मिट्टी

 ♻️प्रश्नोत्तर♻️

अंजुगोलछा

⚜️⚜️⚜️⚜️

विषय ;- ❇️मिट्टी❇️


1⃣ कितने मृत्तिकामय- मिट्टी के कलशों,भगवान् तीर्थंकर का अभिषेक होता है


🅰️एक हजार आठा


2⃣स्वर्ण और मिट्टी का सम्बन्ध अनादि है।

तथापि वे क्या होते हैं


🅰️पृथक- पृथक। 


3⃣दमयन्तीजी ने आराधना के लिए  मिट्टी से किस भगवान  की एक प्रतिमा बनाई


,🅰️भगवान शान्तिनाथ 


4⃣ऋषभ देव ने -मिट्टी का पिंड लिया। किस के कुम्भ पर रख एक बर्तन बनाया,कहा- इस प्रकार बर्तन बनाओ

🅰️हाथी के


5⃣प्रभु के सम्मुख आरती तथा मंगलदीप करना चाहिए । पास में अग्नि युक्त पात्र रखना चाहिए, जिसमें नमक तथा मिट्टी को डाला जाता है ।यह कौन सी आरती हैं


🅰️लवणोत्तर-आरती-मंगलदीप


6⃣मिट्टी के पिंड-सरीखा उसका शरीर था

🅰️मृगया लोढ़ा


7⃣सैकड़ों घड़ों से स्नान करने के बावजूद भी  कौन  शुद्ध नहीं होते हैं ।

🅰️दुराचारी


8⃣दीमकों ने बनाया मिट्टी का टिला को कहते है

🅰️वल्मीक


9⃣स्वर्ण और मिट्टी के अनादि सम्बन्ध की तरह किसका सम्बन्ध भी अनादि काल से चला आ रहा है। 

🅰️कर्म और आत्मा का


1⃣0⃣ध्यानस्थ अनगार के मस्तक पर उस मिट्टी से पाल बाँध दी । फिर एक फूटा हुआ ठीबड़ा उठाया औऱ सर पर रख दिया ,उस वक़्त ग़जसुकुमाल जी कौनसी प्रतिमा धारण किये हुए थे


🅰️विधिपूर्वक भिक्षु प्रतिमा धारण कर के खड़े रह कर कायोत्सर्ग पूर्वक ध्यान में लीन थे ।


1⃣1⃣ किस बिना मनुष्य की ऋद्धि मिट्टी समान व्यर्थ है


🅰️दान

1⃣2⃣अंत में मिट्टी में मिलकर मिट्टी बन जाने वाली है मिट्टी और कौन दोनों एक ही जाति के हैं।


🅰️देह

1⃣3⃣आज की मिठाई से भी अधिक मधुर उसकी मिट्टी होती थी  किसकी

🅰️भोगभूमि की


1⃣4⃣संचल वगैरह प्राकृतिक खार, मिट्टी, खड़िया, रमची, हरे दातुन वगैरह को क्या मानकर चलना चाहिए 

🅰️सचित्त मानकर 


1⃣5⃣ श्रावक के चार प्रकार में से एक

मिट्टी वगैरह में श्रावक के आकार को दिखाती प्रतिमा का निर्माण को क्या कहते हैं।

🅰️स्थापना श्रावक 


1⃣6⃣मृतिका (मिट्टी )खाने से कौन2 से रोग उत्पन्न होते हैं


🅰️पथरी,पांडु रोग,उदर वृध्दि,मंदाग्नि बंध कोप आदि


1⃣7⃣7- उपरोक्त में से कौन-सा असंगत है ?

- मांजता

- मिट्टी

- जलाया ✔️

- खाक


1⃣8⃣7- उपरोक्त में से कौन-सा एकेन्द्रिय जाति का उदाहरण है ?

- वायु 

- मिट्टी 

- पानी

- उपरोक्त सभी ✔️


1⃣9⃣मिट्टी और कंचन जिसके लिए एक समान है वे ही कौन हैं

,🅰️वे ही सच्चे गुरु 


2⃣0⃣यह किसके लिये कह सकते हैं  जो मिट्टी में हाथ डाले तो सोना  निकले

🅰️धन्यकुमार


 नदी के किनारे तपती रेत में संथारा किसने किया❓

🅰️ अम्बड़ सन्यासी के 700 शिष्य❗


2⃣1⃣वहाँ की जमीन भाड़ की गर्म रेत से भी अनन्तगुणी गर्म है ये कौन सी नरक हैं

3 बालुका प्रभा

श्रावक का क्रोध - उत्कृष्ट कितना हो सकता है ?


A. रेत मे लकीर जितना


B. पानी मे लकीर जितना


C. सूखे तलाब मे दरार जितना


D. पर्वत मे दरार जितना


B. रेत मे लकीर जितना


☑️🅰️रेत मे लकीर जितना हो सकता है।


जैसे ही जोर से हवा आती है रेत की वो लकीर मिट जाती है।ठीक इसी तरह श्रावक का क्रोध होता है जो रेत की लकीर के समान थोड़े समय मे ही खत्म हो जाता है। लंबे समय तक नही टिकता।अगर श्रावक का क्रोध इससे ऊपर जाता है तो फिर उस व्यक्ति का श्रवकपना/ पांचवा गुणस्थान टिकना मुश्किल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16