देव गति पूरी3

नौ ही जातियों के देवों की आयु जघन्य  कितनेवर्ष की

जघन्य १०,०००


नौ ही इन्द्रों की कितनी परिषद हैं

3-3

 विद्युत्कुमार के दक्षिण-विभाग के इन्द्र कौन हैं

इन्द्र हरिकांत हैं

दसवें अन्तर में कौन रहते हैं

स्तनित कुमार*

दूसरे नागकुमार से लेकर दसवें स्तनितकुमार तक को

क्या कहते हैं

 नवनिकाय (नौ जाति) के देव कहते हैं। 

सुवर्णकुमार के दक्षिण-विभाग में इनके भवन हैं 

३८ लाख भवन हैं 

इन्द्र अग्निशिखेन्द्र किस  जाति के देव हैं

अग्निकुमार* जाति के

बाह्य परिषद् में कितनी देवियां हैं।

१२५

प्रत्येक इन्द्राणी का कितने हजार का परिवार है 

पांच-पांच हजार

मध्यपरिषद् में कितने देव हैं 

७०,०००




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16