होली प्रश्नोत्तरी
रंग
1⃣चक्रवर्ती भरत महराजा को अरिसा भवन में केवलज्ञान हुआ और को नाटक के रंगमंच पर केवलज्ञान प्राप्त हुआ ।
🅰️अषाढाभूति
2⃣कौन सा रंग भीतर से सूक्ष्म रक्त अर्थात् अत्यंत कम लालिमा वाला होता है,
🅰️कुसूमली।
3⃣अग्निकुमार देव ने देखा कि कौन सी नगरी धर्म-भावना में रंगी हुई है और साधना-रत है।
🅰️द्वारिका नगरी
4⃣अनन्तानुबन्धी लोभ- किस रंग के
समान
🅰️कृमि-रेशम के रंग के समान
5⃣जिसकी कौन सी चेतना प्रखर हो गई है, वह किसी व्यक्ति को देखेगा तो उसके रंग, रूप, आकार, प्रकार, वस्त्र और शरीर को नहीं देखेगा।**
🅰️आध्यात्मिक चेतना
6⃣मिथ्याधर्मी धोखा देने के लिए साधुओं का रुप रंग बनाने वाले* को क्या कहते है
🅰️पाषण्डस्थ
7⃣काले रंग के व्यक्ति को देख कर उसकी मजाक करना, । कौन सा मद कहलाता हैं।
🅰️ रूप मद कहलाता हैं।
8⃣ज्योतिष देवों को शारीरिक वर्ण रूप कौन सी लेश्या समान होती है
🅰️पीतलेश्या = तेजोलेश्या होती है ।
9⃣आसमानी रंग आकाश का तो *सफेद रंग के भगवानजी* कौनसे
🅰️ *श्री सुविधिनाथजी/श्री चंद्रप्रभुजी
1⃣0⃣समवसरण की भूमि में चंपक आदि कितने रंग के पुष्पों की जानु प्रमाण (घुटने तक) वृष्टि होती है
🅰️पाँच
1⃣1⃣भोग रसिक बनी आठ-आठ कन्याओं को किसने वैराग्य रंग से रंजित कर दिया
🅰️जम्बु कुमार जी ने
1⃣2⃣वैडूर्यरत्नमय पर्वत कौनसा ⁉
🅰️ निलवंत पर्वत
1⃣3⃣सत्तरह भेदी पूजा की 5 वी प्रकार की विधि कौन सी है
🅰️5- अलग-अलग तरह से पाँच रंग के पुष्प चढ़ाना,
1⃣4⃣. अरिहंत कौनसे रंगके प्रतीक है?
🅰️ *श्वेत*
1⃣5⃣धारिणी माता ने कितने रंग के बादल दिखे ऐसा दोहद हुआ
🅰️5(सफ़ेद,पीला, लाल , काला, नीला)
1⃣6⃣अभय कुमार ने किसके लिए
इन्द्र दरबार का रँग मंच बनवाया था
🅰️रोहिनिया चोर के लिये
1⃣7⃣किसके राग रँग में गुफा निवासी मुनि ने अपना मुनित्वखो दिया
🅰️कोशा गणिका
1⃣8⃣ईशानेन्द्र कौन से रँग के वस्त्र धारण करते हैं?
