जहाज
,1⃣स्कुटर, मोटर, बस, रेल्वे, जहाज, विमान आदि वाहनों और उसके पहिए आदि अंगो का निर्माण कार्य करना । कौन सा कर्म हैं
🅰️शकट कर्म -
2⃣अठारह जहाजों से कमाए हुए अनगिनत स्वर्ण मुद्राओं से किसका जीर्णोद्धार शुरू किया
🅰️श्री शत्रुंजय तीर्थ
3⃣जिस प्रकार प्रत्येक बार श्रेणिक जहाज सामान लेकर आता है और गोदाम में माल रखवा देती हो उसी प्रकार इस वार भी रखवा दें, उसमें पूछना क्या ? भद्रा माता से किसने कहा
🅰️शालिभद्र जी ने
जब माँ ने कहा श्रेणिक जी आये है तो उनके जहाजों के काफिले में एक श्रेणिक नामक जहाज़ भी था तो उन्होंने कहा।
4⃣एक दिन रक्षकों को भुलावा देकर घोड़े पर सवार होकर समुद्र किनारे पहुँचा एवं जहाज में बैठकर भारत आया।
🅰️आद्र कुमार जी
5⃣दु:ख समुद्र को तिरने का श्रेष्ठ जहाज क्याहै।
🅰️सामायिक
6⃣सुदर्शना को जातिस्मरण ज्ञान हुआ । तत्पश्चात् वह पांच सौ जहाजों के साथ अपनी मृत्यभूमि *भरुच* पहुंची । वहाँ पर किस नामक भव्य जिनालय का निर्माण कराया ।
🅰️समडी विहार
7⃣नाथ! आपका उपदेश संसार सागर में गोता खाते हुए मनुष्य को पार करने में जहाज का काम देता है। किस चोर ने भगवान की शरण लेते हुए कहा
🅰️रोहिणेय चोर
8⃣किस वायु से चक्रवात पवन के जाल में फँसा जहाज भी गोल-गोल घूमकर दूर जाता है।
🅰️ *मंडली वायु*
9⃣रेलगाड़ी, जहाज, वायुयान आदि चलाने से भी के जीवों की हिंसा होती है।
🅰️वायुकाय
1⃣0⃣जिस तरह जहाज का कप्तान जहाज में बैठे हुए यात्रियों की रक्षा करता है, त्यों ----- , उनकी शरण में गये हुए जीवों की रक्षा करते हैं ।’
🅰️परमात्मा/ अरिहंत
1⃣1⃣विकराल लहरों के शिखर पर स्थित है जहाज जिनका, ऐसे मनुष्य, आपके स्मरण मात्र से भय छोड़कर पार हो जाते हैं| यह किस स्त्रोत का हिन्दी अनुवाद हैं
🅰️भक्तामर काव्य नं 44
1⃣2⃣जहाज में जिसका जन्म हुआ
🅰️समुद्रपाल
1⃣3⃣भक्तामर की काव्य ३ एवं ४ की आराधना किसने जहाज़ में की ?
🅰️वणिक पुत्र सुदत्त जी ने
1⃣4⃣वीरजी का जहाज को किसने तूफान उत्पन्न किया और नौका को डूबोना चाहा।*
🅰️सुदाढ़ नाम का नागकुमार ने
1⃣5⃣वीरजी का जहाज को बचाया किसने
🅰️कंबल और संबल दो नागकुमारों ने
1⃣6⃣सेनापति सुषेण द्वारा छुए जाने पर क्या शीघ्र ही नौका के रूप में परिणत हो गया।
🅰️चर्मरत्न
1⃣7⃣उस पानी की एक झलक भी जम्बूद्वीप में पड़ जाए तो पूरा जम्बूद्वीप किसके पानी में नौका के समान तैरने लगेगा।
🅰️लवण समुद्र
,18,नदियों में नौका डालकर पार करो,पहाड़ों पर सिढियाँ बनाकर चढो, वर्षाकाल मे छत्रादि धारण करो यह किसने सिखाया
,🅰️12 कुलकर जी ने
1⃣9⃣ वीर जी ने नौका में बैठकर नदीपार किया । उतरते समय उसने आपसे किराया मांगा । प्रभु के पास किराया कहाँ था ? इसलिए नाविक ने उन्हें रोक रखा । किस ने आपको छुड़ाया ।
🅰️शंख गणराज के भानजे चित्र
,20 भगवान राम को नाव में बैठाने से पहले
पाँव पखारने की शर्त किसने रखी
🅰️नाविक ने
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें