कडवा सच
कडवा सच
माँ तू अपने लाल को पैदा करके खुश मत हो
तू तो ईश्वर से खैर मना
क्योंकि
आने वाले समय में ऐसा ही होगा
कोई आंतक वादी होगा
कोई आंतक वाद का शिकार
और माँ तुम तो दोनों रूपों में ही ठगी जाओगी .
अंग्रेजो से देश आजाद हो गया पर
आंतक वाद से नहीं हो पायेगा
ये अपनी धरती के खरपतवार है
जितना काटो उग -उग आएगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें