संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भूर्ण हत्या

माँ माँ  माँ 3 की निरन्तर आवाज़ गूँज रही थी । दोनों बेटियाँ तो स्कूल गई हैं फिर ये आवाज कँहा से आ रही थी।  माँ में तुम्हारा अंश तुम्हारे भीतर से बोल रही हूं, माँ थोड़ा भीतर झाँक न माँ में तुम्हारी लाड़ली बोल रही हूँ उसने थोड़ा झुक कर , अपने उदर की तरफ दृष्टि पात किया, माँ 2 की आवाजें निरन्तरआ रही थी , वी  यंही से ही तो आ रही थी। उसने उदर पर जैसे ही हाथ लगाया उसका ममत्व भरा स्पर्श पा अब वहां सिसकियाँ आ रही थी । जैसे किसी नितांत अपने का स्पर्श पा कोई डरा हुआ व्यक्ति सुबक पड़ता हैं, वो उसकी सुन  सिसकियाँ, आहत स्वर में बोली,  क्या हुआ बेटा? नहीं माँ बेटा नहीं बेटी हूँ ,इसीका तो रोना हैं।  फिर सिसकते शब्द,माँ माँ, हां हाँ बेटी निर्भय होकर बोल बेटी बोली कैसी निर्भयता जिसके अपने माँ बाबा ही उसे मारने जारहे हो वो कहाँ से लाएगी निर्भयता। मैंने तो सुना था बच्चे के खरोंच आ जाए तो माँ दहल जाती हैं कोई बच्चे को हानि पंहुचाये तो तो बन सिंहनी दहाड़ती हैं, फिर मैं कैसी अभागन हूँ माँ------------ मुझे मत मारो मैं तो तुम्हारा कलंक भी नहीं फिर भी मार ...

ABCD* से रिक्त स्थान

आज के उत्तर में *ABCD* से रिक्त स्थान की पुर्ति करना है। 1️⃣-----द्ध मुक्तिपुरी में रहते है C 2️⃣----ला वर्ण आचार्य जी का वर्ण है। P 3️⃣----लायची कुमार को नाचते-नाचते केवलज्ञान हुआ। E 4️⃣----क्षुकार राजा धन पाकर धर्मी बने। E 5️⃣----जय सेठ और----जया सेठानी ने शील पालकर संसार घटाया। V,v 6️⃣----रियावहियं पाठ का दुसरा नाम आलोचना सूत्र है। E 7️⃣-----व विजय जी ने सकल तीर्थ सूत्र की रचना की है। G 8️⃣----तरागी देव सर्वथा राग-द्वेष रहित होते हैं। V 9️⃣-----कत्व भावना का नाम है। A 1️⃣0️⃣----र्या समिति का नाम है। E

18 पापस्थानक

*Topic: 18 पापस्थानक* || अठारह पापस्थान सूत्र ||   पहला प्राणातिपात, दूसरा मृषावाद,  तीसरा अदत्ता-दान, चौथा मैथुन,  पांचवां परिग्रह, छठा क्रोध, सातवां मान, आठवां माया, नौवां लोभ, दसवां राग,  ग्यारहवां द्वेष, बारहवां कलह, तेरहवां अभ्याख्यान, चौदहवां पैशुन्य, पन्द्रहवां रति-अरति, सोलहवां पर-परिवाद, सत्रहवांमाया-मृषा-वाद,  अठारहवां मिथ्यात्व-शल्य--  🤔1⃣ एक बात बोलूं, कहते है कि झूठ के पांव नही होते, मगर,फिर भी चलता बहुत है!!मृषा वाद 🤔2⃣ ख़ुद की निंदा होने का कैसा भय?? और वैसे भी..  कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना..!! पर परिवाद पाप स्थान 🤔3⃣ *“गज थकी हेठा उतरो रे वीरा, गज चढ़े केवल न होय”।* मान पाप स्थान 🤔4⃣ भांगी नाखु, ताेडी नाखु, भुकाे करी नाखु...!!! क्रोध पाप स्थान 🤔5⃣ गूगल भी एक चुगल खोर इंसान की तरह है. एक पुछो तो दस बातें नमक मिर्च लगा कर बताते हैं . पैशुन्य 🤔6⃣ _____ करो तो ऐसा करो,जो आपको वीतराग बना दे!! राग 🤔7⃣ हुं ____ अग्नि थी बळयो,वळी _____ सर्प डस्यो मने, गळयो ____रूपी अजगरे, हुं केम करी ...

सबसे बडा कौन

विषय ---- सबसे बडा कोन ❓ 1⃣  ज्ञान मे सबसे बडा ज्ञान❓ 🅰सम्यक ज्ञान 2⃣ पुण्य मे सबसे बडा पुण्य❓ 🅰    मन पुण्य,नमस्कार पूण्य 3⃣ दर्शन मे सबसे बडा दर्शन❓ 🅰 सम्यक दर्शन  4⃣  चारित्र मे सबसे बडा चारित्र❓ 🅰सम्यक चारित्र 5⃣ गति मे सबसे बडी गति❓ 🅰 मन की ,  मनुष्य गति 6⃣ शरीर मे सबसे श्रेष्ठ शरीर❓ 🅰औदारिक शरीर 7⃣ दान मे सबसे बडा दान❓ 🅰 अभय दान, सुपात्र दान 8⃣ समुन्द्र मे सबसे बडा समुद्र❓ 🅰स्वयं भुरमन 9⃣ तप मे सबसे बड़ा तप❓ 🅰 अंतरंग तप 🔟 ध्यान मे सबसे श्रेष्ठ ध्यान❓ 🅰धर्म ध्यान, शुक्ल ध्यान ४.ग्रह नक्षत्र में सर्वश्रेष्ट कौन...?? ४.चन्द्रमा ५.आभूषणों में सर्वश्रेष्ट कौन...?? ५.मुकुट ६.हाथी में सर्वश्रेष्ट कौन...?? ६.ऐरावत जो इन्द्र का वाहन है। ७.देवलोक में सर्वश्रेष्ट कौनसा...? ७.ब्रह्मलोक ८.किमती वस्त्र में सर्वश्रेष्ट कोन सा...?? ८.रेशमी ९.मुनियों में सर्वश्रेष्ट कौन...?? ९.तीर्थंकर १०.तप में सर्वश्रेष्ट कौन सा...?? १०.ब्रह्मचर्य ११.पर्व में महापर्व कौन सा...?? ११.पर्युषण पर्व Topic -::- *सर्वश्रेष्ठ ®️?...

किसने, किसको कहा-

🦚 *टॉपिक -:  किसने कीससे कहा*🦜 *〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️* 🦚🌼🌻🌹🦚🌼🌻🌹🦚 *टापिक* *किसने किससे कहा* *1️⃣जाओ रोते हुए सिंह अणगार को ले आओ❓* *🅰️भगवान महावीर स्वामी ने शिष्यों से* *2️⃣भगवान के दरबार में प्राणी मात्र को अधिकार है*❓ *🅰️सुदर्शन जी ने अर्जुन माली जी से* *3️⃣हमारे राजा को आस्तिक बनाओं*❓ *🅰️चित्त सारथी जी ने केशीश्रमण जी से* *4️⃣अभी में लुहार को लेकर आता हु*❓ *🅰️धन्ना सेठ ने चंदनबाला जी से* *5️⃣साध्वी को खुले में आतापना लेना नहीं कल्पना है*❓ *🅰️गुरूणी जी ने सुकुमालिका जी से* *6️⃣बेटा मेरे दूध में कलंक लगायेगा क्या❓* *🅰️अरणक मुनि की माता ने अरणक जी से* *7️⃣जो वीर होते है वो बोलकर नहीं करके दिखाते है*❓ *🅰️सुभद्रा जी ने धन्ना जी से* *8️⃣रत्न कंबल से भी संयम मुल्यवान है*❓ *🅰️कोशा गणिका ने सिंह गुफावासी मुनि से* *9️⃣मैने यह रहस्य इसलिए छुपाया था कि कहीं मेरी दीक्षा में बाधा न आये*❓ *🅰️सती पद्मावती जी ने अपनी गुरूणी जी से* *1️⃣0️⃣मै तुम्हे दो विद्या देता हूँ, तुम मुझे एक विद्या दो*❓ *🅰️प्रभव जी  ने जम्बु स्वामी जी से* *टापिक* *किसने किससे कहा* *Topic -::- किसने किस से ...

अंत्याक्षरी

*अंत्याक्षरी प्रश्नोत्तरी वाटिका* *🕉1.अनंतानुबंधी क्रोध किसके समान हैं❓* 🅰 *पर्वत की दरार* *🕉2.मृगांक लेखा की माता का नाम❓* 🅰 *रम्भा* *🕉3. पर्याय अनुसार वस्तु में शब्द का प्रयोग करना निक्षेप है❓* 🅰 *भाव  निक्षेप* *🕉4याद हुए को बार बार स्मरण करना को कौन सा स्वाध्याय है ❓* 🅰 *परिवर्तना* *🕉5.गौशालक के श्रमणोंपासक का नाम❓* 🅰 *नामोदय* *🕉6.ईया समिति का भेद बताईये❓*. 🅰 *यतना* *🕉7. कल्पसूत्र में अष्टम तप पर किसका दृष्टांत दिया गया है.❓* 🅰 *नागकेतु* *🕉8. सुमति नाथ भगवान के शासन देव का नाम❓* 🅰 *तम्बरू* *🕉9 .रम्यक औऱ हैरण्यवत क्षेत्रों का विभाजक पर्वत कौन सा है❓* 🅰 *रुक्मी पर्वत* *10.ज्ञानावरणीय कर्म के बंध का एक हेतु* 🅰 *तत्प्रदोष* *🕉11 दशवैकालिक सूत्र केअध्ययन का नाम ❓* 🅰 *षडजीवनिका* : अंताक्षरी के साथ ले रही हु पाठशाला पहली बार, देना है जवाब आपको अंतिम अक्षर के साथ 🙏🏽🙏🏽   🅿-1-काकण डोरला  बांधकर मोक्षमे कौन गई?  🅰-राजमती 🅿-2-एक धार्मिक तीर्थस्थल, जहा पैसे की बरसात होती है? 🅰-तिरूपती 🅿-3-प्रतिक्रमण मे सवैय्या की रचन...