दास दासियां
*1 मई मजदूर दिवस है*
*तो आज हमारी क्लास भी*
*दास दासियां पर स्पेशल है।*
*Topic :-दास दासियां*
1️⃣ आपके अंतःपुर में *सैरन्ध्री* नामकी दासी है , वह हमारी पत्नी द्रौपदी है ।
किसने किससे कहा?
🅰️ अर्जुन जी ने ,राजा वृहन्नट से कहा
2️⃣पन्ना धाय ने किसको बचाने के लिये अपने पुत्र चन्दन को कुर्बान कर दी
🅰️उदयसिंह जी
3️⃣उदयान राजा की रुपवती दासी का नाम ❗
🅰️स्वर्ण गुलिका
4️⃣बहुला दासी ने विरजी को कौनसे तप का पारना कराया❓
🅰भद्रतप☘
5️⃣एक दासी जो सलीम की प्रियतमा बनी
🅰️अनारकली
6️⃣एक दासी जो भारत की मुगलसम्राज्ञी बनी
🅰️नूरजहाँ
7️⃣कोई भी महिला मंदिर में खुद को समर्पित करके देवता की सेवा करती थीं। देवता को खुश करने के लिए मंदिरों में नाचती थीं। उसे क्या कहते है
🅰️देव दासी
8️⃣भारत का एक प्रसिद्ध वंश
🅰️गुलाम वंश
9️⃣एक गुलाम वंश की शासिका
🅰️रजिया सुल्ताना
🔟चक्रवर्ती के दास दासी कितनी होती है
🅰️99 करोड़
1️⃣1️⃣चित सम्भूति 5 भव में किसकी कुक्षी में उत्पन्न हुए
🅰️शांडिल्य ब्राह्मण की दासी यशोमति की कुक्षि से उतपन्न होते है। युगल रूप में जन्म लेते है और उनका जीवन, दास के रूप में बीतता है।*
1️⃣2️⃣किस राजा ने एक दासी के अपहरण पर युद्ध किया
🅰️उदायन राजा ने
1️⃣3️⃣ कौन सी सती के हाथों अनजाने दासी की हत्या हुई
🅰️प्रभावती जी
1️⃣4️⃣लॉक डाउन गृहणी की सबसे बड़ी तकलीफ
🅰️ नौकर नौकरानी नही आती
1️⃣5️⃣ सिद्धार्थ राजा को सर्व प्रथम पुत्र रत्न की बधाई किस दासी ने दी थी❓
🅰 प्रियवंदा दासी ने।
1️⃣6️⃣पूरण सेठ की दासी ने वीर जी
क्या बहराय
🅰️उड़द के बाकुले
1️⃣7️⃣दासी पति का खिताब पाया
🅰️चण्डप्रद्योत
1️⃣8️⃣नमक हलाल का अर्थ
🅰️स्वामी भक्त सेवक
1️⃣9️⃣अपरिग्रह व्रत के पाँच अतिचार– में एक अतिचार*
🅰️दासी-दास प्रमाणातिक्रम,
2️⃣0️⃣अपनी ही मौसी के यहां दासी के रूप में रहने वाली सती कौन थ[
🅰️दमयन्ती जी*❗
2️⃣1️⃣ दासी के प्रेमी होते हुए भी स्वयं बुद्ध कौन बने❓*
🅰️कपिल मुनि जी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें