मिट्टी
♻️प्रश्नोत्तर♻️ अंजुगोलछा ⚜️⚜️⚜️⚜️ विषय ;- ❇️मिट्टी❇️ 1⃣ कितने मृत्तिकामय- मिट्टी के कलशों,भगवान् तीर्थंकर का अभिषेक होता है 🅰️एक हजार आठा 2⃣स्वर्ण और मिट्टी का सम्बन्ध अनादि है। तथापि वे क्या होते हैं 🅰️पृथक- पृथक। 3⃣दमयन्तीजी ने आराधना के लिए मिट्टी से किस भगवान की एक प्रतिमा बनाई ,🅰️भगवान शान्तिनाथ 4⃣ऋषभ देव ने -मिट्टी का पिंड लिया। किस के कुम्भ पर रख एक बर्तन बनाया,कहा- इस प्रकार बर्तन बनाओ 🅰️हाथी के 5⃣प्रभु के सम्मुख आरती तथा मंगलदीप करना चाहिए । पास में अग्नि युक्त पात्र रखना चाहिए, जिसमें नमक तथा मिट्टी को डाला जाता है ।यह कौन सी आरती हैं 🅰️लवणोत्तर-आरती-मंगलदीप 6⃣मिट्टी के पिंड-सरीखा उसका शरीर था 🅰️मृगया लोढ़ा 7⃣सैकड़ों घड़ों से स्नान करने के बावजूद भी कौन शुद्ध नहीं होते हैं । 🅰️दुराचारी 8⃣दीमकों ने बनाया मिट्टी का टिला को कहते है 🅰️वल्मीक 9⃣स्वर्ण और मिट्टी के अनादि सम्बन्ध की तरह किसका सम्बन्ध भी अनादि काल से चला आ रहा है। 🅰️कर्म और आत्मा का 1⃣0⃣ध्यानस्थ अनगार के मस्तक पर उस मिट्टी से पाल बाँध दी । फिर एक फूटा हुआ ठीबड़ा...