गौतम स्वामी प्रश्नोत्तरी
प्रश्न. 1. गौतम स्वामी भगवान महावीर के कौनसे नंबर
के गणधर थे ।।
उत्तर. 1. गौतम स्वामी भगवान महावीर के प्रथम गणधर थे।।
प्रश्न. 2. गौतम स्वामी का जन्म कौनसे गाँव में हुआ था ||
उत्तर. 2. गौतम स्वामी का जन्म गोबर नामक ग्राम में हुआ था ।।
प्रश्न 3. गौतम स्वामी का जन्म कौनसे सन में हुआ था । ।
उत्तर. 3. गौतम स्वामी का जन्म ई. पूर्व 607 में हुआ था।।
प्रश्न 4. गौतम स्वामी ( इंद्रभूति) का जन्म नक्षत्र व जन्म राशि क्या थी ?
उत्तर. 4. नक्षत्र = ज्येष्ठा व राशि = वृश्चिक |
प्रश्न. 5. गौतम स्वामी की माता और पिता का नाम क्या था।।
उत्तर. 5. गौतम स्वामी की माता का नाम पृथ्वी देवी और पिता का नाम वसुभूति था । ।
प्रश्न. 6. गौतम स्वामी का जन्म कौनसी जाती में हुआ था । ।
उत्तर. 6. गौतम स्वामी का जन्म ब्राह्मण जाती में हुआ था।।
प्रश्न. 7. गौतम स्वामी का जन्म कौनसे गौत्र में हुआ था ।। उत्तर. 7. गौतम स्वामी का जन्म गौतम गौत्र में हुआ था । ।
प्रश्न 8. गौतम स्वामी का नाम क्या था । ।
उत्तर. 8. गौतम स्वामी का नाम इंद्र भूति था । ।
प्रश्न. 9. किस कारण से गोतमस्वामी का इंद्र भूति यह नाम सार्थक था ?
उत्तर. 9. इंद्रो के द्वारा विभूति को प्राप्त करने के कारण गोतमस्वामी का इंद्रभूति यह नाम सार्थक था.
प्रश्न. 10. गौतम का अर्थ क्या होता है ?
उत्तर. 10. गौतम का अर्थ होता हे भगवान की उत्कृस्ट वाणी और गौतम स्वामी भगवान की वाणी को झेलते / ग्रहण करते थे। उनकी वाणी को द्वदसाग रूप रचते थे। इसी कारण से उनका नाम गौतम स्वामी हुआ ।।
प्रश्न. 11. गौतम स्वामी के दो भाइयों के नाम ?
उत्तर. 11. अग्निभूति, वायुभूति ।
प्रश्न 12. गुरुकुल में इंद्रभूति के साथ साथ कितने छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे थे ?
उत्तर. 12.500 छात्र
प्रश्न. 13. 12 साल की उम्र में इंद्रभूति को कितना ज्ञान था ?
उत्तर. 13. 4 वेद व 14 विद्याओं का ज्ञान था
प्रश्न. 14. इंद्रभूति किस ब्राह्मण के यहाँ यज्ञ करने आये थे ?
उत्तर. 14. सोमिल ब्राह्मण।
प्रश्न. 15. इंद्रभूति कितने शिष्यों के गुरु थे ?
उत्तर. 15. ५००
प्रश्न. 16. इंद्रभूति अपने मस्तक पर कितने तिलक लगाते थे ?
उत्तर. 16. १२ तिलक
प्रश्न. 17. इंद्रभूति का यज्ञोपवीत, खड़ाऊ, पट्टक कैसा था ?
उत्तर. 17. स्वर्ण का ।
प्रश्न. 18. गौतम स्वामी का प्रभु महावीर से मिलन किस नगरी में हुआ ?
उत्तर. 18. मध्यम अपापापूरी ।
प्रश्न. 19. प्रभु महावीर कौनसे उद्यान में विराजमान थे ? उत्तर. 19. महासेन उद्यान ।
प्रश्न. 20. वीर प्रभु ने अपापा नगरी की ओर 12 योजन का विहार क्यों किया ?
उत्तर. 20. अपने केवलज्ञान के दिव्य प्रकाश में अपापा नगरी में रहे इंद्रभूति आदि को प्रतिबोध के योग्य जानकार वीर प्रभु ने रात्रि में ही 12 योजन का विहार किया ।
प्रश्न. 21. इंद्रभूति व् अन्य गणधरों के शंका का निवारण किसने किया ?
उत्तर. 21. प्रभु महावीर ने ।
प्रश्न. 22. शंका का समाधान होते ही इंद्रभूति ने क्या ली ?
उत्तर. 22. दीक्षा |
प्रश्न. 23. 11 गणधरों ने साथ मिल कर प्रभु से क्या सवाल किया ?
उत्तर. 23. जगत का मूल तत्त्व क्या है ?
प्रश्न. 24. उस सवाल का प्रभु ने क्या जवाब दिया ?
उत्तर. 24. द्रव्य ही जगत का मूल तत्त्व है । यह पर्याय के रूप में उत्पन्न होता है । फिर नष्ट भी होता है । और अपने स्वरुप में सदा वह स्थिर भी रहता है ।
प्रश्न. 25. गौतम स्वामी ने कितने वर्ष की उम्र में दीक्षा ली थी ?
