बिछड़ा कुछ इस अदा से

बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया

दुनिया बहुत बड़ी है इस दुनिया में रोज़ाना लाखो लोगो की मृत्यु होती है, और लाखो लोग जन्म भी लेते है, और जिसका जन्म होता है उसकी मृत्यु भी निश्चित होती है, लेकिन अच्छे लोग कभी नहीं मरते वो अपनी माद्दी जिस्मानी सूरत से तो आज़ाद हो जाते हैं लेकिन उनकी यादें दिलों में हमेशा घर किए रहती हैं और हम उन्हें वक़्तन फ़वक़्तन याद करते रहते हैं। इसलिए आज हम आपको जो शायरी संस बताएँगे उनसे आप अपनी भावनाओ के दुःख को प्रकट कर सकते है |

जीवन एक संयोग मात्र है
सुख और दुःख कर्मवार आते हैं
ईश्वर आपको हिम्मत और
दिवंगत आत्मा को शान्ति दें !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16