जनरल60
*
*🕰️समय दोपहर 2.25 से 2.55.*
*🦚 टॉपिक : ~ जनरल🔰🌹*
🦚🌻🌼🌹🦚🌻🌼🌹🦚🌻🌼🌹🦚🌻🌼🌹
1️⃣ जैनाचार्य तो युद्ध बंद करवाते है पर मैं युद्ध करवाकर भी आराधक आचार्य बना❓
🅰️कलिकाचार्य
2️⃣ मैंने गोवर्धन पर्वत पर साढे तीन करोड़ मुद्राएँ खर्च कर जिन मंदिरों का निर्माण करवाया❓
🅰️आम राजा
3️⃣ मैं प्रतिदिन वीतराग स्तोत्र एवं योगशास्त्र का स्वाध्याय करके ही मुंह मे पानी डालता था❓
🅰️ कुमार पाल राजा जी
4️⃣ मैं थराद का रहने वाला था एवं मैंने 36० साधर्मिको को अपने जैसा श्रीमंत बनाया था
🅰️ आभु संधवी
5️⃣ मैं मंदिर जाते हुए रास्ते में प्रतिदिन सवा सेर स्वर्ण का दान देती थी
🅰️पेथडसा की पत्नी
6️⃣ मैं इतना बड़ा खतरनाक हूं कि मुझसे बचने के लिये ही व्रतों का विधान किया गया हे❓
🅰️ प्राणातिपात
7️⃣एक लोहे का विशाल गोला मेरे समाने आ गिरा मुझे वैराग्य और ज्यादा मजबूत हो गया ❓
🅰️ जम्बुस्वामी जी
8️⃣ जैन मुनि कभी झूठ नहीं बोलते ये विश्वास ही मुझे सन्मार्ग पर ले आया ❓
🅰️ शय्यंभवसूरि जी
9️⃣ मैने मेरे गुरुदेव की याद में पालीताना नगर बसाया
🅰️ नागार्जुन जी
1️⃣0️⃣ मुझे प्रतिबोध देने के लिये मेरी पालकी गुरुदेव ने उठाई❓
🅰️सिध्दसेन दिवारक जी
1️⃣1️⃣ जब एक हांडी चावल का दाम एक लाख स्वर्ण मुद्रा हो जायेगा ठीक उसके दुसरे दिन अकाल समाप्त हो जायेगा
🅰️ वजबाहुस्वीमीजी
1️⃣2️⃣ मैं जानता था कि संसार के भोग उपभोग किंपाक फल की तरह है जो कि दिखने में मुधर पर भक्षण करने पर मुत्यु हो जाती हे
🅰️ मृगापुत्रजी
1️⃣3️⃣ मुझे 7ध्दीप एवं 7समुद्र विभंग ज्ञान से दिख रहे थे पर बाद में मुझे अवधिज्ञान हुआ और मै मोक्ष का अधिकारी बन
🅰️शिवराजर्षिजी
1️⃣4️⃣ मैने तीर्थंकर वीर जी से प्रश्न पूछे एवं समाधान मिलने पर वंदना की पंच महाव्रत रुपी धर्म स्वीकर कि
🅰️गांगेय अणगार जी
1️⃣5️⃣मै थावच्चा अणगार से चर्चा में हारकर उन्हीं के पास दीक्षित हो गया
🅰️ शुकदेव संन्यासी जी
1️⃣6️⃣ मुझे इतना कमजोर मत समझो मै नरक के दलिये भी तोड सकता हूं
🅰️वंदन
1️⃣7️⃣ मुझे सुर्य की किरन से ताप से भोजन पकाना आता था
🅰️ नलराजाजी
1️⃣8️⃣ मैं डाकु था पर गुरु महाराज से चार नियम लेकर 12देवलोक में गया
🅰️ वंकचुलजी
1️⃣9️⃣ मेरे प्रतिदिन पांच नवीन श्लोक का निर्माण करने के बाद ही आहार पानी ग्रहण करने का अभिग्रह था
🅰️ जिनप्रभसूरि जी
2️⃣0️⃣ मै चंद्रहास खडग लेने के लिये गया वहां खड़ग तो प्राप्त नही हुआ उल्टे उसी ने मेरे प्राण हर लिये
2️⃣0️⃣🅰️ शंबुक जी 🙏🙏
**
📅
*1️⃣ चौदह पूर्व में छठे पूर्व का नाम क्या है❓*
*🅰️ सत्य प्रवाद पूर्व*
*2️⃣ 16 देशों को भस्म करने की ताकत कौन सी लेश्या में है*❓