उत्तर. 25. ५० वर्ष ।
प्रश्न. 26. गौतम स्वामी ने अपने कितने शिष्यो सहित दीक्षा ली थी ।
उत्तर. 26. गौतम स्वामी ने अपने 500 शिष्यों सहित दीक्षा ली थी । और गणधर पद पर आसीन हुए थे । ।
प्रश्न. 27. गौतम स्वामी कितने वर्ष की उम्र में गणधर बने थे।
उत्तर. 27. गौतम स्वामी 50 वर्ष की उम्र में गणधर बने थे ।।
प्रश्न. 28. गौतम स्वामी ने कौनसी लब्धि से 1500 तापसों को भोजन कराया ?
उत्तर. 28. अक्षिण महानस लब्धि |
प्रश्न. 29. अष्टापद विचरण कर रहे थे, तब कितने तापसों ने गौतम स्वामी से दीक्षा ली ?
उत्तर. 29. कोडीन्न, दिन्न, शौलाल, इन तीनों तापसों के 500-500 शिष्यों ने अर्थात 1503 तापसों ने दीक्षा ली |
प्रश्न. 30. गौतम स्वामी कितने वर्षो तक गणधर के पद पर आसीन रहे । फ़ीर केवल ज्ञानी हुए ।।
उत्तर. 30. गौतम स्वामी 30 वर्षो तक गणधर के पद पर आसीन रहे। फ़ीर केवल ज्ञानी हुए ।।
प्रश्न. 31. गौतम स्वामी छद्मस्थ अवस्था में कितने वर्ष रहे ?
उत्तर. 31. ३० वर्ष ।
प्रश्न. 32. गौतम स्वामी किस जन्मांध बालक को देखने जाते है ?
उत्तर. 32. मृगापुत्र ।
प्रश्न. 33. गौतम स्वामी ने किस श्रावक से क्षमा याचना
की ?
उत्तर. 33. आनंद श्रावक ।
प्रश्न. 34. गौतम स्वामी ने पार्श्वनाथ परंपरा के किस श्रमण के साथ चर्चा की ?
उत्तर. 34. केशी श्रमण।
प्रश्न. 35. केशिश्रमन और गौतम स्वामी की भेंट कौनसे उद्यान में हुई ?
उत्तर. 35. श्रावस्ती नगरी के तीन्डुक उद्यान में |
प्रश्न. 36. गौतम स्वामी द्वारा दीक्षित कौनसे साधक उनके पहले केवली बने ? ( First Set mein kitne kewali)
उत्तर. 36. कोडीन्न, दिन्न, शैवाल तापस तथा उनके 500 - • 500 शिष्य, कुल 1500 तापस एवं गांगली, पिठर मुनि तथा यशोमती साध्वी ये 1506 केवली बने थे ।
प्रश्न. 37. गौतम स्वामी से दीक्षित कौनसा साधक अन्तर्मुहूर्त तक संयम पाल पुनः संसारी बना ?
उत्तर. 37. हलुक किसान
प्रश्न. 38. गौतम स्वामी को कब केवलज्ञान प्राप्त हुआ
था।। उत्तर. 38. गौतम स्वामी को कार्तिक बदी अमावस्या दीपावली रात को के समय केवलज्ञान प्राप्त हुआ था । ।
प्रश्न. 39. गौतम स्वामी कितने वर्षो तक केवलज्ञानी रहे ।। उत्तर. 39. गौतम स्वामी 12 वर्षो तक केवलज्ञानी रहे।।
प्रश्न. 40. गौतम स्वामी ने कौनसे सन में मोक्ष प्राप्त
किया था । । उत्तर. 40. गौतम स्वामी ने ई. पूर्व 515 में मोक्ष प्राप्त किया था । ।
प्रश्न. 41. गौतम स्वामी ने कितने वर्ष की उम्र में मोक्ष प्राप्त किया था ।।
उत्तर. 41 गौतम स्वामी ने 92 वर्ष की उम्र में मोक्ष प्राप्त किया था।।
प्रश्न. 42. गौतम स्वामी की कुल आयु कितनी ? उत्तर. 42. ९२ वर्ष ।
प्रश्न. 43. गौतम स्वामी के पास कितनी लब्धियाँ थी ? उत्तर. 43. अनंत |
प्रश्न. 44. गौतम स्वामी के कौनसे गुण को जीवन में उतरना चाहिए ?
उत्तर. 44. विनय ।
प्रश्न. 45. गौतम स्वामी ने प्रभु महावीर से जो प्रश्न पूछे वो किस सूत्र में निहित है ?
उत्तर. 45. भगवती सूत्र ।
प्रश्न. 46. प्रभु महावीर गौतम स्वामी को किस नाम से
संबोधित करते थे ?
उत्तर. 46. गोयमा।
प्रश्न. 47. वीर प्रभु गौतम स्वामी को हर समय क्या कहते रहते थे ?
उत्तर, 47. || समयं गोयम ! मा पमायए ||
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें