एक ख़ामोशी हजार नियामत

 🌹एक ख़ामोशी हजार नियामत🌹

💐💐💐💐💐💐💐💐💐

मन करता है लिख कर जता ही दूं

उन लोगों को 

जिनके बड़े बड़े दावे औऱ 

छोटे छोटे व्यवहार 

रुक जाती हूं क्योँकि

रिश्तों से छेड़छाड़ अच्छा नहीं है

एक दो रिश्ते  तो है नही कि छेड़ दुं

वे ही मिल कटघरे में मुझे खड़ा कर देंगे


खामोशी घुटन देती हैं ,बेशक 

पर  बोलना कयामत ढा देगी

चलो खामोशी  में ही बाबस्ता रखते है

खुद को 

🌹एक ख़ामोशी हजार नियामत🌹


By-अंजुगोलछा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16