चुटकले
चुटकले आरोगो सा एक अँधा किसी मारवाड़ी के घर खाने जाता है ,पर उसे मारवाड़ी तो आती ही नहीं थी , वहां पंहुचते ही सब ने बहुत आवभगत की और कहा - खाना परोस के कहा अरोगो मारवाड़ी में खाना खाइए को आरोगो सा कहते है . उस सूरदास (अँधा ) व्यक्तिको मारवाड़ी तो आती नहीं थी उस ने सोचा आरोगो सा कोई खाने की चीज का नाम है वह मन ही मन खुश हो रहा था ,आज तो खाने में मुझे कोई नई स्वादिष्ट चीज मिलेगी .जिसका नाम आरोगो सा है . उसने बड़ी आतुरता से सारे खाने को टटोला सभी चीज पहचान रहा था . पूरी ,सब्जी , कचोरी, राइता आदि,पर वह नहीं थी जिसे वह ढूंढ़ रहा था , तो उसने सोचा वह कोई मीठी चीज है लास्ट में आएगी . उसका खाना लगभग खत्म होने को था, पर आरोगो सा तो आई ही नहीं उसकी हिम्मत ने जबाब दे दिया ,उसने किसी से झिझकते हुए पूछा -, भई,क्या बात है मेरी प्लेट में तो आरोगो सा नहीं आई वह व्यक्ति भी मजाकिया था ,वह सारी बात समझ कर बोला- अरे आई नहीं में अभी लाता हूँ , और वो उसे एक पत्थर देकर बोला लो साहब आरोगो सा .सूरदास बहुत खुश हुआ ,और खाने की कोशिश करने लगा पर पत्...