श्रीपाल चरित्र
  श्रीपाल चरित्र कथा        🤔1   श्रीपाल राजा के समय कौन से तीर्थंकर परमात्मा का शासन चल रहा था ?   👉 मुनिसुव्रत स्वामी जी का     🤔2   राजा श्रेणिक ने श्रीपाल-चारित्र किसने सुना ?   👉 गणधर गौत्तम स्वामीजी से     🤔 3   श्रेणिक राजा कहाँ के राजा थे और उनकी राजधानी का नाम क्या था ?   👉 मगध देश के राजा थे और उनकी राजधानी राजगृही थी ।     🤔4   इतिहास में राजा श्रेणिक को और एक कौन से नाम से जानते हैँ ?   👉 बिम्बसार     🤔 5   सिद्धचक्र आराधना को हम और किस नाम से जानते हैँ?   👉 नवपद आराधना, ओली जी     🤔 6   नवपद में कौन से तीन तत्वों का समावेश हैँ?   👉 तीन तत्व, देव (अरिहन्त, सिद्ध भगवान), गुरू ( आचार्य, उपाध्याय,साधु), धर्म (सम्यग दर्शन, ज्ञान, चारित्र, तप)     🤔 7   राजा प्रजापाल कहाँ के शासक थे ?   👉 मालव देश, (उज्जैन, अवंति नगरी)     🤔 8   प्रजापाल राजा की दो रानियों के नाम ?   👉 सौभाग्य सुंदरी, रूप सुन्दरी     🤔 9   सौभाग्य सुंदरी और रूप सुंदरी कौन से धर्म को मानने वाली थी ?   👉 सौभाग्य सुंदरी वैष्णव धर्म और रूप सुंदरी जैन धर्म की उपासक ।     🤔 10   श्रीपाल- चारित्र के ...