श्रीपाल चरित्र

श्रीपाल चरित्र कथा

🤔1
श्रीपाल राजा के समय कौन से तीर्थंकर परमात्मा का शासन चल रहा था ?
👉 मुनिसुव्रत स्वामी जी का

🤔2
राजा श्रेणिक ने श्रीपाल-चारित्र किसने सुना ?
👉 गणधर गौत्तम स्वामीजी से

🤔 3
श्रेणिक राजा कहाँ के राजा थे और उनकी राजधानी का नाम क्या था ?
👉 मगध देश के राजा थे और उनकी राजधानी राजगृही थी ।

🤔4
इतिहास में राजा श्रेणिक को और एक कौन से नाम से जानते हैँ ?
👉 बिम्बसार

🤔 5
सिद्धचक्र आराधना को हम और किस नाम से जानते हैँ?
👉 नवपद आराधना, ओली जी

🤔 6
नवपद में कौन से तीन तत्वों का समावेश हैँ?
👉 तीन तत्व, देव (अरिहन्त, सिद्ध भगवान), गुरू ( आचार्य, उपाध्याय,साधु), धर्म (सम्यग दर्शन, ज्ञान, चारित्र, तप)

🤔 7
राजा प्रजापाल कहाँ के शासक थे ?
👉 मालव देश, (उज्जैन, अवंति नगरी)

🤔 8
प्रजापाल राजा की दो रानियों के नाम ?
👉 सौभाग्य सुंदरी, रूप सुन्दरी

🤔 9
सौभाग्य सुंदरी और रूप सुंदरी कौन से धर्म को मानने वाली थी ?
👉 सौभाग्य सुंदरी वैष्णव धर्म और रूप सुंदरी जैन धर्म की उपासक ।

🤔 10
श्रीपाल- चारित्र के अनुसार गर्भस्थ जीव का मानसिक विकास, गर्भ में आने के कितने महीने बाद शुरू होता है ?
👉 6 महीने बाद

🤔 11
किनको  गर्भावस्था में इन्द्राणी के कुंडल पहनने की इच्छा हुई ?
👉 महावीर प्रभु की माता त्रिशला को

🤔 12
सौभाग्य सुंदरी और रूप सुंदरी, दोनों को एक - एक कन्या रत्न की प्राप्ति हुई, दोनों कन्याओं के क्रमशः नाम ?
👉 सौभाग्य सुंदरी की पुत्री सुर सुंदरी, रूप सुंदरी की पुत्री मयणा सुंदरी

🤔 13 
सुर सुंदरी और मयणा सुंदरी में बड़ी कौन थी ?
👉 सुर सुंदरी

🤔 14
सुर सुंदरी को पढ़ने के लियें किसके पास भेजा ?
👉 वेदांती पंडित शिवभूति

🤔 15
मयणा सुंदरी को पढ़ने के लियें किसके पास भेजा ?
👉 जैनागम के ज्ञाता पंडित सुबुद्धि

🤔 16
सुरसुन्दरी का विवाह किसके साथ हुवा ?
👉 शंखपुरी के राजकुमार अरिदमन के साथ 

🤔 17
मयणा सुंदरी का विवाह राजकुमार श्रीपाल के साथ हुवा, श्रीपाल को उस समय किस नाम से बुलाते थे ?
👉 उम्बर राणा

🤔 18
वैभव के सभी साधन होते हुवे भी हम उनके उपयोग से किस कारण वंचित होते हैं ?
👉 अंतराय कर्म के उदय के कारण

🤔 19
उम्बर राणा कितने कुष्ठी के नायक थे ?
👉 700 कुष्ठी के

🤔 20
क्या कुलीन कन्याए यह कहेगी कि  मैं------ साथ ही विवाह करुँगी ? ये शब्द किसने, किसको कहा ?
👉 मयणा सुंदरी ने अपने पिता प्रजापाल को।

🤔21
मन्दिर में प्रवेश करने के बाद निसिहि के पश्चात परमात्मा के समक्ष बोला जाने वाला पहला शब्द ?
👉 नमो जिणाणं

🤔 22
जिनेन्द्र परमात्मा के दर्शन करते समय कितने त्रिक और अभिगम का लक्ष्य रखना चाहिये ?
👉 10 त्रिक और 5 अभिगम

🤔 23
विवाह के अगले दिन श्रीपाल-मयणा जिन मंदिर में गये, वहां के मूलनायक में किनकी प्रतिमा थी ?
👉 श्री ऋषभ देव भगवान की

🤔 24
कोई भी व्यक्ति अगर भयंकर रोगग्रस्त हो तो क्या जिन मंदिर में प्रवेश कर सकता है ?
👉अगर घाव से रक्त, पिप या मुँह की लार आदि निरंतर बहते हो तो भाव पूजा कर सकते हैँ, अष्ट प्रकारी पूजा नहीं करनी चाहिये ।

🤔 25
प्रथम दिवस मंदिर जी में क्या अनोखी घटना हुवी ?
👉 भगवान के गले का पुष्प का हार और हाथ में रखा गुलदस्ता श्रीपाल के पास आ पहुँचे ।

🤔 26
श्रीपाल मयणा प्रथम बार जब उपाश्रय गए तो वहां कौन से आचार्य भगवंत विराज रहे थे ?
👉 आचार्य मुनिचंद्रसूरि ।

🤔 27
सिद्धचक्र आराधना सविधि कितने आयंबिल से होती हैं ?
👉 81 आयंबिल ( वर्ष में दो बार, साढ़े चार वर्ष में पूरी होती है )

🤔 28
मयणा सुंदरी ने नवपद ओली कब प्रारम्भ की ( तिथि )
👉 आश्विन शुक्ला सप्तमी से

🤔29
राजकुमार श्रीपाल के माता- पिता का नाम क्या था ?
👉 माता - कमलप्रभा, पिता -चम्पापुरी के राजा सिंहरथ

🤔 30
मयणा सुंदरी के मामा कौन थे ?
👉 राजा पुण्यपाल

🤔31
आर्त और रौद्र ध्यान से कौन सी गति का बंध होता है ?
👉 क्रमशः त्रियच और नरक गति

🤔 32
श्रीपाल के मामा कौन थे ?
👉 कोकण देश के राजा- वसुपाल

🤔 33
श्रीपाल के पिता के शुभ चिंतक प्रधानमंत्री ?
👉 मतिसागर

🤔 34
राजकुमार श्रीपाल की आयु कितनी थी, जब उनके पिता का देहांत हुवा ?
👉 पाँच वर्ष

🤔 35
सत्ता के लोभी, श्रीपाल के काका कौन थे ?
👉 अजितसेन

🤔 36
राजकुमार श्रीपाल ने विदेश भ्रमण कहाँ से प्रारम्भ किया ?
👉 अपने ससुराल, राजा प्रजापाल के महल से ।

🤔 37
वो कौन से शब्द थे जिन्होंने राजकुमार श्रीपाल को विदेश भ्रमण के लीये प्रोत्साहित किया ?
👉 ये हैं, अपने सरकार प्रजापाल के बेटी- जवाईं ।

🤔 38
श्रीपाल-चारित्र में चार प्रकार के मनुष्य बताये हैं, कौन से ?
👉 उत्तम, मध्यम, अधम और अधमाधम ।

🤔 39
अधमाधम मनुष्य किसे कहते हैं ?
👉 जो अपने श्वसुर के नाम से ख्याति प्राप्त करते हैं ।

🤔 40
जो पिता के नाम से ख्याति प्राप्त करते हैं, उन्हें किस प्रकार का मनुष्य कहा गया है ?
👉 मध्यम

🤔 41
राजकुमार श्रीपाल कौन से मुहुर्त में विदेश भ्रमण हेतु निकले ?
👉 विजय मुहुर्त

🤔 42
मयणा सुंदरी ने श्रीपाल के पुनः आगमन तक प्रतिदिन कौन सा तप किया ?
👉 प्रतिदिन एकासन 😊

🤔 43
विदेश भ्रमण हेतु जाते समय राजकुमार श्रीपाल का कौन सा स्वर चल रहा था ?
👉 चंद्र स्वर 👌

🤔 44
उज्जैन से प्रस्थान के बाद सबसे पहले उन्हें कौन मिला ?
👉 एक साधक तपस्वी ।

🤔 45
साधक ने राजकुमार श्रीपाल को क्या भेंट दी ?
👉 दो दिव्य औषधि, जल तरणी और शस्त्र हरणी ।

🤔 46
साधक और श्रीपाल को आगे जाने पर कौन मिले ?
👉 दो कीमियागर ( धातुवादी )

🤔 47
किमियागार क्या कर रहे थे ?
👉 स्वर्ण-सिद्धि

🤔 48
राजकुमार श्रीपाल, धवल सेठ से कौन से नगर में मिले ?
👉 भरुंच नगर में । 

🤔 49
धवल सेठ कहाँ के रहने वाले थे ?
👉 कौसंबी निवासी

🤔 50
धवल सेठ ने भरुंच में कितने जहाज बनवाये ?
👉 500
🤔 51
भरुंच में धवल सेठ के जहाज स्तंभित होने पर निमित्तक ने क्या उपाय बताया ?
👉 एक बत्तीस लक्षण पुरुष का बलिदान 🙄

🤔 52
राजकुमार श्रीपाल को सर्वप्रथम अपनी तलवार का उपयोग कहाँ करना पड़ा ?
👉 भरुंच में😊 

🤔 53
धवल सेठ ने भरुंच में अपने स्तंभित जहाज को मुक्त करने के लिये राजकुमार श्रीपाल को कितनी स्वर्ण मुद्राए दी ?
👉 एक लाख स्वर्ण मुद्राए 👌

🤔 54
धवल सेठ ने श्रीपाल जी से जहाज में स्थान देने का मासिक कितना किराया  लिया 😃 ?
👉 100 स्वर्ण मुद्राए 🙄
🤔55
भरुंच से रवाना होकर, जहाज का अगला पड़ाव कौन सा नगर था 😐 ?
👉 बब्बरकूल😊

🤔 56
बब्बरकूल में उस समय कौन से राजा का शासन था ?
👉 महाकाल

🤔 57
महाकाल राजा ने धवल सेठ को बंदी क्यों बनाया ?
👉 कर न देने और राज्य कर्मचारियों पर हमला करने के कारण

🤔 58
बब्बरकूल में धवल सेठ और उनके माल से भरे जहाज, महाकाल राजा से मुक्त कराने के लिये, धवल सेठ ने श्रीपाल जी को क्या दिया ?
👉 माल से भरे हुवे अपने 250 जहाज👍

🤔 59
विदेश भ्रमण में राजकुमार श्रीपाल का सर्वप्रथम किससे विवाह हुवा 👫
👉 बब्बरकूल नरेश महाकाल की पुत्री मदनसेना से🙏�

🤔 60
बब्बरकूल से प्रस्थान कर श्रीपाल जी और धवल सेठ ने अगला पड़ाव कहाँ डाला ?
👉 रत्न द्वीप


🤔 61
रत्न द्वीप में राजकुमार श्रीपाल को, रत्नसंचया नगरी चलने हेतु किसने आग्रह किया ?
👉 जिनदास श्रावक ने

🤔 62
रत्नसंचया नगर के राजा कौन थे ?
👉 विद्याधर कनककेतु

🤔 63
राजा कनककेतु को कौन से धर्म पर श्रद्धा थी ?
👉 जिनेश्वर परमात्मा पर, ( जैन )

64
🤔श्रीपाल के कुल कितनी रानियां थी?
👉🏻 14

65
🤔सुरसुन्दरी के पति का क्या नाम था,और वह कहाँ का राजकुमार था?
👉🏻अरिदमन ,शंखपुर का

🤔66
राजा श्रेणिक ने श्रीपाल-चारित्र किसने सुना ?
👉 गणधर गौत्तम स्वामीजी से

🤔 67
सौभाग्य सुंदरी और रूप सुंदरी कौन से धर्म को मानने वाली थी ?
👉 सौभाग्य सुंदरी वैष्णव धर्म और रूप सुंदरी जैन धर्म की उपासक।
✍️✍️✍️✍️✍️️✍️
    🌹ज्ञान वीतराग वाटिका 🌹
              31-03-2020
🙏 नवपद जी की शाश्वती ओली आरंभ हो चुकी है सभी तपस्वी सुखसाता पूर्वक होंगे🙏
♈♈♈♈♈♈♈♈♈
आप सभी की तपस्या निर्विघ्न  पूर्ण हो एवं आराधना मंगलकारी      हो ऐसी शुभ भावना के साथ 
नवपद जी पर आधारित प्रश्न माला♻️♻️♻️♻️♻️♻️
1️⃣ नवपद के अधिष्ठायक देव -देवी कौन है❓
🅰️ विमलेश्वर देव, चक्रेश्वरी देवी
2️⃣ सिद्ध चक्र का उद्धार किस पूर्व में से किया गया है❓
🅰️ विद्या प्रवाद पूर्व में से
3️⃣ सिद्धचक्र  की भक्ति किसकी तरह इच्छित फल देने वाली है❓
🅰️ कल्पवृक्ष की तरह
4️⃣ सिद्धचक्र जी का सेवक देव किस देवलोक में रहते हैं❓
🅰️प्रथम ,सौधर्म देवलोक
5️⃣श्रीपाल राजा के रास की रचना किस जगह हुई है❓
🅰️रांदेर नगर(सूरत में)
6️⃣श्रीपाल राजा की हाजरी में ही श्रीपाल चरित्र किस मुनि ने सुनाया था❓
🅰️ विद्या चारण जी मुनि
7️⃣श्रीपाल जी के पास कौन सी दो विद्या थी❓
🅰️जल तरणी, शस्त्र हरणी
8️⃣श्रीपाल राजा के साढू भाई का नाम  क्या था❓
🅰️अरिदमन जी
9️⃣मयणा श्रीपाल जी को सिद्ध चक्र के आराधना की विधि किसने बताई थी❓
🅰️ मुनि चंद्र सूरि जी
1️⃣0️⃣मयणा जी को विमलेश्वर देव ने क्या दिया था❓
🅰️पुष्प हार , बिजोरा फल
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

https://www.facebook.com/groups/521310878315183
🌷

2⃣--सिध्दचक्र की आराधना किसने की ❓
🅰**श्रीपाल राजा और मयणासुंदरी जी

3⃣--श्रीपाल राजा कौनसे तीर्थंकर के शासन में हुए❓
🅰**मुनिसुव्रत स्वामी जी

4⃣--श्रीपाल राजा का पूर्वभव का नाम क्या था❓
🅰**श्रीकांत राजा

5⃣--मयणासुंदरी जी का पूर्वभव का नाम क्या था❓
🅰**श्रीमती

6⃣--श्रीपालजी के वर्तमान भव और पूर्व भव के शत्रु का नाम क्या था❓ 
🅰🅰**वर्तमान भव-काका अजितसेन और धवल सेठ .
पूर्व भव**सिंह राजा.

7⃣--श्रीपालजी के वर्तमान भव और पूर्व भव में कितने साथी थे और वे कौन थे❓
🅰**वर्तमान भव-700 कोढी और  
पूर्व भव --700उध्दत सेवक .

8⃣--श्रीपालजी ने वर्तमान भव और पूर्व भव में कौनसी आराधना की थी❓
🅰**सिध्दचक्र 

9⃣--श्रीपालजी की वर्तमान भव और पूर्व भव की प्रवृत्ति क्या थी❓
🅰**वर्तमान भव--शिकार का व्यसन 
पूर्व भव--आत्म साधना..

🔟--प्रजापाल राजा के प्रमुख कितनी रानियां थीं❓
🅰** दो 2⃣

1⃣1⃣--मयना सुंदरी ने कौन कौन सा अध्ययन किया हुआ था❓
🅰**64कला,जैन धर्म के विभिन्न शास्त्रों का एवं कर्म सिद्धांत

1⃣2⃣--मयणासुंदरी जी के गुरु का नाम क्या था❓
🅰**सुबुध्दि पण्डित

1⃣3⃣--उम्बर राजा का विवाह किसके साथ हुआ था❓
🅰**मदनसुंदरी 

1⃣4⃣--मतिसागर कौन था❓
🅰**श्रीपाल राजा का मंत्री

1⃣5⃣--धवल सेठ के जहाजों को किसने स्तंभित कर रखा था❓
🅰**क्षुद्र देवताओं ने

1⃣6⃣--किस औषधी के प्रभाव से समुद्र में गिरने पर भी श्रीपाल जी सुरक्षित रहे❓
🅰**जलतारणी औषधी

1⃣7⃣--मातंगपति का अर्थ❓
🅰**हाथियों का स्वामी , राजाधिराज

1⃣8⃣--गुण सुंदरी की क्या प्रतिज्ञा थी❓
 🅰**जो मुझे वीणा वादन में हरायेगा उसी से में विवाह करुंगी

1⃣9⃣--त्रिलोक सुंदरी ने श्रीपाल जी को किस रुप में देखा और अन्य लोगों ने किस रुप में देखा❓
🅰**त्रिलोक सुंदरी ने राजकुमार के रुप में और 
अन्य लोगों ने कुबडे के रूप में

2⃣0⃣--श्रृंगार सुंदरी की कितनी सखियां थी❓
🅰** पांच 5⃣

2⃣1⃣--जय सुंद[31/03, 11🅰**जो राधावेध को सिद्ध करेगा उसी से में विवाह करुंगी

2⃣2⃣--किस राजकुमारी को सर्प ने काटा ❓
🅰**तिलक सुंदरी को 

2⃣3⃣--श्रीपालजी मातेश्वरी के दर्शन और प्राणेश्वरी से मिलने अपने घर कैसे गये❓
 🅰**आकाश गामिणी विद्या के द्वारा

2⃣4⃣--श्रीपालजी ने अपने 700साथियों को किस पद से अलंकृत किया❓ का क्या संकल्प था❓
 🅰**राणा पदवी से

2⃣5⃣--श्रीपाल राजा की कुल कितनी रानियां थीं❓
 🅰**महापटरानी पद से

2⃣7⃣--शेष आठ रानियों को किस पद से अलंकृत किया गया❓
 🅰**नौ 9⃣

2⃣6⃣--मयणासुंदरी जी को किस पद से अलंकृत किया गया❓
🅰**महापटरानी पद से

2⃣7⃣--शेष आठ रानियों को किस पद से अलंकृत किया गया❓
🅰**लघु पटरानी पद से

2⃣8⃣--श्रीपालजी को कुष्ठ रोग क्यों हुआ था❓
🅰**साधुजी को कोढिया कहने से 

2⃣9⃣--श्रीपालजी को नवपद से कितने अंक प्राप्त हुए❓
🅰**नौ 9⃣

3⃣0⃣--श्रीपालजी कौनसे भव में मोक्ष प्राप्त करेंगे❓


*♦️2 अरिहंत भगवान के कौनसा कर्म बंधता है ❓*
*🅰️ वेदनिय कर्म ❗*

*🔸3 कौनसे शब्द से अंनन्त आत्मा को वंदना होती है ❓* *🅰️ णमो सिद्धाणं ❗*

*☘️4 आचार्य जी साधक है या सिद्ध ❗*
*🅰️ साधक है ❗*

*◾ किसने अपनी श्रध्दाभक्ती कर्मसिद्धांत को साबित कर दिखाया ❓*
*🅰️ महासती मैना सुंरी जी ने ❗*

*◻️6 आत्मशुद्धि के आलम्बन स्वरुप सिद्धचक्र के प्रभाव का वर्णन श्रेणिक राजा के सम्मुख किसने किया ❓*
*🅰️ श्री गौतम स्वामी जी ने ❗*

*♦️7नवपद की आराधना कौनसे तीर्थंकर के शाशनकाल  मे शुरु हुई ❓*
*🅰️ 20 वे तीर्थंकर मुनिसुव्रत स्वामी जी के ❗*

*🔸8 मैनासुंदरी जी ने ज्ञान गुरु कौन थे ❓*
*🅰️ पंडित सुबुध्दि जी ❗*

*☘️9 सुबुद्धि पंडित ने मैणासुंदरी जी को कौनसा ज्ञान दिया ❓*
*🅰️ लौकिक और जैनधर्म के विविध शास्त्रोका ❗*

*◾10 राजा प्रतिपाल जी ने अपनी दोनो कन्याओ से कौनसा प्रश्न पुछा ❓*
*🅰️ पुण्य से क्या क्या प्राप्त होता है ❗*

*◻️11 मैणासुंदरी के कर्मयोगी वर कौन थे ❓*
*🅰️ कुष्ठरोग ग्रस्त उंबर राणा जी ❗*

*♦️12 कर्मवाद के प्रभाव से किसने किसको चुना ❓*
*🅰️ सुंदर सुशिल राजकन्या ने एक कुष्ठरोग को ❗*

*🔸13 मैणासुदरी जी की धर्म निष्ठासे कौनसे मुलनायक प्रभुजी के गले की माला हिलरही  थी ❓*
*🅰️ आदिनाथ प्रभु जी के ❗*

*☘️14 सिद्धचंक्र का उद्धार किसने किया ❓*
*🅰️ मुनि चंद्रसूरिजी ने ❗*

*◼️15 सिद्धचक्र जी के चारो कोनो मे कौनसा तत्व रहता है ❓*
*🅰️ धर्म तत्व ❗*

*◻️16 नवपद मे प्रवेन करनेका द्वार कौनसा ❓*
 *🅰️ णमो लोए सव्वसाहूणं ❗*

*♦️17  श्रीपालरास के प्रारंभकर्ता कौन ❓*
*🅰️ श्री विनय विजय मा. सा . ❗*

*🔸18 श्रीपाल राजा की उपस्थिती मे श्रीपालचरित्र कौनसे मुनि रे सुनाया ❓*
*🅰️ विधाचरण मुनि जी ने ❗*

*☘️19 श्रीपाल राजा मरकर कौनसे देवलोक मे गये ❓*
*🅰️ 9 वे देवलोक मे ❗*

*◼️20 श्रीपालरास की कितनी ढाल है ❓*
*🅰️ 41 ढाल ❗*

*◻️21 श्रीपाल राजा कौनसे भव मे सिद्धि पायेगे ❓*
*🅰️ 9 वे भव मे ❗*

*♦️22 वर्तमान मे मध्यप्रदेश मे  कहापर एक ओली जरुर से करने का महत्व है ❓*

*🅰️ उजैन ❗*

*🔸23 सिद्धचक्र की आराधना मे कितने पद की आराधना करनी होती है ❓*
*🅰️9 पद की ❗*

*☘️24 श्रीपाल राजा कुष्ठरोग से क्यु ग्रस्त हुए ❓*
*🅰️ श्रीकांता के भव मे मुनिवर को लहुलुहान करने के कारण ❗*

*◼️25 नवपद मे कितने वर्ण की आराधना होती है ❓*
*🅰️ 5 वर्ण की❗

🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀

*1️⃣1️⃣ अधमा-अधम पुरूष किसके नाम से पहचाने जानेवाले को कहते हैं❓*
*🅰ससुरजी के❗*
*1⃣2⃣ श्रीपालजी ने कौनसे सेठ के कितने वाहनों को चलाया था❓*
*🅰 धवलसेठ के ५०० वाहनों को❗*
*1⃣3⃣ सुरसुंदरी को कौनसे कोट में बेचा गया था❓*
*🅰 बब्बर कोट❗*
*1⃣4⃣ श्रीपालजी का ससुराल देश कौनसा था❓*
*🅰 मालवदेश❗*
*1⃣5⃣ विवाह पश्चात मयणासुंदरी परमात्मा दर्शन करके श्रीपालजी के साथ कहां गई❓*
*🅰️ उपाश्रय में❗*

🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀



 नौ बार अभिषेक किसका हुआ ⁉️

🅰️📕 श्रीपाल राजा 

📝🌀📝🌀📝🌀📝

*1️⃣  श्रीपालजी का पूर्व-भव का नाम क्या था❓*
श्री कांत

*2️⃣ मयणाजी का पूर्व भव का नाम ❓*
श्री मति जी

*3️⃣  श्रीपाल-रास की रचना कहा पर हुई❓*
रांदेर गांव ( सूरत)

*4️⃣ श्रीपाल-रास के रचयिता कौन❓*
मूल  उपाध्यय श्री विनय विजय जी म *सा

*5️⃣ इनके गुरुवर्य कौन थे❓🅰️*जैनागम के ज्ञाता पंडित सुबुद्धि जी

🌹
*टाँपिक~ श्री पाल जी रास*

➡ 1)सिद्धचक्र का उध्दार किस पूर्व में किया गया हैं❓
🅰 विद्याप्रवाद पूर्व
➡ 2)रानी कमलप्रभा को कितने वर्ष बाद पुत्र प्राप्त हुई ❓
🅰 शादी के 10 वर्ष बाद
➡ 3) श्रीपाल के दादाजी का नाम क्या था ❓
🅰 विजयसिंहराजा
➡ 4) श्रीपालजी की कितनी पत्नीयों के नाम मे सुंदरी शब्द आता है ❓
🅰 6 पत्नियों के नाम में
➡ 5)श्रीपालराजा -मदनमंजरी के पुत्र का नाम क्या था ❓
🅰 मदनध्वज
➡ 6)श्रीपालजी पाच वर्ष मे राजा बने तब उनके धर्म पिता कौन थे ❓
🅰 धवलसेठ थे 
➡ 7) श्रीपालजी के पुण्यप्रताप से किस वृक्ष की छाया कहाँ स्थिर हुई थी❓
🅰 चम्पकवृक्ष, थाणानागरी 
➡ 8)प्रजापाल राजा से रूपसुन्दरी ने किस शर्त पर विवाह किया ❓
🅰 आखेट (शिकार) का त्याग 
➡ 9) श्रीपालजी 100 जहाजों व् 10 हजार सैन्य के स्वामी कहाँ बने ❓
🅰 बब्बरकोट नगर मे
➡ 10) सिंहस्थराजा को पुत्र प्राप्ती कि बधाई सर्वप्रथम किसने दि❓
🅰 मंत्री मतिसागर
➡11) श्रीपालजी ने ससुरजी को कैसे मिलने बुलाया ❓
🅰 नंगे पांव ,कंधे पर कुल्हाड़ी , दाँत में तिनका रख कर 
➡ 12) धनुर्विद्या की सर्वत्कृष्ट सीढ़ी क्या है ❓
🅰 राधावेध
➡ 13) परदेश जाते समय श्रीपालजी को तिलक किसने किया ❓
🅰 माता कमलप्रभाजी
➡ 14) श्रीपालजी की कितनी पत्नियों के नाम मे मदन शब्द आता है ❓
🅰 3 पत्नियों के
➡15) यशोधवल,यशोधर, वज्रसिंह, गंधर्वसेन ये सब कोनसे सुंदरी के भाई थे ❓
🅰 तिलोकसुन्दरी के
➡16) 700 वीरों की हत्या पूर्व भव में कोनसे मुनि ने की थी❓
🅰 विरदमन मुनि
➡17) सुरसुंदरी अभिमान के कारण किसकी दासी बनी ❓
🅰 श्रीपालजी की
➡18)सिंहरथ राजा की प्रशंशा वस्तुपाल राजा के सामने किसने की❓
🅰रत्नाकर व्यापारी ने
➡19)कमलप्रभाजी श्रीपाल को लेकर चंपा के बाहर कब निकले ❓
🅰रात्रि के द्वितीय प्रहर मे
➡20)श्रीपालजी ने मदोन्मत्त हाथी को कहाँ वश में किया ❓
🅰रत्नसंचया नगरी मे
➡21) मैना सुंदरी के राजमहल का नाम क्या था ❓
🅰निलपदम प्रसाद
➡22)श्रीपालजी समुद्र में कब गिरे ❓
🅰 वैशाख शुक्ल नवमी
➡23)परुन्दर एवं सुंदर ये दोनों कौनसे सुंदरी के भाई है ❓
🅰गुणसुंदरी के
➡24)चक्रेश्वरी देवी ने त्रिशूल से वार करके किसकी हत्या की थी ❓
🅰धवल के कुचालि मित्र की
➡25)श्रीपाल रास का आरंभ एवं पूर्णाहुति किसने की थी ❓
🅰आरंभ- विनयविजयजी म.,पूर्णाहुति- यशोविजयजी
 अधमा-अधम पुरूष किसके नाम से पहचाने जानेवाले को कहते हैं❓*
*🅰ससुरजी के❗*
*1⃣2⃣ श्रीपालजी ने कौनसे सेठ के कितने वाहनों को चलाया था❓*
*🅰 धवलसेठ के ५०० वाहनों को❗*

*1⃣3⃣ सुरसुंदरी को कौनसे कोट में बेचा गया था❓*


विशेष प्रश्न🌷🌷🌷

श्रीपाल रास की रचना किसने शुरू की थी❓

➡️  विनय विजय जी।


1.🌷नवपद ओली जी में कितने आयम्बिल होते हैं❓

1➡️  81आयम्बिल।


2.🌷 नव रानिया किसकी थी❓

2➡️  श्रीपाल राजा की।


3🌷900 वर्ष तक कहा का राज संभाला श्रीपाल जी ने ❓

3➡️  चंपा नगरी का।


4🌷 नवे देव लोक में कौन-कौन है❓

4➡️  श्रीपाल जी और उनकी 9 पत्नियां।


5🌷 नवे भव में  श्रीपाल जी  कहां जाएंगे❓

5➡️  मोक्ष ।


6🌷 नव वर्ष में उम्बर रोग(  कोढ़ ) किसे हुआ ❓

6➡️  श्रीपाल  जी।


7 🌷 नवपद की आराधना किसने की ❓

7➡️ श्रीपाल जी और मयणासुंदरी जी ने।


8.🌷 9 तत्व का ज्ञान हमें क्यों होना चाहिए ❓

8➡️ नवपद में अपना स्थान बनाने के लिए।


9.🌷 नवपद ओली जी के शुरुआत कब से हुई ❓

9➡️  शाश्वत है।


विशेष 🌹नवपद जी का तप करने वाले की cvp परिवार विनय purvak🙏काया puchha hai❓❓

➡️  सुख साता एवं अनुमोदना करता है।


श्रीपाल चरित्र कथा


1 श्रीपाल राजा के समय कौन से तीर्थंकर परमात्मा का शासन चल रहा था ?

मुनिसुव्रत स्वामी जी का


2 राजा श्रेणिक ने श्रीपाल-चारित्र किसने सुना ?

गणधर गौत्तम स्वामीजी से


 3 श्रेणिक राजा कहाँ के राजा थे और उनकी राजधानी का नाम क्या था ?

 मगध देश के राजा थे और उनकी राजधानी राजगृही थी ।


4 इतिहास में राजा श्रेणिक को और एक कौन से नाम से जानते हैँ ?

बिम्बसार


5 सिद्धचक्र आराधना को हम और किस नाम से जानते हैँ?

नवपद आराधना, ओली जी


 6 नवपद में कौन से तीन तत्वों का समावेश हैँ?

तीन तत्व, देव (अरिहन्त, सिद्ध भगवान), गुरू ( आचार्य, उपाध्याय,साधु), धर्म (सम्यग दर्शन, ज्ञान, चारित्र, तप)


 7 राजा प्रजापाल कहाँ के शासक थे ?

 मालव देश, (उज्जैन, अवंति नगरी)


 8 प्रजापाल राजा की दो रानियों के नाम ?

सौभाग्य सुंदरी, रूप सुन्दरी


 9 सौभाग्य सुंदरी और रूप सुंदरी कौन से धर्म को मानने वाली थी ?

सौभाग्य सुंदरी वैष्णव धर्म और रूप सुंदरी जैन धर्म की उपासक ।


 10 श्रीपाल- चारित्र के अनुसार गर्भस्थ जीव का मानसिक विकास, गर्भ में आने के कितने महीने बाद शुरू होता है ?

 6 महीने बाद


11 किनको  गर्भावस्था में इन्द्राणी के कुंडल पहनने की इच्छा हुई ?

महावीर प्रभु की माता त्रिशला को


 12 सौभाग्य सुंदरी और रूप सुंदरी, दोनों को एक - एक कन्या रत्न की प्राप्ति हुई, दोनों कन्याओं के क्रमशः नाम ?

सौभाग्य सुंदरी की पुत्री सुर सुंदरी, रूप सुंदरी की पुत्री मयणा सुंदरी


13 सुर सुंदरी और मयणा सुंदरी में बड़ी कौन थी ?

सुर सुंदरी


14 सुर सुंदरी को पढ़ने के लियें किसके पास भेजा ?

वेदांती पंडित शिवभूति


15 मयणा सुंदरी को पढ़ने के लियें किसके पास भेजा ?

 जैनागम के ज्ञाता पंडित सुबुद्धि


16 सुरसुन्दरी का विवाह किसके साथ हुवा ?

शंखपुरी के राजकुमार अरिदमन के साथ 


 17 मयणा सुंदरी का विवाह राजकुमार श्रीपाल के साथ हुवा, श्रीपाल को उस समय किस नाम से बुलाते थे ?

उम्बर राणा


 18 वैभव के सभी साधन होते हुवे भी हम उनके उपयोग से किस कारण वंचित होते हैं ?

अंतराय कर्म के उदय के कारण


 19 उम्बर राणा कितने कुष्ठी के नायक थे ?

  700 कुष्ठी के


 20 क्या कुलीन कन्याए यह कहेगी कि  मैं------ साथ ही विवाह करुँगी ? ये शब्द किसने, किसको कहा ?

मयणा सुंदरी ने अपने पिता प्रजापाल को।


21 मन्दिर में प्रवेश करने के बाद निसिहि के पश्चात परमात्मा के समक्ष बोला जाने वाला पहला शब्द ?

नमो जिणाणं


22 विवाह के अगले दिन श्रीपाल-मयणा जिन मंदिर में गये, वहां के मूलनायक में किनकी प्रतिमा थी ?

श्री ऋषभ देव भगवान की l


23.श्रीपाल के मामा कौन थे ?

कोकण देश के राजा- वसुपाल


24.श्रीपाल के पिता के शुभ चिंतक प्रधानमंत्री ?

मतिसागर


25.राजकुमार श्रीपाल की आयु कितनी थी, जब उनके पिता का देहांत हुवा ?

पाँच वर्ष


26.सत्ता के लोभी, श्रीपाल के काका कौन थे ?

अजितसेन


27.राजकुमार श्रीपाल ने विदेश भ्रमण कहाँ से प्रारम्भ किया ?

अपने ससुराल, राजा प्रजापाल के महल से ।


28.वो कौन से शब्द थे जिन्होंने राजकुमार श्रीपाल को विदेश भ्रमण के लिये प्रोत्साहित किया ?

 ये हैं, अपने सरकार प्रजापाल के बेटी- जवाईं ।


29.श्रीपाल-चारित्र में चार प्रकार के मनुष्य बताये हैं, कौन से ?

उत्तम, मध्यम, अधम और अधमाधम ।


30.अधमाधम मनुष्य किसे कहते हैं ?

जो अपने श्वसुर के नाम से ख्याति प्राप्त करते हैं ।


31.जो पिता के नाम से ख्याति प्राप्त करते हैं, उन्हें किस प्रकार का मनुष्य कहा गया है ?

मध्यम


32.राजकुमार श्रीपाल कौन से मुहुर्त में विदेश भ्रमण हेतु निकले ?

विजय मुहुर्त


33.मयणा सुंदरी ने श्रीपाल के पुनः आगमन तक प्रतिदिन कौन सा तप किया ?

प्रतिदिन एकासना


34.विदेश भ्रमण हेतु जाते समय राजकुमार श्रीपाल का कौन सा स्वर चल रहा था ?

 चंद्र स्वर 


35.उज्जैन से प्रस्थान के बाद सबसे पहले उन्हें कौन मिला ?

 एक साधक तपस्वी ।


36.साधक ने राजकुमार श्रीपाल को क्या भेंट दी ?

दो दिव्य औषधि, जल तरणी और शस्त्र हरणी ।


37.साधक और श्रीपाल को आगे जाने पर कौन मिले ?

दो किमियागार ( धातुवादी )


38.किमियागार क्या कर रहे थे ?

 स्वर्ण-सिद्धि


39.राजकुमार श्रीपाल, धवल सेठ से कौन से नगर में मिले ?

 भरुंच नगर में । 


40.धवल सेठ कहाँ के रहने वाले थे ?

कौसंबी निवासी


41.धवल सेठ ने भरुंच में कितने जहाज बनवाये ?

500


42.भरुंच में धवल सेठ के जहाज स्तंभित होने पर निमित्तक ने क्या उपाय बताया ?

एक बत्तीस लक्षण पुरुष का बलिदान 


43.राजकुमार श्रीपाल को सर्वप्रथम अपनी तलवार का उपयोग कहाँ करना पड़ा ?

भरुंच में


44.धवल सेठ ने भरुंच में अपने स्तंभित जहाज को मुक्त करने के लिये राजकुमार श्रीपाल को कितनी स्वर्ण मुद्राए दी ?

एक लाख स्वर्ण मुद्राए 


45.धवल सेठ ने श्रीपाल जी से जहाज में स्थान देने का मासिक कितना किराया  लिया  ?

100 स्वर्ण मुद्राए 


46.भरुंच से रवाना होकर, जहाज का अगला पड़ाव कौन सा नगर था  ?

बब्बरकूल


47.बब्बरकूल में उस समय कौन से राजा का शासन था ?

महाकाल


48.महाकाल राजा ने धवल सेठ को बंदी क्यों बनाया ?

 कर न देने और राज्य कर्मचारियों पर हमला करने के कारण


49.बब्बरकूल में धवल सेठ और उनके माल से भरे जहाज, महाकाल राजा से मुक्त कराने के लिये, धवल सेठ ने श्रीपाल जी को क्या दिया ?

माल से भरे हुवे अपने 250 जहाज


50.विदेश भ्रमण में राजकुमार श्रीपाल का सर्वप्रथम किससे विवाह हुवा ?

 बब्बरकूल नरेश महाकाल की पुत्री मदनसेना से l


51.बब्बरकूल से प्रस्थान कर श्रीपाल जी और धवल सेठ ने अगला पड़ाव कहाँ डाला ?

रत्न द्वीप


52.रत्न द्वीप में राजकुमार श्रीपाल को, रत्नसंचया नगरी चलने हेतु किसने आग्रह किया ?

जिनदास श्रावक ने


53.रत्नसंचया नगर के राजा कौन थे ?

 विद्याधर कनककेतु


54.राजा कनककेतु को कौन से धर्म पर श्रद्धा थी ?


जिनेश्वर परमात्मा पर, ( जैन )


55.श्रीपाल के कुल कितनी रानियां थी?

 14


56.सुरसुन्दरी के पति का क्या नाम था,और वह कहाँ का राजकुमार था?

अरिदमन ,शंखपुर का


57.राजा श्रेणिक ने श्रीपाल-चारित्र किसने सुना ?

गणधर गौत्तम स्वामीजी से


58.सौभाग्य सुंदरी और रूप सुंदरी कौन से धर्म को मानने वाली थी ?

सौभाग्य सुंदरी वैष्णव धर्म और रूप सुंदरी जैन धर्म की उपासक।








टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16