सरल है ,सरल दिख

सरल है ,सरल दिख जाना
मुश्किल है पर सरल हो पाना ।
सरल हो जाये सरलता से सब सरल ।
बस धर्म की राह भी हो जाये सरल
भगवान ने भी तो ये ही कहा
बस हो जाओ सरल
स्वरचित
अंजू गोलछा

कहके हल्के हो जाना
ये फ़लसफ़ा
बडी ज़ालिम साज़िश
है, दुनिया की
कि बाद उसके इतने
भारी हो जाते है
कि लगता हैं इससे तो
चुप्पी भली थी।
स्वरचित

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16