🅰️आकाश जैसे निर्मल
1⃣9⃣साँवला रंग कृष्ण जी का तो *सावले रंग के भगवानजी* कौनसे
🅰️ *श्री नेमिनाथजी/श्री मुनिसुव्रत जी
2⃣0⃣पंकप्रभा में लेश्या कौनसी⁉
🅰️ नीललेश्या 🌀
2⃣1⃣घनवातवलय कौन से रँग का है
,🅰️काले मूंग की दाल समान
अग्नि कुमार का वर्ण
लाल
🙏👌🙏👌🙏👌🙏👌🙏👌🙏
।।।।। होली का प्रायश्चित ।।।।।
🔹 एक मुट्ठी गुलाल डालने से - १० उपवास का ।
🔸 एक लोटा पानी डालने से - १०० उपवास का ।
🔹 एक छाण डालने से - २० उपवास का ।
🔸 एक गाली बोलने से - १५ उपवास का ।
🔹 गीत गाने से - १५० उपवास का ।
🔸 छाण का हार डालने से - १०० बार जलकर मृत्यु पाता है ।
🔹 श्रीफल डालने से - १००० बार जलकर मृत्यु पाता है ।
🔸 एक सुपारी डालने से - ५० बार जलकर मृत्यु पाता है ।
🔹 धूल, राख डालने से - २५ बार जलकर मृत्यु पाता है ।
🔸 लकड़े डालने से - १००० जलकर मृत्यु पाता है ।
🔹 होली का खड्डा खोदने से - १०० बार जलकर मृत्यु पाता है ।
🔸 एक बार जलाने से - १०००० बार जलकर मरना पड़ता है ।
🔹 होली सुलगाने से - १०००० बार चांडाल कुल में उत्पन्न होना पड़ता है ।
🔸 होली की पूजा करने से - जलकर मरना पड़ता है ।
🔹 भूखे रहकर व्रत करने से - १००० बार मलेच्छ कुल में उत्पन्न होना पड़ता है ।
मेरी क्लास
*धर्म की हो*🚥 *ली*🚦
*रंग रंग के प्रश्न यहां रँग रंग के*🔵🟠🟢🔴🟡
*उत्तर*🚥🎨🚥
1️⃣🎨होली का त्योहार लौकिक या लोकोत्तर ❓
🚥🚥🚥🚥🚥🚥
🅰️🇨🇴लौकिक
🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨
2️⃣🎨वर्ण कौन से इन्द्रिय का विषय है❓🔵🌕⚫⚪
🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥
🅰️ चक्षु😎
🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨
3️⃣ वायुकाय का वर्ण❓
🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥
🅰️ हरा या नीला ♻🔵
🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨
4️⃣इस पेड़ को पूरा गिराकर,हम जामून खा लेते हैं!!" यह चिंतन करने वाले की लेश्या का वर्ण??
🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥
🅰️⚫ काला।
🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨
5️⃣🎨एक लेश्या भी कपडे में पड़े तो दे उजास भी
🚥🚥🚥🚥🚥🚥
🅰️नील🔵
🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨
6️⃣🎨भारद्वाज नामक विप्र के भव में वीर प्रभु किस नगर के निवासी थे❓
🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥
⚪🅰 श्वेतांबिका❗
🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨
7️⃣🎨दो सवाल एक जबाब
चित्र बना न सकी ?
होली खेल न सकी ?
🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥
🅰️ 🎨रंग नहीं था
🎨🎨🎨🎨🎨🎨
8️⃣. होली को किस नाम से उड़ीसा में मनाया जाता है?
A. दोलाजाता (Dolajata)
B. दिल्हात्ता (Dhilhatta)
C. धोआजुन (Dhoajun)
D. दोलिजत्ता (Dolijatta)
🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥
🅰️A,🎨दोलाजाता (Dolajatra)
🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨
9️⃣🎨सिखों के त्यौहार का नाम बताएं जिसे होली के एक दिन बाद मनाते हैं और उसमें शारीरिक ताकत और शक्ति का प्रदर्शन करते हैं?
🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥
A. बैसाखी
B. होला मोहल्ला
C. बंदी चोर दिवस
D. माघी
Ans. 🎨Bहोला मोहल्ला
🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨
🔟🎨प्रसिद्ध 'लठमार होली' कहां खेली जाती है?
A. बरसाना
B. मथुरा
C. हम्पी
D. जयपुर
🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥
🅰️ A🔵🌕⚫⚪बरसाना
🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨
1️⃣1️⃣आठ रुचक प्रदेश ❓
🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥
🅰️⚪ सफेद
🎨🎨🎨🎨🎨🎨
1️⃣2️⃣🎨प्रत्येक वर्ण के विकार कितने ❓
🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥
🅰️🎨 12
🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨
1️⃣3️⃣🎨मेरु पर्वत की चूलिका का वर्ण❓
🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥
🅰️ नीला 🔵
🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨
1️⃣4️⃣लोकमान्य तिलक का एक प्रसिद्ध अखबार??
🚥🚥🚥🚥🚥🚥
🅰️🟠 केसरी।
🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨
1️⃣5️⃣🎨चुनरी चढ़े तो देवी की,
चादर चढ़े तो मौला की,
क्या खूब धर्मों की कहानी है।
______ चुनरी मंदिर में
और
_____ चादर दरगाह पर चढ़ानी है!!
🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥
🅰️ लाल/हरी।🔴🟢
🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨
1️⃣6️⃣🎨अप्रत्याख्यानावरण लोभ -
🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥
🅰️नील रंग, अक्षमल या कज्जल सदृश🔵
🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨
1️⃣7️⃣🎨मेरे नाम से तीर्थ भी है, लड्डू भी है और मुनि भी है??
🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥
🅰️🎨केसरिया जी🟠
🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨
1️⃣8️⃣समवसरण के पूर्व द्वार पर कौन से रँग के सोम देव होते हैं
🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥
🅰️पीत वर्ण🟡
🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨
1️⃣9️⃣सिद्धचक्र की आराधना कुल कितने रंग के धान्य से करनी चाहिए?
🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥
✍🆗 पांच।
प्रथम दिवस : श्री अरिहंत पद आराधना
( रंग -⚪ सफेद वर्ण ) काऊसग्ग 12 लोगस्स
प्रदिक्षणा -12, खमासमणा -12, स्वस्तिक -12, आयम्बिल : चावल
नवकारवाली -20, नमो अरिहंताणं
🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨
2️⃣0️⃣बलदेव जी किस रंग के वस्त्र धारण करते हैं
🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥
A नीले🔵
🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨
2️⃣1️⃣मुनि सुव्रत नाथ जी को केवल ज्ञान कौन से वन में हुआ
🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥
🅰️नील गुहा वन
🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨
*होली के रंग -- रत्नत्रयि धारियों के संग*
📚📚📚📚📚
*जय जिनेन्द्र...*
🙏🙏🙏
*एक बार पुनः आज की पाठशाला लेने का अवसर हमे प्राप्त हुआ है, पंच दिवसीय रंगोत्सव की पूर्व संध्या पर क्या आप सभी तैयार है स्वयं को समकित के रंगो मे सराबोर करने के लिए......... ................ जी हॉ पाठशाला मे आज हम सभीअपने धर्म मित्रो के साथ मनायेगे होली का त्यौहार.... . जहाँ एक तरफ लोग मना रहे होगे होलिका दहन, वही हम भी करेगे कर्मो के दहन का प्रयास ........... आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है आप सभी सादर आमंत्रित है*🙏🙏🙏...
**रंग तो केवल माध्यम है और हमे रंगो के पार जाना है*🙏🙏
*समय वही है,रात्रि ठीक 8:30.*..
*आज हम जानेगे श्रमण संस्कृति की अक्षुष्ण परम्परा को...*
*चलिए अब हम आप सभी को अवगत करवाते है आज के विषय से...*
*आज का विषय है...*
*होली के रंग, रत्नात्रयधारियो के संग*
*
1️⃣ होली में धूल डालने से कितनी बार जल कर मरना होगा ?
उ 1️⃣ 25
2️⃣ होली को जलाने से कहा जन्म होगा ?
2️⃣उत्तर - 100 बार चांडाल कुल में
3️⃣ धुलेटी में पानी मे रंग डालने से कितनी आलोचना आती है ?
3️⃣ उत्तर -50 उपवास की
4️⃣ होली में गुलाल उड़ाने में कितनी आलोचना आती है ?
4️⃣ उत्तर -10 उपवास
5️⃣ होली में श्रीफल डालने से कितनी बार जलकर मरना होगा ?
5️⃣उत्तर - 1000 बार
6️⃣ होली में गोबर का छाणा डालने से कितने बार जल कर मरना होगा ?
6️⃣उत्तर-25
7️⃣ होली में सुपारी डालने से कितने बार जल कर मरना होगा ?
7️⃣ उत्तर-50
8️⃣ होली के लिए खड्डा खोदने से कितने बार जल कर मरना होगा ?
8️⃣ उतर- 100
9️⃣ जैन के लिए होली क्या पर्व है ?
9️⃣ उत्तर - मिथ्या पर्व
1️⃣0️⃣ होली में लकड़ी जलाने से कितने उपवास का प्रायश्चित आता है ?
1️⃣0️⃣ उत्तर 20 उपवास
1️⃣1️⃣ होली में गाली देने से कितने उपवास का प्रायश्चित आता है ?
1️⃣1️⃣ उत्तर - 15 उपवास
1️⃣2️⃣ होली में ढोल नगाड़ा बजाने से कितने उपवास का प्रायश्चित आता है ?
1️⃣2️⃣ उत्तर -70 उपवास
1️⃣3️⃣ होली में हार माला डालने से कितने बार जल कर मरना होगा ?
1️⃣3️⃣ उत्तर - 100 बार
1️⃣4️⃣ होली में 1 घड़ा पानी डालने से कितने उपवास का प्रायश्चित आता है ?
1️⃣5️⃣ उत्तर - जीव हिंसा
1️⃣6️⃣ होली में असभ्य गीत गाने से कितने उपवास का प्रायश्चित आता है ?
1️⃣6️⃣ उत्तर 150 उपवास
1️⃣7️⃣ होली का व्रत करने से कहा जन्म होगा ?
1️⃣7️⃣ उत्तर-100 बार मिलछा कुल में
1️⃣8️⃣ खेलनी ही है तो होली ------के साथ नही ---–---- सन्तो के साथ खेलिए
उतर 1️⃣8️⃣ रंगों ,वीतरागी
1️⃣9️⃣होली जलानी ही है तो ;-----ओर -------की होली जलाइए
उतर 1️⃣9️⃣ पाप और विकारों
2️⃣0️⃣भगवन्तों के रंग में रंगने के लिए अपना सारा ------लगाइए ❓
उतर2️⃣0️⃣ जीवन ।
2️⃣1️⃣होली नही होली अर्थात --------का ---मनाइये?
उतर 2️⃣1️⃣ पवित्रता ,पर्व ।
2️⃣2️⃣गन्दे रंगों को मुह पर मत लगाये बल्कि शील ------ओर -------से अपने जीवन को सजाइये?
उतर2️⃣2️⃣ संयम ,सदाचार ।
2️⃣3️⃣ जीवन मे वीतरागता का रंग चढ़े ये ही --------होली है ?
उतर2️⃣3️⃣सच्ची ।
2️⃣4️⃣ किसी को ------नही लगाइए बल्कि पाप के ----में फंसे जीव को उससे छुड़ाइये ?
उतर 2️⃣4️⃣कीचड़ ।
2️⃣5️⃣ ज्ञान की ------- ही ,सबके -------पर लगाइये
उतर 2️⃣5️⃣ ज्ञान ,मस्तक ।
2️⃣6️⃣ चौमासी पक्खी साल में कितनी बार आती है ?
उतर2️⃣6️⃣ तीन बार ।
2️⃣7️⃣क्या हम उस दिन को तप त्याग से मनाते है
उतर2️⃣7️⃣ हा ।
2️⃣8️⃣ होली के पावन शुभ अवसर पर सभी को क्या दी जाती है❓
उतर2️⃣6️⃣ तीन बार ।
2️⃣7️⃣क्या हम उस दिन को तप त्याग से मनाते है
उतर2️⃣7️⃣ हा ।
2️⃣8️⃣ होली के पावन शुभ अवसर पर सभी को क्या दी जाती है❓
उतर2️⃣8️⃣ शुभ कामनाएं ❗
2️⃣9️⃣ होली का त्योहार लौकिक य्या लोकोत्तर ❓
उत्तर 2️⃣9️⃣ लौकिक
जैन धर्म के ध्वज के 5 रंग क्यों कहे गए हैं ?
उत्तर - जैन धर्म के प्रतीक ध्वज के 5 रंग ( वर्ण ) पंच परमेष्ठी का प्रतीक है ।
White ⚪
Green 💚
Red.❤
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
1⃣तीर्थंकर के खून का कलर ❓
🅰️ white.
2⃣अशोक वृक्ष ❓
🅰️ green.
3⃣ तेजोलेशया ❓
🅰️ red.
4⃣ यथाख्यात चारित्र ❓
🅰️ white.
5⃣ पांच अनुत्तर विमान ❓
🅰️ white.
6⃣ किन्नर देव के शरीर❓
🅰️ Green.
7⃣ निषघ पर्वत ❓
🅰️ red.
8⃣ विहरमान तीर्थंकर ❓
🅰️ white.
9⃣पहले व 24वे तीर्थँकर के साघु के वस्त्र ❓
🅰️ white.
🔟 पिशाच, भूत और राक्षस के वस्त्र ❓
🅰️ Green.
1⃣1⃣ वासूपूज्य स्वामी का वरण❓
🅰️ red.
1⃣2⃣ राक्षस का वण़ ❓
🅰️ white.
1⃣3⃣ विघुत कुमार के वस्त्र ❓
🅰️ green.
1⃣4⃣ असुर कुमार के वस्त्र ❓
🅰️ red.
1⃣5⃣ नवग्रेवक विमान ❓
🅰️ white.
1⃣6⃣ नाग कुमार के वस्त्र ❓
🅰️ Green.
1⃣7⃣ अग्नि कुमार का वर्ण ❓
🅰️ red.
1⃣8⃣ बलदेव का वर्ण ❓
🅰️ white.
1⃣9⃣ देवलोक की स्याही ❓
🅰️ Green.
2⃣0⃣ नन्दावर्त ❓
🅰️ red.
2⃣1⃣ समोशरण के पहले गढ.❓
🅰️ white.
2⃣2⃣ अंक रत्न ❓
🅰️ White.
2⃣3⃣ माता जी की चुनरी ❓
🅰️ red.
2⃣4⃣ 14 पूर्व के ज्ञान ❓
🅰️ White.
2⃣5⃣ वैडुर्य रत्न ❓
🅰️ White.
2⃣6⃣ वनस्पति काय ❓
🅰️ Green.
2⃣7⃣ आठ रुचक प्रदेश ❓
🅰️ White.
2⃣8⃣शुक्ल ध्यान ❓
🅰️ White.
2⃣9⃣ रूकिम पर्वत ❓
🅰️ White.
3⃣0⃣ निलवंत पर्वत ❓
🅰️ Green.
3⃣1⃣ शुक्ल लेशया का रंग ❓
🅰️ White.
_*नवकार में भी समाहित है*_
*पांच खास रंग*
*णमो अरिहन्तानम के का श्वेत*
*णमो सिद्धाणं का लाल*
*णमो आयरियाणं का पीला*
*णमो उवज्झायाणं का हरा*
*णमो लोए सव्वसाहूणं का नीला |*
*जपलो नित पांच परमेष्ठी रंगों संग*
*जीत लोगे भव संग्राम की जंग*
.♈♈♈💲🎋♈♈♈
🔴1⃣ एक भूतपूर्व वडा प्रधान जो इस देश के लाल भी थे??
🟠🆗 लाल बहादुर शास्त्री।
🟡2⃣ एक मुठ्ठी ______ डालने से दस उपवास का प्रायश्चित आता है!
🟢🆗 गुलाल।
🔵3⃣ रंग में रंग!!
🟣🆗 मेंहदी।
⚫4⃣ वसंत ऋतु में सरसों की फसल से धरती _____ नजर आती है।
⚪🆗 पीली।
🟤5⃣ चिंतामणी पार्श्वनाथ प्रभु की कौनसे रंग की प्रतिमा वेरावळ(गुजरात) में बिराजमान है??
🔴🆗 गुलाबी।(pink)
🟠6⃣ _____ अक्षर भैंस बराबर है।
🟡🆗 काला।
🟢7⃣ व्रपा नंदन जी का चिन्ह!!
🟣🆗 नील कमल।
⚫8⃣ रंग खुदका काला है,पर सबका भविष्य उज्जवल बनाता है!!
⚪🆗 Blackboard.
🟤9⃣ श्वेत मस्तक पैर श्याम
तन मेरा रंगबिरंगी..
पहचान कौन??
🔴🆗 नवकार मंत्र के पांच पद के रंग!!!
🟡🔟 उसका _____ टीका किसी #सुदर्शन चक्र से
कम नहीं..
#माँ एक चुटकी _____ से सारी बलायें टाल
देती हैं...!!!
🟠🆗 काला/काजल।
🟢1⃣1⃣ मेरे नाम से तीर्थ भी है, लड्डू भी है और मुनि भी है??
🔵🆗 केसरिया!!
🟣1⃣2⃣ पांच अनुत्तर विमान का वर्ण कौनसा??
⚫🆗 श्वेत।
⚪1⃣3⃣ मैंने रत्नावली तप किया था??
🟤🆗 काली रानी।
🔴1⃣4⃣ लोकमान्य तिलक का एक प्रसिद्ध अखबार??
🟠🆗 केसरी।
🟡1⃣5⃣ एक चाय का ब्रांड??
🟢1⃣6⃣ Red label.
🔵1⃣7⃣ गौशालक ने जो लेश्या वीरजी पर छोड़ी, उसका वर्ण??
🟣🆗 लाल।
⚫1⃣8⃣ झूठ अगर सफेद होता है...तो क्या सच _____ होता है!!
⚪🆗 काला।
🟤1⃣9⃣ जिस ____ रंग को दुनिया अनदेखा करती है..
उस काले _________ ने बच्चों की दुनियां बदल दी है!!
🔴🆗 काले/Blackboard.
🟠2⃣0️⃣ चुनरी चढ़े तो देवी की,
चादर चढ़े तो मौला की,
क्या खूब धर्मों की कहानी है।
______ चुनरी मंदिर में
और
______ चादर दरगाह पर चढ़ानी है!!
🟡🆗 लाल/हरी।
🟢2⃣1⃣ एक रंग जिसे कोई हरा नहीं सकता??
🔵🆗 हरा।
🟣2⃣2⃣ एक लेश्या भी,एक रंग भी।
⚫🆗 नील।
⚪2⃣3⃣ हम सात सात है!!
🟤🆗 इन्द्रधनुष के रंग।
🔴2⃣4⃣ केसरी और हरे के बीच में, मैं sandwich हो गया!!
🟡🆗 सफेद।
🟠2⃣5⃣ "इस पेड़ को पूरा गिराकर,हम जामून खा लेते हैं!!" यह चिंतन करने वाले की लेश्या का वर्ण??
🔵🆗 काला।
🟢2⃣6⃣ संज्वलन लोभ किसके जैसा हैं??
🟣🆗 हल्दी का रंग जैसा।
https://www.facebook.com/groups/161379847558821/
17 - 03 - 2022 (8:30 से 9)
*गुरु जी -::- रेखा दिलीप जी राठौड़ ®️🕊️*
*Topic -::- बनो सब हमजोली - खेलें ज्ञान की होली ®️🕊️*
1️⃣ *कुमारपाल राजा जी द्वारा निर्मित श्री अजित नाथ जी का तीर्थ*❓®️
🅰️ *तारंगा जी*🕊️
2️⃣ *सर्प के निम्मित जाति स्मरण ज्ञान किसे हुआ*❓®️
🅰️ *हरिकेशी मुनि जी*🕊️
3️⃣ *श्रेणिक राजा जी की Black Queen कौन थी*❓®️
🅰️ *काली रानी जी*🕊️
4️⃣ *श्वेत है नाम और काले है काम*❓®️
🅰️ *धवल सेठ जी*🕊️
5️⃣ *देवकी जी ने अपने पुत्रों को कौनसे मोदक वोहराये*❓®️
🅰️ *सिंह केसरिया मोदक*🕊️
6️⃣ *एक वर्ण भी एक मुनि भी और बादल का पर्यायवाची शब्द भी*❓®️
🅰️ *मेघ मुनि जी*🕊️
7️⃣ *दिगंबर मान्यतानुसार श्री ऋषभदेव जी के वैराग्य का कारण*❓®️
🅰️ *नीलांजना जी की मृत्यु*🕊️
8️⃣ *एक मिठाई में छुपे २ वर्ण बताओ जो फल और फूल भी है*❓®️
🅰️ *गुलाब जामुन (गुलाबी जामुनी)*🕊️
9️⃣ *उदयपुर के पास स्थित श्री ऋषभदेव जी का एक तीर्थ*❓®️
🅰️ *केसरिया जी तीर्थ*🕊️
🔟 *अमृतसर में कौनसा मंदिर प्रसिद्ध है*❓®️
🅰️ *सुवर्ण मंदिर*🕊️
1️⃣1️⃣ *शादी रस्म इस वस्तु से शुरू करते हैं ... वस्तु और वर्ण दोनों बताओ*❓®️
🅰️ *हल्दी -- पीला*🕊️
1️⃣2️⃣ *शांति का प्रतीक*❓®️
🅰️ *श्वेत वर्ण*🕊️
1️⃣3️⃣ *गुस्से में __ होना*❓®️
🅰️ *लाल पीला*🕊️
1️⃣4️⃣ *सावन के अंधे को सब __ दिखता है*❓®️
🅰️ *हरा*🕊️
1️⃣5️⃣ *श्री पार्श्वनाथ जी का वर्ण कौनसा है*❓®️
🅰️ *नीला*🕊️
1️⃣6️⃣ *उत्तराखंड में स्थित प्रमुख हिंदू तीर्थ*❓®️
🅰️ *हरिद्वार*🕊️
1️⃣7️⃣ *श्रेणिक जी की एक रानी का नाम काली जी था तो एक और कौन थी*❓®️
🅰️ *सुकाली जी*🕊️
1️⃣8️⃣ *एक सेठानी जी जिनका नाम एक अनंतकाय से है.... नाम और वर्ण बताओ*❓®️
🅰️ *मूला सेठानी जी -- सफेद*🕊️
1️⃣9️⃣ *जो फल सबको पसंद है उसका वर्ण किस पद से मिलता है*❓®️
🅰️ *आम - पीला - आचार्य जी*🕊️
2️⃣0️⃣ *नवपद जी के वर्ण Emoji में बताओ*❓®️
🅰️ *-- ⚪ 🔴 🟡 🟢⚫ ⚪ ⚪ ⚪ ⚪ (ब्लाक & वाइट के साथ कलर)*🕊️
*सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं लेकिन कोई होली मत खेलना*🙏🏻😊®️🕊️
Pathshala taken by
Rekha Dilip Ji Rathod ®️🕊️
*ज्ञानार्जन परिवार*
*चलो वीर पाठशाला*
में जुड़ने के लिए संपर्क करें
रोहित जी डोसी -- 9983031963
*समय -::- रात 8:30 से 9*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें