेणिक महाराज किस मुनि से क्षमा याचना करने गए❓
🅰 यशोधर मुनी❗
2️⃣1️⃣शकेन्द्र जी ने भरी सभा मे
किस श्राविका जी के क्षमा का गुण गाया
🅰️अंतुकारी भट्टा जी
*
*
1 पुत्रहत्यारे को भी क्षमा कर दिया
द्रोपदी जी
2 मेरे तो कर्म निर्झरा में सहायक बन रहा ऐसा ध्याया ध्यान पहुँचे निर्वाण
गजसुकुमाल जी
3क्षमा कौन कर सकता है
वीर विनयी नम्र वान
4 क्षमा में कौनसी गाँठे त्यागनी होती है
राग द्वेष वैर वैमनस्य की
5 कौनसा ह्रदयमें झरना बहे
सरल ह्रदय मा मैत्री भावनु झरना मुझ हैया मा बसे
6 हत्यारा होता हुआ भी पतित था पावन बना
अर्जुनमालि जी
7 एक विद्या से हैमेरा नाम मेने दिया क्षमा दान आप भी नाम बताकर करो अपनाओ क्षमा
गर्द्धभाली मुनि सयन्ति राजा
8 क्षमा में मेरे राजा का नाम अग्रणी है
उदायन राजा
9 हम अपने शत्रु को क्षमा नहीं करते
वासुदेव
10 हम सम्मस्त को क्षमा करते है केवल एक को छोड़करकिसे
अभिची कुमार
उदायन राजा को
11व्रत भी खंडित न हो जीव रक्षा के लिए अपने प्राण त्याग दिए
सत्य महाव्रत
मेटार्य मुनि
12 मेने केवलि की अशातना की क्षमा भाव मे बहते हुए क्षमा को ही सर्वस्व सिद्ध कर लिया
चंदनबाला जी ने मृगावती जी से
13 ओले की तरह सिर पर पड़ी मार क्षमा का किया अनुकरण बन गये क्षमाधारी
चन्दरुद्राचार्य के नवनीत दीक्षाधारी शिष्य
14 समता साधना सिखाने आया संदेशा यह प्यारा लाया
पर्युषण क्षमा का
15कोई बने दानी कोई बने ज्ञानी हम बन जाये
क्षमा दानी
16 परिषह देकर नमन किया वीर मुख से उच्चारित किया साधु साध्वी को आदर्श बताया
कामदेव श्रावक
देव ने कामदेव श्रावक से क्षमा मांगी
17 कोई चलाये चक्कर कोई चलाये सूदर्शन चक्र हमने चलाया कौनसा चक्कर
ज्ञानार्जनका चक्कर
18 लघु कर्मी से हलुकर्मी बनने की एक दवा
*क्षमा*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें