प की बारहखड़ी
सभी प्रश्नों के उत्तर प की बारहखड़ी से देना है ।
1️⃣उपवास के कितने आगार कहे गए हैं?
पाँच
2️⃣भगवान महावीर स्वामी ने किस राजा को आठ स्वप्न के फल बताये थे ?
पुण्यपाल
3️⃣वरुण नामक लोकांतिक देवों के विमान का नाम क्या है?
प्रभंकर
4️⃣रजो द्रव्य और गुण दोनों में रहे उसे क्या कहते हैं?
पर्याय
5️⃣पाँच प्रकार के मेघों में सर्वश्रेष्ठ मेघ कौन सा है?
पुष्करावर्त मेघ
6️⃣दरिद्रता के कारण ली जाने वाली दीक्षा क्या कहलाती है?
परिधूना
7️⃣रात्रि भोजन त्यागी को एक मास में कितने उपवास का फल मिलता है?
पंद्रह
8️⃣पार्श्वनाथ प्रभु के सुवर्णबाहु के भव में उनकी पत्नी का नाम क्या था?
पद्मा
9️⃣वह कौन सी लेश्या है जिसका वर्ण हल्दी के समान होता है ?
पद्मलेश्या
🔟भगवान महावीर स्वामी जी के शासन काल में हुई एक सती का नाम क्या है?
पद्मावती, प्रभावती
1️⃣1️⃣ लोकोत्तरपर्वों का राजा कौन है?
पर्यूषण महापर्व
1️⃣2️⃣भगवान महावीर स्वामी जी ने प्रथम भव में कहाँ जन्म लिया था?
पश्चिम महाविदेह
1️⃣3️⃣पर्यूषण पर्व का सबसे विशिष्ट कर्तव्य कौन सा है?
परस्पर क्षमायाचना
1️⃣4️⃣केवलज्ञानी की दृष्टि से भी जिसका विभाजन ना हो सके उसे क्या कहते हैं?
परमाणु
1️⃣5️⃣नवकार महामंत्र का दूसरा नाम क्या है?
पंच मंगल महा श्रुत स्कंध
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें