पत्थर

 

1⃣मेहंदी, पत्थर पर का घिसे जाना सहन करती है तो सुंदरीयों की -----में रहने का सौभाग्य प्राप्त करती है।
🅰️सुहानी हथेली

2⃣ अनन्तानुबंधी मान किस के समान है ।

🅰️ पत्थर के स्तंभ समान

3⃣पत्थर की रेखा के समान है। क्या है
🅰️अनन्तानुबंधी क्रोध

4⃣राम के पैर लगने से पत्थर की सिला किसमें बदल गई
🅰️अहिल्या जी

5⃣एक पत्थर के गोलमटोल आकार का लोढा जैसा था, न आदमी न पत्थर। कौन
🅰️मृगालोढा
6⃣पत्थर को एक मुलायम चीज टुकड़े टुकड़े कर सकती है वह मुलायम चीज क्या है
🅰️पानी

7⃣किस से अपने भूतकाल की इन बातों को सुनकर पत्थरदिल कोणिक का हृदय भी पिघल गया !
🅰️चेलना जी (माँ)

8⃣पृथ्वी, कंकर, रेत, पत्थर, शिला, नमक, तांबा सोना, चान्दी आदि ऐसे किस के भेद है। *
🅰️पृथ्वीकाय के भेद है। *

9⃣कर्म कषायोंका चेप न होनेसे किस परपड़े हुए पत्थरकी तरह द्वितीय क्षणमें ही झड़ जाते हैं

🅰️ सूखी दिवार पर

1⃣0⃣चंदन घिसने का पत्थर को क्या कहते है
ओरसिया

1⃣1⃣कौनआया और बालक को उठा कर पत्थर पर पछाड़ दिया और मान लिया कि मैने देवकी के पुत्र की हत्या कर दी
🅰️कंस

1⃣2⃣कंकड़-पत्थर की बहुलता के कारण इस नरक का नाम क्या है ।
🅰️शर्कराप्रभा

1⃣3⃣ मद का सेवन कर यादव कुमार -कोई पत्थर से मार रहा है तो कोई ईंटों से प्रहार कर रहे थे।  किसे मार रहे थे

🅰️द्वैपायन ऋषि को
1⃣4⃣कोटि शिला कितने लोग मिलकर कितने लोग उठा सकते हैं
🅰️1000
1⃣5⃣कोटि शिला कौनउठा सकते हैं
🅰️वासुदेव जी

जैसलमेर के लोद्रवा पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा जी किस बहुमूल्य पत्थर से निर्मित है?
🔑40) कसौटी पत्थर

1⃣6⃣पत्थर पर पुष्प खिलाया
Ans.. अरणक मुनिजी

1⃣7⃣एक ऐसा जैन तीर्थ जिसका नाम किमती पत्थर के नाम से शुरू होता है?
🅰️ *पारसगिरि,बडवानी*

1⃣8⃣कौनसे नवजात शिशु के नीचे गिरने पर पत्थर की शिला के टुकड़े हो गए थे❓

🅰  हनुमानजी

1⃣9⃣6 प्रकार के पुद़्गल  में से कौन सा हैजो एक बार अलग होने के बाद वापिस नहीं मिलता है, जैसे- पत्थर, लकड़ी आदि
स्थूल - स्थूलः

2⃣0⃣ पत्थर,नमक,सोना,चांदी,हीरा,पन्ना,आदि कच्चे खनिज पदार्थ ।किस से  बने हैं
🅰️मिट्टी से

2⃣1⃣प्रभु की पिंडी किसके समान थी
🅰🌕पत्थर की पिंडी के समान गोल













टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16