क्षमा
🪔🪔🪔
*📝टाँपिक 👉 क्षमा का गुण सर्वश्रेष्ठ गुण ✍️ !*
👑👑👑
करते हैं आपको प्रणाम सा 🙏🙏*
*🙏🌹जय जिनेन्द्र सा 🌹🙏*
यति धर्म में प्रथम
क्षमा
🅿️1️⃣ पर्युषण महापर्व का प्राण क्या है❓
🅰1️⃣ क्षमापना❗
🅿2⃣ श्री ठाणांग सूत्र मैं क्षमा का पर्याय वाची शब्द कौन सा है❓
🅰2️⃣ खंती❗
🅿3⃣ क्षमा मार्दव आर्जव क्या है❓
🅰3️⃣ यति धर्म❗
🅿4⃣ किस श्रावक ने अपनी पत्नी से क्षमा मांगी❓
🅰4️⃣ महाशतक जी ने अपनी पत्नी रेवती से❗
🅿5⃣ श्राप के भय से किस राजा ने क्षमा मांगी❓
🅰5️⃣ संयति राजा❗
🅿6⃣ किस परिव्राजक ने किस श्राविकि से क्षमा मांगी❓
🅰6️⃣ अंबड जी ने सुलसाजीसे❗
🅿7⃣ किस राजा के जैसी क्षमापना करनी चाहिए जिसने जीता हुआ राज्य भी लौटा दिया❓
🅰7️⃣ उदायन राजा❗
🅿8⃣ कौन से श्रावक से गौतम स्वामी ने क्षमा मांगी❓
🅰8️⃣ आनंद श्रावक से❗
🅿9⃣ किस माता ने अपने पांचों पुत्रों के हत्यारे को क्षमा कर दिया था❓
🅰9️⃣ द्रौपदी❗
🅿1⃣0⃣ हे देवी! तू पतिव्रता है! मेरी भूल क्षमा करो!!! किसने किससे कहा❓
🅰1️⃣0️⃣ पवनंजय जी ने अंजना सतिजी से कहा❗
🅿1⃣1⃣ शिष्या से माफी मांगने वाली गुरुणी कौन थी❓
🅰1️⃣1️⃣ चंदन बालाजी❗
🅿1⃣2⃣ क्षमा रुपी महल मैं प्रवेश पाने का पासपोर्ट कौन सा है❓
🅰1️⃣2️⃣ मिच्छामि दुक्कड़म❗
🅿️1⃣3⃣ सकलसंघ से क्षमापना करने का सूत्र कौन सा है❓
🅰1️⃣3️⃣ आयरिय उवज्झाए सूत्❗र
🅿1⃣4⃣ वैर का परिणाम कितना खतरनाक है यह समझने के लिए यह पुस्तक पढ़ना बहुत जरूरी है❓
🅰1️⃣4️⃣ समरादित्य❗
🅿1⃣5⃣ संवत्सरी के दिन आहार भी किया और क्रोध रूपी अग्नि में क्षमा रुपी जल से मैंने केवल ज्ञान को प्राप्त किया❓
🅰1️⃣5️⃣कुरगडु मुनी❗
🅿1⃣6⃣ चेलना रानी के कहने परश्रेणिक महाराज किस मुनि से क्षमा याचना करने गए❓
🅰1️⃣6️⃣ यशोधर मुनी❗
🅿1⃣7⃣ एक ही दिन में हम दोनों ने क्षमा की दिवाली मनाई❓
🅰1️⃣7️⃣ चंदन बालाजी
मृगावती जी❗
🅿1️⃣8⃣ प्रतिक्रमण में विश्व मैत्री का पाठ कौन सा❓
🅰1️⃣8️⃣ खामेमि सव्व जीवे❗
🅿1⃣9⃣ क्षमा का दिवाला किसने निकाला❓
🅰2️⃣0️⃣ गौशालक❗
🅿2⃣1️⃣ क्षमा करने से पिछला समय तो नहीं बदलता लेकिन इससे ........ सुनहरा होता है❓
🅰2️⃣1️⃣ भविष्य❗
🅿2⃣2️⃣ अजीब शब्द है-----इंसान कहे, तो झगड़ा खत्म
डॉक्टर कहे तो इंसान खत्म❓
🅰2️⃣2️⃣ सॉरी ❗
🅿2⃣3️⃣---------का विसर्जन क्षमा है❓
🅰2️⃣3️⃣ क्षमापना❗
🅿2⃣4️⃣ एक दोस्त को क्षमा करने की अपेक्षा एक-------को क्षमा करना आसान है❓
🅰2️⃣4️⃣ दुश्मन❗
🅿️2⃣5️⃣ क्षमा एक ऐसा उपहार है जो हम---------को देते हैं❓
🅰2️⃣5️⃣ स्वयं❗
🅿️2⃣6️⃣ एक सच्ची क्षमा--------रिश्ते को फिर से जोड़ सकती है❓
🅰2️⃣6️⃣ टूटे ❗
🅿️2️⃣7️⃣ मुंह से क्षमा करने में किसी को वक्त नहीं लगता पर--------से क्षमा करने में सारी उम्र बीत जाती है❓
🅰️2️⃣7️⃣ दिल से
मैं सब जीवों सेक्षमा चाहता हूँ।
ये किसने कहा था
भगवान महावीर ने
नंद श्रावकजी से माँफी मागलो यह प्रभु महावीर के कहनेपर कोन माफी मागने गये जी ❓
3⃣0⃣ गोतम गणधर
क्षमा को किसकी उपमा दी है ?
उत्तर- क्षमा को शीतल जल की उपमा दी गई है ।
क्षमा धारण करने में सबसे अधिक कौन प्रसिद्ध हुए हैं ?
उत्तर - तेइसवें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ
कमठ जी से कौन क्षमा किया
मरूभूति जी ने
रामायण मेंकपिल ब्राह्मण को किसने क्षमा किया
रामचंद्र जी ने
किसी भी विपरीत परिस्थिति में अपने परिणामों में क्रोध उत्पन्न न होना क्षमा है।
क्षमा की कसौटी क्या
सहनशीलता
क्षमा ~~ करता है, मुक्त ~~ लोग होते हैं।
🆗 एक/दो।
13.देवर्धिगनी क्षमा श्रमण का जन्म कहा हुआ था❓
🅰️ 13. वैरावल पाटन
गुरु से क्षमा मांगने के लिए कौनसा सूत्र है??
🆗 अब्भुट्ठिओ!!
क्षमा की माता कौन
अंहिसा
पार्श्व नाथ जी ने किस राजा को माफ किया
यवन राजा को
देवर्धि गणि क्षमा श्रमण जी का दुसरा नाम क्या है ?*
*🅰️देव वाचक जी !
वैर प्रश्र चिन्ह है तो क्षमा क्या है!!
🆗 पूर्ण विराम।
श्राप के भय से किस राजा ने क्षमा मांगी❓
🅰5️⃣ संयति राजा❗
महावीर स्वामी ने क्षमा मांगने के लिए गौतम स्वामी को किस श्रावक के पास भेजा कि वह अपनी पत्नी से माफ़ी मांगे❓
श्री ठाणांग सूत्र मैं क्षमा का पर्याय वाची शब्द कौन सा है❓
🅰2️⃣ खंती❗
6️⃣आयरिय उवज्झाए सूत्❗किस लिए है
सकलसंघ से क्षमापना करने का सूत्र
🅰4️⃣ महाशतक जी ने अपनी पत्नी रेवती से
क्षमा मांगने आये भाई की हत्या किसने की
कमठ ने
वैर का परिणाम कितना खतरनाक है यह समझने के लिए यह पुस्तक पढ़ना बहुत जरूरी है❓
🅰1️⃣4️⃣ समरादित्य❗
क्षमा रुपी महल मैं प्रवेश पाने का पासपोर्ट कौन सा है❓
🅰1️⃣2️⃣ मिच्छामि दुक्कड़म❗
किस माता ने अपने पांचों पुत्रों के हत्यारे को क्षमा कर दिया था❓
🅰9️⃣ द्रौपदी❗
यति धर्म में प्रथम
क्षमा
इतनी भी गलती कभी न करना
की हजार माफी भी काम न आये जैसे भद्र बाहु जी ने किसे माफ नहीं किया
स्थुली भद्र जी को
अनेकों उपसर्ग 6 माह तक दिए
औऱ माफी मांग कर चल दिए और चल दिये
संगम देव
मानो तो क्षमा ना मानो तो सुख दुख वाला सूत्र
विपाक सूत्र
क्षमा में शूरवीर कौन
अरिहंत
क्षमा का दिवाला किसने निकाला❓
🅰2️⃣0️⃣ गौशालक❗
चेलना रानी के कहने परश्रेणिक महाराज किस मुनि से क्षमा याचना करने गए❓
🅰1️⃣6️⃣ यशोधर मुनी❗
हे देवी! तू पतिव्रता है! मेरी भूल क्षमा करो!!! किसने किससे कहा❓
किस राजा के जैसी क्षमापना करनी चाहिए जिसने जीता हुआ राज्य भी लौटा दिया❓
🅰7️⃣ उदायन राजा❗
🅰1️⃣0️⃣ पवनंजय जी ने अंजना सतिजी से कहा
पराक्रमी बनो किस में
क्षमा में
भूल से मृषा वाद का सेवन होने पर क्षमा याचना करते जाकर
गौतम स्वामी , आनन्द जी से
शकेन्द्र जी ने भरी सभा मे
किस श्राविका जी के क्षमा का गुण गाया
अंतुकारी भट्टा जी
क्षमा बिना क्या नहीं पनप सकती
मानवता
*क्रोध विजय किसने किया ?*
🅰️ *खंदक जी के 500 शिष्यों ने*(घाणी मे पीले गये पर क्षमा नहीं त्यागी)
क्षमा के सागर है,*
*सर्वज्ञ गुणों के धारक है*
*जो परम स्थान में ठहरे है!!!*
*🅰️अरिहंत जी*
क्षमा करके संसार किसने घटाया।
अर्जुन माली ने
*
*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें