अनुत्तर विमान

  


   

1⃣ नौ ग्रैवेयक देवों से आगे कौनसे देव रहते है ?

🅰️अनुत्तर विमान वासी देव 

2⃣ अनुत्तर विमान कितने है ?

🅰️ पाँच ।

3⃣अनुत्तर विमान ग्रैवेयक देवों की विमानों से कितने ऊपर है ?

🅰️ लगभग एक राजू ।

4⃣ सम भूभाग से अनुत्तर विमान कितने ऊपर है ?

🅰️ सात राजू से कुछ कम ।

5⃣ अनुत्तर विमानों के प्रतर का क्या नाम है ?

🅰️ अनुत्तर प्रतर ।

6⃣ अनुत्तर प्रतर किसके लिए शोभित है ?

🅰️ सिद्धि रूपी सिंहासन  ।

7⃣ अनुत्तर प्रतर किस रूप में शोभित है ?

🅰️पादपिठ ।

8⃣ वैमानिक देवों का सबसे अंतिम प्रतर कौनसा है ?

🅰️ अनुत्तर विमनवासी देवों का प्रतर ।

9⃣ अनुत्तर विमानों के अनुत्तर प्रतर का घनाकार विस्तार कितना है ?

🅰️6.5 राजू ।

1⃣0⃣ अनुत्तर विमान वासी देवों के विमान किसके आधार पर अवस्थित है ?

🅰️ आकाश ।

1⃣1⃣अनुत्तर विमनवासी देवों में कितने देव स्वामी है ?

🅰️ एक भी नही ( सभी अपनी ऋधि के स्वामी है ) ।

1⃣2⃣ अनुत्तर विमान में इंद्रक विमान का क्या नाम है ?

🅰️ सर्वार्थ सिद्ध ।

1⃣3⃣ अनुत्तर विमान में पंक्तिबद्ध विमान कितने है ?

🅰️ पाँच ।

1⃣4⃣ अनुत्तर विमानों में त्रिकोण विमानवास कितने है ?

🅰️ चार ।

1⃣5⃣ इन पाँच विमानों को अनुत्तर विमान क्यों कहा जाता है ?

🅰️सर्वोत्कृष्ट सुख व सबसे ऊपर होने के कारण ।

1⃣6⃣ अनुत्तर विमानों में चौकोण विमानवास कितने है ?

🅰️ एक भी नही ।

1⃣7⃣ अनुत्तर विमान प्रतर में पुष्पावक़िर्ण विमानवास कितने है ?

🅰️ एक भी नही ( पंक्तिबद्ध होने से ) ।

1⃣8⃣ सर्वार्थ सिद्ध विमान कितना लम्बा चौड़ा है ?

🅰️एक लाख योजन ।

1⃣9⃣ शेष चारों अनुत्तर विमान कितने योजन लम्बे चौड़े है ?

🅰️असंख्यात योजन ।

2⃣0⃣ अनुत्तर विमानों में गोल विमनवास कितने है ?

🅰️एक ।

2⃣1⃣ अनुत्तर विमनवासी देवों में क्या समानता है ?

🅰️ऐश्वर्य , रूप , कांति , सुख शोभा में परस्पर समान है ।

2⃣2⃣ सर्वार्थसिद्ध विमनवासी देव कितने समय में श्वासोशवास लेते है ?

🅰️16.5 महीने से ( 33 पक्ष ) ।

2⃣3⃣ सर्वार्थ सिद्ध विमनवासी देवों में कितने समय से आहारेच्छा होती है ?

🅰️33000 वर्षों के पश्चात ।

2⃣4⃣ अनुत्तर विमनवासी देवों में कौनसी परिचारणा होती है ?

🅰️ कोई भी नही ( देवी रहित ) ।

2⃣5⃣ सर्वार्थ सिद्ध विमान में उत्पन्न देव और किस नाम से जाने जाते है ?

🅰️ लवसप्तक ।

2⃣6⃣ चार अनुत्तर विमान ( सर्वार्थ सिद्ध छोड़कर ) में कोई भी जीव कितनी बार उत्पन्न हो सकता है ?

🅰️ दो बार ।

2⃣7⃣ सर्वार्थसिद्ध विमानवासी देव कितने है ?

🅰️संख्यात ।

2⃣8⃣ सर्वार्थसिद्ध विमान की प्रत्येक शय्या किससे सुशोभित है ?

🅰️मोतीयो से ।

2⃣9⃣ सर्वार्थसिद्ध विमनवासी देव शय्या से नीचे कब उतरते है ?

🅰️संशय उत्पन्न होने पर 

3⃣0⃣ अनुत्तर विमनवासी देवो के अवधि ज्ञान का आकार कैसा है ?

🅰️कुमारिका ( कन्या के ) कंचुक के समान ।

3⃣1⃣ सर्वार्थसिद्ध विमान में क्या स्त्री पुरुष दोनो मरकर जा सकते है ?

🅰️हाँ - ( सम्यक्दृष्टि , शुक्ल लेश्या वाली , वज्रऋषभनाराच संहनन वाली , उज्जवल संयम की आराधना करने वाली , अल्पभवी स्त्री  )।



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16