खलनायक

 


,1⃣श्रेष्ठ शालाका पुरूष होकर भी खलनायक कहाये
🅰️प्रतिवसुदेव जी

2⃣पहले भव मे तुमने  मुझे सताया 9 भव मैंने माराअग्नि शर्मा ने किसे कहा
🅰️गुण सेन

3⃣कामवासना से सदाचारी को कलंकित किया  ?
🅰️  अभया रानी जी
4⃣किनकी माँ ने उन्हें जिंदा जलाने का प्रयत्न किया
🅰️चुलनी जी
(ब्रह्मदत्त जी की माँ)

5⃣हां तेरे जैसी सतिया? ही तो इस नगर का बेड़ा पार लगाएगी तू अब हमारी वंश की इज्जत को मिट्टी में मत मिला
🅰️ सुजाता जी
सुभद्रा जी की सासु ने सुभद्रा जी को ताना कसते हुए कहा

6⃣कलिकाचार्य जीकी बहन सरस्वती जी पर बुरी नजर किसने की

🅰️राजा गर्दभिल्ल

  7⃣मैं इतना बड़ा खतरनाक हूं कि मुझसे बचने के लिये ही व्रतों का विधान किया गया हे❓ 18 पाप में प्रथम

🅰️ प्राणातिपात

8⃣लेश्या में सबसे खतरनाक लेश्या कौन सी है

*🅰️ तेज लेश्या16 देशों को भस्म करने की ताकत            लेश्या में है

9⃣किस मुनि ने अपने ओघे मे छुपाई हुई छुरी से राजा का खून किया❓*

*🌹🅰️ विनय रत्न मुनि❗

1⃣0⃣दासी का अपहरण किसने किया
🅰️चंडप्रद्योत

1⃣1⃣जिस प्रकार लुटेरे, बदमाश, चोर आदि देश में उपद्रव मचाते हैं, उसी प्रकारयह तेरह भीखलनायक बन आत्मा में उपद्रव विकृति उत्पन्न करते हैं

,🅰️तेरह काठिया
आत्मा में उपद्रव विकृति उत्पन्न करते हैं । जुआ, आलस, शोक, भय, कुकथा, कौतुक, कोप, कृपण बुद्धि, अज्ञानता, भूम, निन्दा, मद और मोह ये तेरह आत्मा में विकार उत्पन्न करते हैं ।

1⃣2⃣*कपर्दी मंत्री जी* की जिंदगी में खलनायक कौन बनें*❓

🅰️ अजय पाल जी

1⃣3⃣भीष्म पितामह जी के जीवन में खलनायिका कौन थी*❓
🅰️ *सत्यवती जी*

1⃣4⃣चंद्र राजा जी के जीवन की खलनायिका कौन थी*❓

🅰️ *विमाता वीरमती जी*

1⃣5⃣तीसरी राशि मानने वाले खलनायक कोंन❓
🅰️ रोह गुप्त जी ❗

1️⃣6⃣राज्य भंडार की आसक्ति कर अजगर बना खलनायक कोंन ❓
🅰️ दण्डक राजा ❗
1⃣7⃣कीर्तिधर मुनि को गाँव से बाहर निकलवाले वाली खलनायिका कोंन ❓

🅰️सहदेवी जी ❗

1⃣8⃣अपने साले की ही चमड़ी उतरवाई , ऐसा जीजा कौन
🅰️राजा पुरूष सिंह जी
1⃣9⃣ कार्यसिद्धि के लिए धर्म धारण किया* अभय कुमार को बंदी बनाने के लिए
🅰️रत्न मंजरी वैश्या/

,2⃣0⃣उसने तापस का रूप बनाया। वल्कल पहना। बिखरी हुई जटाओं में पानी भरकर महावीर के शरीर पर छिड़कने लगी।* कौन
🅰️कटपूतना नाम की बाणमंतरी वहां आई।

2⃣1⃣हम दोनों एक ही सुप्रसिद्ध कथा के नायक- खलनायक है। हम में से एक स्वर्ग में और दूसरा नरक में गया है। इनमें कौन से दो
१) श्रीपाल
२) कृष्ण
३) श्रेणिक
४) धवल?

2⃣2⃣श्रीपाल रास का खलनायक धवल सेठ था तो राजगृही का खलनायक कौन था??
🅰️ अर्जुन माली जी।
















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16