*🅰️ तेज लेश्या*
*3️⃣यह तेजो लेश्या किसनू किस पर छोङी थी❓*
*🅰️गौशालक जी ने भगवान महावीर स्वामी पर*
*4️⃣गौशालक जी अभी कौनसे देवलोक में है*❓
*🅰️12वेंअच्युत देवलोक*
*5️⃣आदिनाथ जी और भगवान महावीर स्वामी के अंतराल में कितने इन्द्र हुए*❓
*🅰️50लाख इन्द्र*
*6️⃣कितनी उम्र में रावण जी ने सभी देशों के राजाओ को जीत लिया था*❓
*🅰️19वर्ष की आयु में*
*7️⃣थावच्चापुत्र जी ने श्री कृष्ण जी से कौनसी तीन चीजे बचाने की बात की थी*❓
*🅰️जन्म, जरा,,मृत्यु*
*8️⃣कौन से वाक्य का चिंतन करते करते कपिल ब्राह्मण जी को वैराग्य आया*❓
*🅰️जहाँ लाभ वहाँ लोभ*
*9️⃣हमारा आध्यात्मिक परिचय क्या है*❓
*🅰️जंगमकाय*
*🔟क्षत्रिय पुत्र होने पर भी चांडाल पुत्र कौन कहलाए*❓
*🅰️करकंडू जी*
*1️⃣1️⃣नाथ ढूंढने निकले और स्वयँ नाथ बन गये कौन*❓
*🅰️अनाथी मुनि जी*
*1️⃣2️⃣चिलातिपुत्र जी को कौनसी त्रिपदी सुनकर वैराग्य हुआ*❓
*🅰️उपशम,विवेक,संवर*
*1️⃣3️⃣धर्मदास गणि जी ने कौन से ग्रन्थ की रचना की*❓
*🅰️उपदेशमाला*
*1️⃣4️⃣12वर्षो तक चरित्र पालनका करके भी अपनी पत्नी को कौन विस्मृत नहीं कर पाए*❓
*🅰️भवदत्त मुनि*
*1️⃣5️⃣परमात्मा की स्तुति की रचना में तल्लीन होकर एक ही घर में 24बार गोचरी लाने कौन चले गये*❓
*🅰️शोभन मुनि जी*
*1️⃣6️⃣कुलपाक तीर्थ की माणिक्य स्वामी की प्रतिमा देवों ने किसे दी*❓
*🅰️मंदोदरी जी को*
*1️⃣7️⃣एक पुष्प के लिए छः जने दौङ पङे पर वह किसी के हाथ नहीं आया*❓
*🅰️मल्लि कुमारी जी*
*1️⃣8️⃣द्रव्य से तो पत्नी का श्रृंगार कर रहे थे,और भाव से कर्म का कचरा हटाकर केवलज्ञान को प्राप्त कर दिया❓*
*🅰️रतिसार जी*
*1️⃣9️⃣किन मुनि जी को अभिग्रह था कि नगर में आहार के लिए न जाकर वन में ही प्रासुक आहार मिले तो लेना*❓
*🅰️बलभद्र मुनि जी*
*2️⃣0️⃣क्षमा मांगने वाले भाई को पत्थर से कौन मारने लगे*❓
*🅰️कमठ जी*
*2️⃣1️⃣नवकार का अपमान करके सातवी नरक में कौन गये*❓
*🅰️सूभूम चक्रवर्ती जी*
*22.10.20 बृहस्पतिवार1️⃣💎छ लाख छत्रीस हजार श्लोक प्रमाण आगम सोनेरी अक्षर से किस राजा ने लिखवाए थे⁉*
*🌹परमार्हत कुमारपालजी राजा!*
*2️⃣💎700 उपाश्रय किसने बनवाये थे⁉*
*🌹पेठड़ शाहजी 36000‼*
*3️⃣💎एक ही पात्र कि खीर से 1503 तापसॉ को भर पेट पारणा किसने कराया⁉*
.💫✨💫:
*🌹गौतम स्वामीजी‼*
1️⃣यह लोक नीचे कितना चौड़ा है।
🅰️सात रज्जु
2️⃣दो वितस्ति का क्या होता हैं
🅰️एक हाथ
3️⃣४००० कोस कितना होता है।
🅰️एक योजन
4️⃣एक लीख, कितने परमाण की होती है
🅰️आठ बालाग्र
5️⃣योजन अशाश्वत वस्तु का नाप क्या होता है।
🅰️चार गव्युति
6⃣जैसे किसी विशाल स्थान के मध्य में छिका लटका हो,उसी प्रकार का मध्य लोक हैं
🅰️मध्य लोक हैं
7⃣-आकाश के जिस भाग में धर्मास्तिकाय,अधर्मास्तिकाय आदि द्रव्य दिखाई देते है वह लोक कहलाता है
🅰️ वह लोक कहलाता है
8⃣1000भार के लोहे के गोले को कोई देवता उपर से नीचे फेंके वह गोला छःमहिने छःदिन छः प्रहर छःघङी में जितने क्षेत्र को लांघ कर जावे उस क्षेत्र को की जगहको क्या कहते हैं
🅰️रज्जु परिमाण जगह कहते हैं।
9️⃣शुद्ध आकाश ही आकाश है वह क्या हैं
🅰️अलोकाकाश है।
🔟जिसके दो भाग की कल्पना भी न हो सकें उस निरंश पुदगल को क्या कहते है
🅰️परमाणु कहते हैं।
1️⃣1⃣शीर्षप्रहेलिका में कितने अंकों की संख्या है।
🅰️164
1⃣2️⃣कौन से क्षेत्र के मनुष्य के 1 दिन से 7 दिन तक के जन्मे बालक के बालों के अग्र भाग को डालें
🅰️देवकुरू उत्तर कुरु क्षेत्र
1⃣3️⃣वृक्ष सभी ओर से त्वचा (छाल) से वेष्टित होता है, इसी प्रकार सम्पूर्ण लोक किससे वेष्टित है
🅰️तीन प्रकार के वलयों से
1⃣4️⃣जैन गणित को समझने के कौन कौन से सूत्र को जाने
🅰️आगम,भगवती सूत्र, व्याख्या प्रज्ञप्ति सूत्र, जम्बूद्वीप प्रज्ञप्ति सूत्र आदि आगम
1⃣5️⃣जिस कालमान को समझने के लिए कुंए की उपमा दी जाये उसे क्या कहते हैं।
🅰️पल्योपम किसे कहते है
1⃣6️⃣करोड़ का एक करोड़ से गुणा किया जाये उतने काल को क्या कहते हैं।
🅰️1 क्रोडा़ क्रोड़
1⃣7️⃣2000 धनुष का क्याहोता हैं
🅰️एक कोस
1⃣8️⃣ 84 लाख वर्ष= क्याहोता हैं
🅰️1 पूर्वांग
9️⃣दसकोडा़ कोड़ी पल्योपम का एक क्या होता हैं
🅰️ एक सागरोपम होता है
2⃣0⃣ किसकी सेना उनके ऊपर से निकले तो भी दबें नहीं।*
🅰️चक्रवर्ती की
*4️⃣800 चोविसी तक उनका नाम अमर रहेगा ये पुरस्कार के रुप मे किसको मिला⁉*
*🌹चंद्र केवलीजी‼*
*5️⃣💎अपनी सब पुत्रियो को शादी के पहले दीक्षा लेने कि प्रेरणा कौन राजा करते थे ⁉*
*🌹कृष्णजी महाराजा‼*
*💎6️⃣504 अखंड आयम्बिल करके अष्टापद पर्वत पर 24 तीर्थंकर के ललाट पर रत्न के तिलक किसने किये⁉*
*🌹दमयंतीजी सती‼*
*7️⃣💎किस राजा ने बप्पभट्ट सुरिजी का स्व गुरुपुजन सवाकरोड स्वर्ण मुद्रा से किया था⁉*
*🌹आमराजाजी!*
*8️⃣💎कौन है वो ।जो प्रती दिन एक जिनालय के खनन मुहर्त के समचार सुन ने के पश्चात ही माता को प्रणाम करके भोजन करते थे⁉*
*🌹सम्प्रतिजी राजा*
*9️⃣💎श्री जीवविजयजी रचित तीर्थ-वंदना सूत्र जो सुबह राईय प्रतिक्रमण में बोला जाता है❓*
*🌹 सकलतीर्थ❗*
*🔟किस मुनि ने अपने ओघे मे छुपाई हुई छुरी से राजा का खून किया❓*
*🌹🅰️ विनय रत्न मुनि❗*
में सब शत्रु में समाहित हु
🅰 *मिथ्यादर्शन शल्य*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें